मनोविज्ञान शायरी स्टेटस | Psychology Shayari Status Quotes in Hindi

Psychology Shayari Status Quotes Thoughts Image in Hindi – इस आर्टिकल में मनोविज्ञान पर शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

मनोविज्ञान समाज विभिन्न रूपों में अपना योगदान देता है. मेरी समझ में बाल मनोविज्ञान को एक वरदान बनाना होगा ताकि बालक और बालिकाओं के शारीरिक और मानसिक प्रतिमानो को समझा जाए. उनके सामजिक और नैतिक विकास को समझा जाएँ। इसके साथ ही साथ बालक- बालिकाओं की आवश्यकताओं, समस्याओं, रूचियों, समायोजनों और मानसिक विकास के प्रतिमानों को समझा जाएँ। इससे बालक और बालिकाओं को बहुत लाभ मिलेगा। माता-पिता को भी अपने बालकों को समझने में बड़ी सुविधा होगी। इसके बहुत सारे लाभ है.

मनोविज्ञान किसी के व्यवहार और क्रियाकलापों से उसके मन को समझने का ज्ञान देता है. आज के समय में मानसिक तनाव, उदासी, अवसाद से घिर जाना एक आम समस्या है. यह समस्या ज्यादातर शहरों में देखने को मिलती है. जबकि वहाँ का जीवन स्तर गावों की अपेक्षा काफी अच्छा है. ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी समस्या कम देखने को मिलती है जबकि उनका जीवन हमेशा आर्थिक संकट में ही रहता है.

मैं मनोविज्ञान का छात्र नहीं हूँ. आज सुबह एक मनोविज्ञान की किताब घर में नजर आई तो उसे पढ़ने बैठ गया. पढ़ने के बाद महसूस हुआ कि यह एक बहुत ही अच्छा विषय है. इंसान हर दिन अपने रोजमर्रा के कामों में मनोविज्ञान का प्रयोग करता है. बच्चों को पालने से लेकर उनमें अच्छे गुण और संस्कार देने में भी मनोविज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका है. फिलहाल एक दिन में मैं कितना समझ पाता। जो थोड़ा बहुत समझ पाया हूँ उसे मनोविज्ञान शायरी स्टेटस कोट्स के रूप में लिखा हूँ. आशा करता हूँ कि आपको पसंद आएगा।

Psychology Shayari in Hindi

Psychology Shayari in Hindi
Psychology Shayari in Hindi | मनोविज्ञान शायरी | साइकोलॉजी शायरी

सबका अलग-अलग मन, मनोविज्ञान,
सोच, समझ, विचार और नजरिया होता है,
किसी का जीवन समुंदर की तरह खारा
तो किसी का जीवन मीठा दरिया होता है.


तुम्हें हुस्न पर दस्तरस है बहोत,
मोहब्बत वोहब्बत बड़ा जानते हो
तो फिर ये बताओ कि तुम उसकी
आंखों के बारे में क्या जानते हो?
ये ज्योग्राफियाँ, फ़लसफ़ा, साइकोलोजी,
साइंस, रियाज़ी वगैरह
ये सब जानना भी अहम है
मगर उसके घर का पता जानते हो?
Tehzeeb Hafi


Psychology Shayari
Psychology Shayari | मनोविज्ञान शायरी | साइकोलॉजी शायरी

परस्नातक हो तुम मनोविज्ञान से,
तुमने पढ़ाई की होगी दिलों जान से,
फिर तुम क्यों नहीं समझ पाई
मेरे दिल की बात को अपने ज्ञान से.


Psychology Status in Hindi

Psychology Status in Hindi
Psychology Status in Hindi | मनोविज्ञान स्टेटस | साइकोलॉजी स्टेटस

जिंदगी जब तुमसे नाराज होगी
तभी नए सफर की आगाज होगी।


मनोविज्ञान पढ़ने वाला अपने मन की समझता होगा,
क्या उसे भी जीवन में किसी प्रकार का तनाव होता है?


कुछ पत्नियाँ इस कदर मनोवैज्ञानिक होती है,
कि बिना कहे पति की हर हरकत को समझ लेती है.


Psychology Quotes in Hindi

Psychology Quotes in Hindi
Psychology Quotes in Hindi | मनोविज्ञान पर अनमोल विचार | साइकोलॉजी कोट्स इन हिंदी

नवजात शिशु बोलता नहीं है,
फिर माँ उसके मन की बात जान लेती है,
ना जाने कौन से मनोविज्ञान को
माँ समझ लेती है पढ़ लेती है.


विचार हो, कार्य हो, व्यक्ति हो या वस्तु
इन्हें जितना छिपाओगे, परदे में रखोगे,
उतने ही ज्यादा लोग खोजेंगे, झांकेंगे
यही मनुष्य का स्वभाव है. जानने की
जिज्ञासा कभी समाप्त नहीं होती है.


मनोविज्ञान इंसान के अंदर चहुँमुखी प्रतिभा
का विकास करता है. यह अलग बात है कि
मनोविज्ञान के छात्र अपने ही मन की बात
नहीं समझ पाते है.


मनोविज्ञान शायरी

मनोविज्ञान शायरी
मनोविज्ञान शायरी | Psychology Shayari

बच्चों के मन में उठते है कई सवाल,
जब घर में माँ-बाप करते है बवाल,
कुछ घंटों में झगड़ा हो जाता है समाप्त
कोई कुछ भी समझा ले मगर बच्चो के
सवाल का मिलता नहीं है कोई जवाब।


मनोविज्ञान स्टेटस

मनोविज्ञान स्टेटस
मनोविज्ञान स्टेटस | Psychology Status

व्यवहार और अनुभव का जो ज्ञान होता है,
वही तो हकीकत में मनोविज्ञान होता है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles