Meet ( Meeting ) Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में मुलाकात शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.
मुलाकात जीवन में सच्ची ख़ुशी देता है. जब सालों बाद किसी दोस्त या रिश्तेदार से मिलते है तो कितनी ख़ुशी मिलती है. दिल गार्डन-गार्डन हो जाता है. जब पहली बार आप प्रेम में पड़ते है और पहली मुलाक़ात होती है तब ख़ुशी के साथ घबराहट भी होती है. किसी अच्छे और ज्ञानी व्यक्ति से मिलते है तो बहुत कुछ सीखने को मिलता है. कुल मिलाकर देखा जाएँ तो मुलाक़ात या मिलने में दोनों व्यक्ति को लाभ होता है.
प्रेमिका या प्रेमी की मुलाक़ात में जितनी तड़प होती है, उतनी ही ख़ुशी होती है. जब कोई इंसान लोगो से मिलना-जुलना छोड़ देता है तो उसके मन में धीरे-धीरे निराशा घर करने लगती है. मझे जीवन में जब निराशा महसूस होती है तब दोस्तों से जाकर मिलता हूँ. मिलने पर ख़ुशी के साथ-साथ उत्साहित भी हो जाता हूँ. दोस्तों से मुलाकात करना कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
हिन्दू धर्म में आप ईश्वर से भी मुलाक़ात कर सकते है. हर मंदिर में ईश्वर की प्रतिमा है जिसके सामने खड़े होकर पूजा-अर्चना कर सकते है. कई बार ऐसा होता है कि अपने हृदय की निराशाजनक बाते किसी को बताने का दिल नहीं करता है. ऐसे में आप मंदिर जाकर ईश्वर से मुलाक़ात करिये और अपनी सारी निराशा और शंका को कह दीजिये। दिल हल्का हो जाएगा और आध्यात्मिक विचार आपको ऊर्जावान-उत्साहित बनाएगा।
इस आर्टिकल में मुलाक़ात शायरी, मुलाक़ात स्टेटस, मुलाक़ात पर सुविचार, Meeting Shayari in Hindi, Meeting Status in Hindi, Meeting Quotes in Hindi, मिलना शायरी, मिलना स्टेटस, मिलना कोट्स, Meet Shayari in Hindi, Meet Status in Hindi, Meet Quotes in Hindi, First Meet Shayari in Hindi, First Time Meeting Shayari, Mulaqat Shayari in Hindi, Shayari for Friends Meeting after Long Time in Hindi आदि दिए हुए है.
Meet Shayari in Hindi

मुस्कुराता हूँ मगर चेहरा
गुलाब की तरह खिलता ही नहीं है,
उनसे एक मुलाक़ात चाहता हूँ
मगर वो मिलता ही नहीं है.
खुशिया किसी की मोहताज नहीं होती,
दोस्ती यूँ ही इत्तेफाक नहीं होती,
कुछ तो मायने होंगे इस पल के
वर्ना यूँ ही आपसे मुलाकत नहीं होती।
Meet Status in Hindi

भीड़, दुःख, लालच, क्रोध से भरी ये जहाँ है,
मुलाक़ात के लिए किसी के पास वक़्त कहाँ है.
किसी को चाहो और उससे दूर हो जाओ,
तो मिलने की तमन्ना रह-रह कर दिल में आती है.
आज भी अधूरे है दिल के जज्बात,
ना जाने कब होती आपसे मुलाक़ात।
Meet Quotes in Hindi
जब भी मौका मिले अपने से
बुद्धिमान लोगो से मिलने का
तो उनसे जरूर मिले क्योंकि
उनकी बातें लाभदायक ही होगी।
जब दिल की बात करनी थी,
तब दिल की बात नहीं की,
जब मुलाकात करनी थी,
तब मुलाक़ात नहीं की,
जब मिले तब दिल की बात हुई,
पर एहसास और जज्बात मर चुके थे.
मुलाकात शायरी

जब परेशान होता हूँ,
दोस्तों से बात कर लेता हूँ,
जब उदास होता हूँ,
दोस्तों से मुलाक़ात कर लेता हूँ.
दो बातें ही कर लो
अगर चार बातें ना हो सके,
याद ही कर लिया करो
अगर मुलाक़ात ना हो सके.
मुलाक़ात स्टेटस
चाहता हूँ जब उनसे मुलाक़ात हो,
वो जा ना सके इतनी बरसात हो.
मिलने को मुलाक़ात कैसे समझूँ,
अगर दिल से दिल ही ना मिले।
First Meet Shayari in Hindi
थोड़ा डर होता है थोड़ी घबराहट होती है,
जब पहले प्यार की बात होती है,
दिल की ख़ुशी चेहरे पर नजर आती है,
जब पहली बार मुलाक़ात होती है.
पहली मुलाक़ात थी,
हम दोनों ही थे बेबस,
वो जुल्फें संभालती रही
और खुद को संभाले हम.
First Time Meeting Shayari
अपनी हर ख़ुशी तुझ पर वार दूँ,
जिंदगी तेरी चाहत में संवार लूँ,
पहली मुलाक़ात कुछ इस तरह हो
कि उससे सारी जिंदगी गुजार लूँ.
प्यार में पहली मुलाक़ात बड़ी ख़ास होती है,
उस पल खुशियों की पूरी दुनिया पास होती है.
Mulaqat Shayari in Hindi
अधूरी मुलाक़ात की मुकम्मल कहानी है,
लबों पर हसीं है और आँखों में पानी है,
ना उन्होंने कुछ कहा ना हम ने लब खोले
दो जवां दिलों की इतनी सी नादानी है.
आमिल कुरैशी
नजर ने नजर से मुलाक़ात कर ली,
रहे दोनों खामोश पर बात कर ली,
मोहब्बत की फ़िजा को जब पाया
इन आँखों ने रो-रो के बरसात कर ली.
Meeting Shayari in Hindi
खामोशियाँ बोल देती है
जिनकी बातें नहीं होती,
इश्क़ उनका भी कायम रहता है
जिनकी मुलाकातें नहीं होती।
तेरी पहली मुलाक़ात जिंदगी में बहार लाई है,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई है,
लोग कहते है प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई है.
Meeting Status in Hindi
मुलाकातें जरूरी है अगर रिश्तें बचाना है,
लगाकर भूल जाने से पौधे भी सूख जाते है.
दिल के रिश्ते किस्मत से मिलते है,
वरना मुलाक़ात तो हजारों से होती है.
इसे भी पढ़े –
- Sunday Shayari Status in Hindi | इतवार शायरी | Itwar Shayari
- सावन शायरी स्टेटस | Sawan Shayari Status Quotes in Hindi
- फिर मिलेंगे शायरी | Phir Milenge Shayari Status Quotes in Hindi
- नींद शायरी | Neend Shayari | Sleep Shayari
- चाय पर शायरी स्टेटस | Tea Shayari Status in Hindi
- गुड मॉर्निंग चाय शायरी स्टेटस | Good Morning Tea Shayari Status Quotes in Hindi