Neend Sleep Shayari Status Quotes in Hindi – बहुत सारे वजह होते हैं जब व्यक्ति को रात में नींद नही आती हैं, मगर प्यार में जब नींद रातों को नहीं आती हैं तो रातें और भी सुहानी हो जाती हैं. इस पोस्ट में नींद पर बेहतरीन शायरी दी गयी हैं, इसे पढ़े और दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सऐप पर जरूर शेयर करें.
बेहतरीन नींद शायरी | Best Neend Shayari
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई.
राही मासूम रजा
Neend Shayari
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यूँ नहीं,
इतनी ही फ़िक्र है तो फिर हमारे होते क्यूँ नही.
Sleep Shayari
ख्वाहिश चाहत से बढ़ गई तू इबादत हो गई हैं,
मेरी नींदों को भी तेरे सपनों की आदत हो गई हैं.
Neend Shayari
सो जाने दे मुझे नींद की गहराईयों में,
जीने नहीं देती उसकी यादें तन्हाईयों में.
Sleep Shayari
Neend Shayari in Hindi
जागते रहने से ज्यादा मुझे नींद प्यारी हैं,
क्योकि हकीकत में न सही पर सपनों में तो वो हमारी हैं.
Neend Shayari
वो आँखों में अरमान जगा दिया करते हैं,
फिर चुपके से नींद चुरा लिया करते हैं.
Sleep Shayari
तन्हाईयों में मुस्कुराना इश्क हैं,
एक बात को सबसे छुपाना इश्क हैं,
यूं तो नींद नहीं आती हमें रात भर
मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना इश्क हैं.
Neend Status in Hindi
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
गुम है मेरी आँखों से नींद आज भी,
याद करके रात कट जाती हैं आज भी.
Sleep Shayari
नींद आये या ना आये,
चिराग बुझा दिया करो,
यूँ रात भर किसी का जलना
हमसे देखा नहीं जाता.
Neend Shayari
Neend Quotes in Hindi
एक नींद है जो रात भर नहीं आती हैं,
एक नसीब हैं जो ना जाने कबसे सो रहा हैं.
बस यही दो मसले जिन्दगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए.
Sleep Shayari
काश कोई एक रात ऐसी भी आ जाये,
नींद आ जाये पर तेरी याद न आये.
नींद शायरी
नींद से क्या शिकवा जो रात आती नहीं रातभर,
कसूर तो उस चेहरे का है, जो सोने नही देता.
जब ख्वाब उनकी मेरे आँखों में आते है,
उस वक्त बेहिसाब आँसू मेरे आँखों में आते है.
ख्व़ाब आँखों से गये,
नींद रातों से गई,
वो गई तो ऐसा लगा
जिन्दगी हाथो से गई.
Sleep Shayari in Hindi
नींद आती नहीं,
याद जाती नही,
ख्व़ाब मुक्कमल होते नही
क्योंकि तुम आती नही.
मैं दिन हूँ, मेरी सहम तुम हो,
मैं नींद हूँ, मेरा ख्वाब तुम हो,
मैं लब हो मेरी बात तुम हो,
मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो.
सुबह की नींद लगती है प्यारी,
सुबह उठते है वो जिनके कन्धो पर होती है ज़िम्मेदारी.
आई होगी किसी को हिज्र में मौत
मुझ को तो नींद भी नहीं आती
अकबर इलाहाबादी
Neend Shayari 2 Lines Hindi
मैंने इश्क़ किया है या कोई कसूर कर दिया है,
इन आँखों ने खुद से नींद को दूर कर दिया है.
जो सोता है वही खोता है,
मगर इश्क में इसका उलटा होता है.
नींद से हम उठना नहीं चाहते है,
क्योंकि अक्सर वो ख़्वाबों में आते है.
बिन तुम्हारे कभी नहीं आई
क्या मिरी नींद भी तुम्हारी है
जौन एलिया
Neend Shayari Romantic
करवट में कत्ल नींद का इक बार कर के देख,
तू भी तो कभी मेरा इंतज़ार कर के देख.
वो हमें देखकर दूर भागते है,
और हम उनकी याद में रात भर जागते है.
दिन में काम नहीं सोने देता है,
रात में महबूब का नाम नही सोने देता है.
वो देखकर मुस्कुराते है और मेरे ख़्वाबों में भी आते है,
मगर उनके दिल में क्या है? यही नहीं बताते है.
Motivational Neend Shayari
जरूरतों को दरकिनार कर ख्वाहिशों के पीछे भागते है,
दिन का सुकून तो गंवाया था अब रातों में भी जागते है.
जो चैन से सोते है, उन्ही का चैन खोता है,
दिन भर मेहनत करने वाला ही चैन से सोता है.
थक कर सोने में ही सुकून है,
दौलत, शोहरत, इश्क़ में नहीं.
ऐसा लगा कि जिन्दगी से मुलाक़ात हो गई,
पर हकीकत में बचपन की नींद अब ख्व़ाब हो गई.
Neend Sad Shayari
मौत का एक दिन मुअय्यन है
नींद क्यूँ रात भर नहीं आती
मिर्ज़ा ग़ालिब
ना नींद है आँखों में, ना ही कोई हसरत
कितना सादा सा रह गया हूँ मैं तेरे बगैर.
नींद आएगी जिस दिन तो इस तरह सोयेंगे,
मुझे जगाने के लिए लोग रोयेंगे.
नींद में भी गिरते है मेरी आँखों से आँसू,
जब तुम ख़्वाबों में मेरा हाथ छोड़ देते हो.
नींद स्टेटस
तुम्हें तो आती होगी नींद सुकून से,
तुमने तो अलविदा भी मुस्कुरा के कहा था.
मेरे ख़्वाबों का उसे कौन पता देता है,
नींद में आ के वो अक्सर ही जगा देता है.
काश!!! किस्मत भी नींद की तरह होती,
कि हर सुबह खुल जाती.
मेरी हिचकी गवाह है,
नींद उसकी भी तबाह है.
जागना कबूल है तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में अब कहाँ.
Chain Ki Neend Shayari
आपकी नींद ख़्वाबों से भर जाएँ,
आपकी जिन्दगी खुशियों से संवर जाएँ,
चाँद की चांदनी चेहरे पर बिखर जाएँ,
और हुस्न आपका एकदम निखर जाएँ.
दोस्ती बुरी हो तो उसे होने मत दो,
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा
तो उसे चैन की नींद सोने मत दो.
यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती,
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती.
Neend Shayari Urdu
जिन आँखों में ख्वाब होते है,
उन्हें रातों में नींद नही आती है.
रात भी नींद भी कहानी भी,
हाय क्या चीज है जवानी भी.
फिराक गोरखपुरी
भरी रहे अभी आँखों में उसके नाम की नींद,
वो ख्व़ाब है तो यूँ ही देखने से गुजरेगा.
नींद आँखों को न आयें तो मैं क्या करूँ,
ख्याल तेरा दिल से न जायें तो मैं क्या करूँ.
Neend Sad Shayari in Hindi
इतना दर्द तो मरने से भी नही होगा,
जितना दर्द तेरे बिछड़ने से होगा.
वो बेवफ़ा चार दिन की मोहब्बत दे गया,
और मेरी उम्र भर की रातों की नींद ले गया.
इसे भी पढ़े –
- Happiness Quotes in Hindi | प्रसन्नता पर अनमोल विचार
- बेरुखी शायरी | Berukhi Shayari in Hindi
- Awaz Shayari in Hindi | आवाज शायरी
- World Sleep Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व नींद दिवस शायरी स्टेटस
- Hairan Shayari | हैरान शायरी
- Traffic Shayari | ट्रैफिक शायरी
- गुड मोर्निंग सुविचार | Good Morning Suvichar in Hindi
- मुंबई डब्बावाला की पूरी जानकारी | Mumbai Dabbawala
- Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi | सरदार वल्लभभाई पटेल के सुविचार