फिर मिलेंगे शायरी | Phir Milenge Shayari Status Quotes in Hindi

Phir Milenge Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में फिर मिलेंगे शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

प्यार का कोई भी रिश्ता हो फिर मिलने की उम्मीद बड़ी ख़ुशी देती है. यह बात हमेशा याद रखना जिन लोगो से मिलकर ख़ुशी मिलती है और दिल फिर से मिलने को करता है वही लोग जिंदगी में ख़ास होते है.

Phir Milenge Shayari

Phir Milenge Shayari
Phir Milenge Shayari | फिर मिलेंगे शायरी

इस बार जो कि गलती,अगली बार नहीं करेंगे,
ये प्यार के फूल एक बार फिर खिलेंगे..
दिल पे रखकर पत्थर, जा रुख़्सत किया तुझे,
मगर ये वादा कर,कि अगले जन्म में हम फिर मिलेंगे..!
अनीश रज़ा


बेताब दिल है धड़कनों की कसम
ना रह सकेंगे अब तुम्हारे बिन हम,
वादा करो तुम जाने से पहले
जल्द ही हम फिर मिलेंगे सनम.


Phir Milenge Shayari in Hindi
Phir Milenge Shayari in Hindi | फिर मिलेंगे शायरी इन हिंदी

फिर कभी मिलेंगे तो
दिल का हाल बताएंगे,
अभी तो दिल बेहाल है
फिर कभी समझायेंगे।


Phir Milenge Status

Phir Milenge Status
Phir Milenge Status | फिर मिलेंगे स्टेटस

हो सके तो फिर मिलेंगे, शायद अनजान बनकर
कोई नई जिंदगी जी कर, कोई नई पहचान बनकर।


बिछड़कर फिर मिलेंगे यकीन कितना था,
बेशक ये ख्वाब था लेकिन हसींन कितना था.


मिलेंगे हम कभी ना कभी,
कुछ दूर सही, कुछ देर सही.


Phir Milenge Quotes

Phir Milenge Quotes
Phir Milenge Quotes | फिर मिलेंगे कोट्स

लोगो को अक्सर कहते सुना है,
“जिन्दा रहे तो फिर मिलेंगे”
मगर आप से मिलकर इस दिल ने
महसूस किया कि “मिलते रहे
तो जिन्दा रहेंगे”।


सोचा था जब फिर से मिलेंगे,
तो यह कहेंगे, वह कहेंगे,
जब उनसे मिला तो सिर्फ
उन्हें देखते ही रहा गया.


मेरी इस बात को हमेशा
याद रखना, किस्मत ने चाहा
तो जिंदगी के किसी मोड़ पे
फिर मिलेंगे तुमसे दोबारा।


फिर मिलेंगे शायरी

फिर मिलेंगे शायरी
फिर मिलेंगे शायरी | Fir Milenge Shayari

कुछ वक़्त के बाद,
वो वक़्त भी आएगा,
जब मिलेंगे हम दोनों
और दिल खुश हो जाएगा।


फिर मिलेंगे किसी मोड़ पर,
तुझसे मिलने के लिए जमाना छोड़ दूँगा,
वक़्त मेरे हिसाब से चला तो ठीक है,
वरना हर घड़ी की सुई तोड़ दूँगा।


जब तुम कहोगे,
तब हम फिर मिलेंगे,
पर घड़ी तुम मत पहनना
ना वक़्त हम देखेंगे।


फिर मिलेंगे स्टेटस

फिर मिलने की कसम खाई है तो मिलेंगे,
भले ही तेरे खातिर इक जन्म और लेना पड़े.


देखते है फिर मिलने का वादा क्या रंग लाएगा,
हम तो इन्तजार में है, उन्हें कब फुर्सत मिल पाएगा।


रास्तों ने चाहा तो फिर मिलेंगे,
मंजिलों का तो कोई इरादा दिखता नहीं।


आशा करता हूँ यह लेख Phir Milenge Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles