Happy Sunday Shayari Status Quotes Wishes Image in Hindi ( Itwar Shayari ) – इस आर्टिकल में बेहतरीन इतवार शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करें.
पढ़ने वाला बच्चा हो या नौजवान, नौकरी करने वाला आदमी हो या बिज़नसमैन, स्त्री हो या पुरूष सभी लोग इतवार (रविवार) का बेसब्री से इन्तजार करते है. रविवार एक ऐसा दिन होता है जिसमें लोग अपनी इच्छा अनुसार उठते है और विभिन्न प्रकार की सफाई और घूमने का प्रोग्राम बनाते है.
जो लोग नौकरी पर जाते है उनका रविवार तो इस डर में कट जाता है कि कल फिर ऑफिस जाना होगा. कल के डर की वजह से आज का आनन्द नही ले पाते है. कुछ लोग इतवार को पूरा दिन सोकर अपनी थकान मिटाते है. Sunday को अलग-अलग तरीके से लोग Enjoy करते है.
इस पोस्ट में Sunday Shayari in Hindi, Sunday Masti SMS, इतवार शायरी, रविवार शायरी, सन्डे शायरी, Good Morning Sunday Shayari in English, Sunday FB Status Hindi, Good Morning Happy Sunday Hindi Shayari, Sunday Funday Shayari, Sunday Masti Status in Hindi, Good Morning Sunday Hindi, Sunday Ke liye Status, Shayari on Holidays in Hindi, Sunday Status in Hindi आदि इस पोस्ट में दिए हुए हैं.
बेस्ट सन्डे शायरी | Sunday Shayari in Hindi
छुट्टी तो आती है, पर कोई आराम नहीं आता,
क्यों औरत के हिस्से में उसका इतवार नहीं आता.
बाकी छः दिन दुनिया है,
तुम मेरा इतवार,
इन्तजार इतना किया है,
कि मुक्कमल हो सके तेरा दीदार.
तुम्हारा होना इतवार के दिन जैसा है,
कुछ सूझता नहीं बस अच्छा लगता हैं.
Shayari on Sunday in Hindi
मेरे दिल के समंदर में अजीब सैलाब था,
जिस दिन इश्क़ का इजहार करने गए वो दिन इतवार था.
जिसको दिन-रात देखते थे हम,
उसने एक बार भी नहीं देखा,
इश्क़ इतने जतन से करते रहे
हमने इतवार भी नहीं देखा.
Sunday Shayari
वो तुम्हें देखकर कमी निकालते है तो निकालते रहे
मेरी हर नजर को तुमपे प्यार आता है
दुनिया देखती है अगर तुम्हारे दाग तो देखती रहे
मुझे बस एक खूबसूरत चाँद नजर आता हैं.
सन्डे शायरी इन हिंदी
आपको चेहरे से भी बीमार होना चाहिए,
इश्क़ है तो इश्क़ का इजहार होना चाहिए,
अपनी यादों से कहो एक दिन की छुट्टी दें मुझे,
इश्क़ के हिस्से में भी इतवार होना चाहिए.
Munawwar Rana
इतवार तो तुझसे प्यार करने का बहाना है,
तेरे साथ उम्र गुजारने का इरादा हैं.
तुम साथ हो तो हर दिन इतवार है,
वरना हर दिन बेकार है.
Funny Sunday Shayari in Hindi
फ़ोन मेरी मोहब्बत है
नींद से मुझे बेहद प्यार है,
यही मेरे जीवन का आधार है
हफ्ते के सारे दिन मेरा इतवार है.
Sunday Status in Hindi
इतवार ना आएं इश्क़ के दफ़्तर में कभी,
हर दिन मुहब्बत से गुलज़ार होना चाहिए।
तुम इतवार सी सुकून हो,
मिलती हो मुश्किल से बहुत.
अब तो इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी मिलावट,
छुट्टी तो दिखती है पर सुकून नजर नहीं आता.
वो आई मिली और हम प्यार समझ बैठे,
वो एक दिन नहीं आई और हम इतवार समझ बैठे.
Itwar Shayari
संडे स्टेटस
दिल-ए-बर्बाद को आबाद किया है मैंने,
आज मुद्दत में तुम्हें याद किया है मैंने.
जॉन एलिया
शक जीत जाता है उनका, हर बार मेरे प्यार से,
वो रूठी बैठी है हमसे, पिछले इतवार से.
वो मेरे स्कूल के आखिरी इतवार सी थी,
आई भी एक रोज, फिर कभी ना आने को.
Sunday Shayari in Hindi
Sunday Funday Shayari
तेरी याद हर दिन आती है
और बड़ा सताती है,
इतवार छुट्टी का दिन होता है
कमबख्त ये भी भूल जाती है.
अबकी बार ऐसी सरकार बनाएं,
जो हफ्ते में दो इतवार लाएं.
कागज की कश्तियों को भी अब पतवार चाहिए,
अब आशिक को मोहब्बत में भी इतवार चाहिए.
Sunday Masti Status in Hindi
गरीब के हिस्से में कोई इतवार नही आता है,
इस दिन तो काम और अधिक बढ़ जाता है.
तेरी मुलाक़ात लगे इतवार सा,
तू ना मिले तो हर दिन लगे बेकार सा.
मेरी सोमवार सी जिन्दगी में तुम इतवार हो जाना,
मैं ताजा खबर और तुम सुबह का अखबार हो जाना.
Good Morning Sunday Shayari in English
Teri Mulakat Lage Itwar Sa,
Tu Na Mile To Har Dil Lage Bekar Sa.
Abki Baar Aisi Sarkar Banayen,
Jo Hafte Me Do Itwar laayen.
Meri Somwar Si Zindagi Me Tum Itwar Ho Jana,
Mai Taza Khabar Aur Tum Subah Ka Akhbar Ho Jana.
इतवार शायरी
सुकून के पलों में भी करार कहाँ आता है,
अब वो पहले जैसा इतवार कहाँ आता है.
‘इतवार‘ में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट,
छुट्टी तो दिखती है पर ‘सुकून‘ नजर नही आता.
इस टूटे दिल के लिए करार से कम नही,
उनका इक पल दीदार किसी इतवार से कम नही.
रविवार शायरी
मैंने इतवार को यूँ खूबसूरत बनाया है,
चाय पर उनकी यादों को बुलाया है.
चलो इक इतवार ऐसा भी मनाया जाएँ,
सारे गमों को इस दिन भुलाया जाएँ,
खुशियों को अपने घर दावत पर बुलाया जाएँ
और मायूस सी जिन्दगी को फिर से हंसाया जाएँ.
संडे पर शायरी
समय न हो,
तो सुर्ख़ियों के लिए अखबार देखते है,
जिनके पास काम हो
वो कहाँ इतवार देखते है.
यूँ तो शिकायतें और नाराजगी
तुझसे ऐ जिन्दगी बेशुमार है,
कहना तो बहुत कुछ है
खैर छोड़, आज इतवार है.
Sunday Quotes in Hindi
जिन्दगी तेजी से भाग-दौड़ रही है
दिन, दोपहर और शाम में
थोड़ा-सा सुकून ढूढ़ रहा हूँ
इक इतवार के आराम में.
कितनी सुहानी होती है सुबह इतवार की,
जैसे ठंडी सी फुहार हो पहले-पहले प्यार की.
रविवार पर दो लाइन शायरी
चूम लूँ लबों को आँखों को करूँ प्यार,
बस ऐसे ही कटे मेरा हर इतवार.
तेरी आँखों का ही जादू है,
जो हफ्ते के सारे दिन इतवार से लगते है.
जिम्मेदारियों को बोझ इतना भी मत बढाओ,
कि इतवार को ऑफिस से छुट्टी न पाओ.
रविवार स्टेटस
पूरे हफ्ते का थकान मिटाता हूँ,
जब सुकून से परिवार संग इतवार मनाता है.
तेरे-मेरे मिलने से ये जमाना जल जाता है,
पता भी नही चलता ये इतवार कब निकल जाता है.
इतवार शायरी 2 लाइन
तुमसे इश्क करने के बाद हमने ये जाना,
इतवार सी तुम थी और सोमवार सा ज़माना.
बात जब कभी पुराने दोस्तों से हुई,
लगा जैसे सुकून का इतवार हो कोई.
जिन लोगो को रविवार को छुट्टी मिलती है. वे खुद को खुशनसीब समझे क्योंकि इस दुनिया में बहुत से ऐसे लोग भी है जिन्हे रविवार को भी छुट्टी नहीं मिलती है. बहुत से ऐसे लोग भी है जिन्हे रविवार की छुट्टी तो मिलती है लेकिन उनकी जिम्मेदारियाँ उनसे Sunday को भी काम करवाती है.
आशा करता हूँ आपको यह लेख Happy Sunday Shayari Status Quotes Wishes Image in Hindi ( Itwar Shayari ) जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –