Gram Pradhan Chunav Sarpanch Jokes in Hindi | ग्राम प्रधान चुनाव जोक्स

Gram Pradhan Chunav Sarpanch Jokes Images in Hindi – इस आर्टिकल में ग्राम प्रधान चुनाव सरपंच जोक्स चुटकुले हंसी-मजाक दिए हुए है. इन्हें पढ़े और चुनावी मौसम का आनंद लें.

भारतीय चुनाव किसी महोत्सव से कम नही होता है. चुनाव आते ही नेता अपने महलों को छोड़कर गरीबों का हालचाल लेते हुए उनके घर नजर आते है. कहीं चौराहे पर खर्च करते नजर आते है. ग्राम प्रधान चुनाव में प्रत्याशी जीतने के लिए कई लाख रूपये खर्च करने को तैयार हो जाते है. क्योंकि लोगो को पता होता है कि सरपंच बनने के बाद उनकी लाइफ सेट हो जायेगी. वे पांच साल में इतना कमा लेंगे कि अगले कई वर्षो तक उन्हें कुछ करने की जरूरत नही पड़ेगी.

अगर आप गाँव में रहते है, तो आप ग्राम प्रधान चुनाव के दौरान कई ऐसी घटनाओं को देखेंगे और सुनेंगे. जिसे देखने सुनने के बाद आप अपनी हंसी रोक नही पायेंगे. कई बार प्रधान प्रत्याशी की चिकनी-चुपड़ी बातों को सुनकर खूब हंसी आती है. अपने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन करते है.

आइये इस पोस्ट में Gram Pradhan Chunav Jokes in Hindi और Sarpanch Jokes in Hindi दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

Sarpanch Jokes in Hindi

Sarpanch Jokes in Hindi
Sarpanch Jokes in Hindi | Sarpanch Jokes Image

सरपंच की सैलरी लगभग 4000 रूपया
महीना होता है, फिर 1 साल बाद ही वो
चार पहिया गाड़ी कैसे खरीद लेते है?
.
.
.
यही जानने के लिए इस बार
मुझे भारी मतो से सरपंच बनायें.


Gram Pradhan Chunav Jokes in Hindi

Gram Pradhan Chunav Jokes in Hindi
Gram Pradhan Chunav Jokes in Hindi | Gram Pradhan Chunav Jokes Image

सावधान !!!
जनता को जागरूक करने में सहयोग दें.
ग्राम प्रधान का चुनाव नजदीक है.
इनका ड्रामा शुरू हो गया…
झांसा नंबर 1- आधार कार्ड और फोटो लाओ तुम्हारा आवास बनवा दूँ.
झांसा नंबर 2 – आधार कार्ड और फोटो लाओ तुम्हारी पेंशन बनवा दूँ.
झांसा नंबर 3 – अब यह पहले से ज्यादा आपका हाल चाल पूछेंगे. चाय पिलायेंगे
और अंत में कहेंगे… कोई दिक्कत हो तो बतायें.

आवश्यक सूचना जनहित में जारी.


Sarpanch Jokes

सरपंच चुनाव दो चरणों में सम्पन्न होता है.
प्रथम चरण में – सरपंच जनता की चरणों में होते है.
द्वितीय चरण में – जनता सरपंच की चरणों में होती है.


सरपंच जोक्स

Sarpanch Jokes
Sarpanch Jokes | Sarpanch Jokes Image

ग्राम प्रधान चुनाव से पहले जो खिलाये लिट्टी और चोखा,
सरपंच बनने के बाद वही देता है सबसे ज्यादा धोखा.


ग्राम प्रधान चुनाव जोक्स

कुछ लोग प्रधानी चुनाव का पर्चा
दुसरे के बहकावे में आकर भर देते है…
और पूरे चुनाव उन्हें पछतावा होता है
कि चुनाव मैं जीत नही पाऊंगा और
इतना पैसा खर्च हो गया.


प्रधान को वोट देने से पहले
प्रधान के पीछे खड़ी टीम को भी
देखे ले कि वो गाँव का विकास
करेंगे या दादागिरी.
सच्चा चुने अच्छा चुने.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles