Gram Pradhan Mukhiya Pradhani Panchayat Chunav Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में ग्राम प्रधान शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
राजनीति में भ्रष्टाचार इस कदर घुस चूका है कि नेता अपनी तिजोरियाँ भरते है और गरीब दो-चार हड्डी के टुकड़े पाकर खुश हो जाते है. पहले ग्राम प्रधान का चुनाव गाँव को कोई शिक्षित और ईमानदार व्यक्ति जीत लेता था लेकिन अब चुनाव जीतने के लिए कम से कम आप के पास 15 लाख रूपये होने चाहिए. जिससे आप अपने वोटर की इच्छाओ की पूर्ति कर सके.
Gram Pradhan Chunav Shayari in Hindi
गाँव के प्रधानी का चुनाव
हो गया है रूपये का खेल,
हरी नोट के लिए दोस्त भी
दुश्मन से कर रहा है मेल।
जीतना एक जिम्मेदारी है,
जनता के हम आभारी है,
तन-मन-धन से तैयारी है,
इस बार प्रधानी हमारी है।
जब नौकरी ना लगे जवानी में,
तो कूद पड़ा गाँव की प्रधानी में.
जिसके पास पैसा है, उसी का शोर है,
बाकी चुनाव में खड़े प्रत्याशी कमजोर है.
ग्राम प्रधान के चुनाव में
विकास का मुद्दा होता नही है,
इस पद का उम्मीदवार जीत के लिए
रात-रात भर सोता नही है.
ग्राम प्रधान चुनाव जीतने के लिए जो पैसा लगाएगा,
वो जीतने के बाद चुनाव में खर्च पैसा भ्रष्टाचार करके कमाएगा.
प्रधानी का चुनाव जब आता है,
हर गरीब दोनों टाइम मुर्गा खाता है.
Gram Pradhan Chunav Status in Hindi
आखिर एक एक ग्राम प्रधान कितना कमा लेता है कि वह चुनाव जीतने के लिए 15-20 लाख रूपये खर्च करने को तैयार हो जाता है. मौजूदा सरकार हमेशा भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करती है. सरकारी कार्यों को पारदर्शी बना रही है लेकिन भ्रष्टाचार रूकने का नाम नही ले रहा है.
मेरे गाँव में ग्राम प्रधान की मेहरबानी से कच्ची मदिरा के 4-6 ठेके चलते है. हर प्रधान उम्मीदवार का एक आदमी इसे बनाता है. ताकि चुनाव के समय में सबको कम दामों में शराब पिला सके. आधा गाँव नशे की लत में है. अगर कोई व्यक्ति इसकी शिकायत करता है तो पुलिस वाले आते है. थोड़ा बहुत दिखावा करते है और कुछ पैसे ले कर. शांत हो जाते है. गाँव में कुछ लोग कहते है कि पुलिस स्टेशन पर ये सब मिलकर हफ्ता देते है. शायद ज्यादातर गावों का यही हाल होगा.
ग्राम प्रधान चुनते वक़्त लोग यह देखते है कि हमारा व्यक्तिगत लाभ किससे ज्यादा है. उसी को चुनेंगे. कुछ लोग अपने वोट को पैसों के लालच में बेच देते है. इसलिए पैसे वाले हमेशा चुनाव जीत जाते है. शिक्षित और ईमानदार व्यक्ति के घर वाले भी उसे वोट नही देते है.
प्रधान चुने, गिरगिट नही,
जो हर समय रंग बदले.
ग्राम प्रधान चुनाव में बेईमानो का खूब खायें,
मगर चुनाव किसी शिक्षित और ईमानदार को जितायें.
जो इंसान गरीबों की ना सुने,
उसे कभी ग्राम प्रधान ना चुने.
प्रधान के चुनाव में अपनी औकात से ज्यादा खर्च करते है,
इसलिए चुनाव हारने के बाद कुछ दिन तक सदमे में रहते है.
Gram Pradhan Chunav Quotes in Hindi
ग्राम प्रधान बनने के बाद इतना भ्रष्टाचार कर लेते है कि
उस प्रधान को अपने पूरे जीवन में कुछ करने की जरूरत नही होती है.
राजनीति सबको सूट नही करती है,
कुछ नेताओं की किस्मत बना देती है तो
कुछ नेताओं को बर्बाद कर देती है.
राजनीति में हर कोई बेईमान होता है,
ईमानदारी के चोले को हम हकीकत मान लेते है.
Gram Pradhan Chunav Ka Status
आजकल रात को जश्न मनाता मेरा गाँव है,
क्योंकि कुछ दिन में प्रधान का चुनाव है.
कंजूस आदमी चुनाव नही लड़ता है,
जो चुनाव लड़ता है वो कंजूस नही होता है.
कुछ लोग जमीन बेच कर लगाते दाव है,
जुआ जैसा ग्राम प्रधान का चुनाव है.
Gram Pradhan Chunav Shayari in English
Gram Pradhan Ke Chunav Me Vikas Ka Mudda Hota Nahi Hai,
Is Pad Ka Ummeedwar Jeet Ke Liye Raat-Raat Bhar Sota Nahi Hai.
Jiske Pas Paisa Hai, Usi Ka Shor Hai,
Baki Chunav Me Khade Pratyaashi Kamjor Hai.
Pradhan Ka Chunav Jab Aata Hai,
Har Gareeb Dono Time Murga Khata Hai.
Gram Pradhan Chunav Status
ग्राम प्रधान का चुनाव है,
तभी तो दोस्तों में भी तनाव है.
भ्रष्टाचार में इनका भी नाम है,
ये गाँव के पूर्व प्रधान है.
कुछ लोग उसी नेता को वोट देते है,
जो चुनाव में मदिरा रुपी टॉनिक पिलाता है.
Gram panchayat Chunav Shayari
ईमानदारी की बात चुनाव से पहले की जाती है,
जीतने के बाद ईमानदारी को सन्दूक में बंद कर दी जाती है.
अगर किसी अमीर को चुनाव जिताओगे,
तो बाद में उससे मिलने को भी तरस जाओगे.
बेईमानों को चुनाव नही जितायेंगे,
मगर चुनाव में उनका खूब खायेंगे.
Sarpanch Chunav Status in Hindi
साम, दाम, दंड और भेद से बन जाता है सरपंच,
उनके स्वागत के लिए तैयार होता है गाँव का हर मंच.
जीतने से पहले सरपंच की हालत नाचने वाली की तरह होता है,
जिसे पैसे के लिए सबके पसंद का गाना गाना होता है.
Gram Pradhan Chunav Status in English
Jo Insan Gareebo Ki Na Sune,
Use Kabhi Gram Pradhan Na Chune.
Pradhan Chune, Girgit Nahi
Jo Har Samay Rang Badale.
Gram Pradhaan Chunav Me Beimaano Ka Khoob Khayen,
Magar Chunav Kisi Shikshit Aur Imaandar Ko Jitayen.
Pradhani Shayari
खेत भी बिका और लूट लिया इस गाँव ने,
बुरा हाल कर दिया इक प्रधानी के चुनाव ने,
प्रधानी के चुनाव में कुछ लोग
हारने के लिए ही खड़े होते है.
जो इंसान जनता की सुने,
उसे ही आप प्रधान चुने.
मुखिया शायरी
दीवारों पर खूब पोस्टर लगवा लो,
तारीफ़ भरी खबरे अखबार में छपवा लो,
भ्रष्टाचारी को जनता इस बार हराएगी
चमचों से चाहे जितने मर्जी नारे लगवा लो।
वादा करते है गाँव के विकास की,
हर गरीब के लिए सरकारी आवास की,
वृद्धा पेंशन बुजुर्गों के सम्मान की
टूटने नहीं देंगे डोर किसी के विश्वास की।
Mukhiya Status in Hindi
जीतने से पहले सबके घर दुखिया बनकर जाते है,
चुनाव जीतने के बाद सबके घर मुखिया बनकर जाते है.
ये जो मुखिया का पद है,
गाँव में इसका बड़ा कद है.
जन-जन जागरूक हो गया है अब गाँव का,
उसे पता है कोई काँटा नहीं निकलेगा उसके पाँव का।
प्यार से केवल बोलते है, दिल से नही कोई मेल,
जीतने के बाद मुखिया जी जनता पर कसते है नकेल.
शुरू होगा अब मादारी मेरे गाँव में,
खेत बेचकर कुछ जुआरी खड़े होंगे चुनाव में.
प्रधान पद के लिए शायरी
पढ़ा-लिखा प्रधान चुनो
ताकि सबके हो आसान काम,
किसान भाइयों के फसल का
मिल सके उन्हें उचित दाम।
पांच साल तक गरीबों का शोषण किया है,
खूब लूट कर भ्रष्टाचार का पोषण किया है,
इस बार अच्छे उम्मीदवार को जिताना है,
गाँव का विकास करके सबको दिखाना है।
जो प्रधानी के चुनाव में पैसा लुटायेगा,
जीतने के बाद भ्रष्टाचार करके ही कमायेगा,
अगर उससे गाँव के विकास की बात करोगे
तो अपने दुःख, दर्द और आंसू दिखायेगा।
Sarpanch Status in Hindi
जब चुनावी दंगल की शुरूआते होती है,
तभी गरीबों के मंगल की बाते होती है.
जनता चुनती है सबसे योग्य उम्मीदवार,
जीतने के बाद करते है ये बड़ा भ्रष्टाचार.
मेरे गाँव में बेरोजगारी बढ़ रहा है,
हर कोई अब चुनाव लड़ रहा है.
Vote And Support Status in Hindi
अगर कोई ईमानदार और अच्छा है,
तो उसे वोट भी दे और उसे सपोर्ट भी दे.
चुनाव वही जीतता है,
जिसके बातों में नम्रता है.
जो बोटी और रोटी के लिए वोट बेच दे,
वो भ्रष्टाचार की बात ना करें.
Sarpanchi Status in Hindi
जो ढंग से अपना घर भी नही संभाल पाते हैं,
वो भी बड़े नेता की तरह सरपंची में खड़े हो जाते है.
सरपंच के चुनाव दो चरणों में होंगे –
पहले सरपंच जनता के चरणों में होंगे,
फिर जनता सरपंच के चरणों में होगी.
मुखिया स्टेटस हिंदी
गरीब के घर आये है सुनने दुःख दुखिया की,
लगता ये भी चुनाव लड़ेंगे अबकी बार मुखिया की।
जो हो सच्चा और ईमानदार स्वभाव का,
उसी को ही मुखिया बनाओ इस बार गाँव का।
प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी Attitude
सबके दुःख-सुख में साथ रहा हूँ,
सबके समस्याओं के लिए लड़ा हूँ,
बड़ी उम्मीद बड़ी आस है गाँव से
इसलिए प्रधानी के चुनाव में खड़ा हूँ।
भ्रष्टाचार को मिटा दूंगा
इतना पढ़ा-लिखा समझदार हूँ,
गाँव को विकास से जोड़ सके
मैं वो जुझारू उम्मीदवार हूँ।
इसे भी पढ़े –