Galti Shayari in Hindi ( Mistake Shayari ) – गलती इंसान के जीवन का इक हिस्सा है, इसके बिना अधूरा हर इक किस्सा हैं. इस पोस्ट में बेहतरीन गलती शायरी ( Galti Shayari ), गलती शायरी 2 लाइन्स ( Galti Shayari 2 Lines ), मेरी गलती शायरी ( Meri Galti Shayari ), बिना गलती के सजा शायरी आदि दिए हुए हैं.
Galti Shayari in Hindi | गलती शायरी हिंदी | Mistake Shayari in Hindi
सीख लेना गलतियों से, निराश मत होना,
बार-बार अपनी गलतियों को सोचकर उदास मत होना.
जिन्दगी में अक्सर दूसरे लोग ही गलतियाँ दिखाते हैं,
पर ये मत समझ लेना कि वो आपका दिल दुखाते हैं.
वहीं दूसरों की गलतियों को माफ़ करते हैं,
जो लोग अपना दिल हमेशा साफ़ रखते हैं.
औरों से थोड़ा अलग हूँ मैं,
इसलिए दिखता गलत हूँ मैं.
माँ का दिल हर गलतियों को भुला देता हैं,
जब बच्चा प्यार से मुस्कुरा देता हैं.
कोई तुम्हें देखकर मुस्कुरा दे तो उसे प्यार मत समझो,
किसी की छोटी-सी गलती पर, उसे गुनहगार मत समझो.
सूरज निकलने के बाद, धीरे-धीरे ढलता ही रहेगा,
गलतियों का सिलसिला सारी उम्र चलता ही रहेगा.
इक मुद्ददत के बाद, जब मैं ख़ुद ढूढ़ने निकला,
तब मैं अपनी गलतियों से मिलने लगा,
कब और कहाँ किसका दिल दुखाया
यह अहसास होने लगा.
इंसान में गलतियाँ हरदम मिलती नहीं हैं,
मोहब्बत हो तो ये गलतियाँ दिखती नहीं हैं.
जब वो मुझे इक गलती की वजह से छोड़ गया,
तो ऐसा लगा जैसे सदियों से वो मेरी गलती की तलाश में था.
इसे भी पढ़े –
- Bura Waqt Shayari in Hindi | बुरा वक्त शायरी
- Anmol Shayari | अनमोल शायरी
- Latest Shayari | लेटेस्ट शायरी
- Pati Patni Shayari | पति पत्नी शायरी
- शहर शायरी | Shahar Shayari
- जीवन के लिए प्रेरणा | Motivation for Life in Hindi
- Why Negative Thoughts Come in Mind in Hindi | नकारात्मक विचार क्यों आते हैं?
- जिन्दगी की हकीकत बताती कुछ तस्वीरें