Life Lessons in Hindi – जिन्दगी के सही मायनें कई बार लोग समझ नहीं पाते हैं, वो अपने पूरे जीवन उलझनों में पड़े दुःख को सहते रहते हैं. जीवन जीने का तरीका जिसे आ गया उसे यह धरती स्वर्ग के समान लगने लगता हैं. इंसान के अंदर अच्छाई और बुराई की दुनिया होती है जिसे वह चुनता उसका जीवन वैसा ही होता हैं.
इस पोस्ट में कुछ ऐसी तस्वीरे दी गयी है जो जीवन के हकीकत को बताती है. जीवन के सच्चाई को समाने रखती हैं. ये तस्वीरें विभिन्न सोशल मीडिया और वेब साधनों से लिए गये हैं. आशा करता हूँ कि ये चित्र आपको बहुत पसंद आयेंगे.
जिन्दगी की सच्चाई बताती तस्वीरें | Life Lessons in Hindi

First Life Lesson in Hindi – पेड़ों की सुरक्षा करना हर मानव का पहला कर्तव्य होना चाहिए. यदि पेड़ों की कटाई ऐसी ही होती रही तो वह दिन दूर नहीं जब पैकटों में ऑक्सीजन दुकानों पर मिलेगा. वैसे भी कई शहरों में ऑक्सीजन यानि शुद्ध हवा बिकने लगा है. पेड़ बचाने और पेड़ लगाने से ग्लोबल वार्मिंग जैसी भयंकर समस्याओं को नियंत्रित किया जा सकता हैं. पड़े मानव को कितना कुछ देते है फिर भी हम और आप पेड़ों की सुरक्षा करने में असमर्थ हैं. जागरूक बनिये पेड़ों की रक्षा करिये. पेड़ लगाइये.

The Reality of Life in Hindi – जिन्दगी की यहीं सच्चाई है आप चाहे जितना धन कमा ले सब यहीं छोड़कर जाना हैं. आपके साथ केवल आपका कर्म जाता हैं इसलिए इंसान को हमेशा अच्छा कर्म करना चाहिए.

Girl and Boy Life Reality in Hindi – लडकियाँ अपनी छोटी सी तकलीफ को इतना बड़ा कर देती हैं कि लड़के अपने बड़े तकलीफ को भी काफी छोटा समझने लगते हैं.

The Value of Life in Hindi – यदि एक कार से कोई गाय या जानवर टकरा जाएँ तो लोग देखते है कि कहीं कार में को स्क्रेच तो नहीं आया है. यह नहीं देखते कि किसी जीव की जान चली गयी हैं. इंसान के अंदर इंसानियत मरती चली जा रही हैं.

What is Life in Hindi – AC कार में बैठकर ठेला रिक्सा या बोझ ढोते व्यक्ति को बार-बार हॉर्न देने से पहले याद रखिये कि उस चिलचिलाती धूप में और चलती सड़क से हट जाने की जल्दी उन्हें आप से ज्यादा हैं.

Best Life Lessons in Hindi – जब आप जवान होते हैं तो समय और शरीर में ताकत रहती है पर पैसा नहीं रहता हैं. जब आप थोड़े और बड़े और जागरूक होते है तो आपके पास पैसा और ताकत रहता है पर समय नहीं होता हैं. जब आप बूढ़े हो जाते हैं तब आपके पास समय और पैसा तो होता हैं लेकिन शारीरिक शक्ति नहीं बचती हैं. यहीं जीवन की सच्चाई हैं. उम्र के हर पड़ाव में किसी न किसी चीज की कमी रहती हैं.

Life Lesson in Hindi – शब्द नहीं है मेरे पास कुछ कहने के लिए बस इतना ही कहना चाहूंगा कि ईश्वर किसी मासूम के जिन्दगी में जिम्मेदारियों का इतना बड़ा बोझ न लिखे.