Anmol Shayari | अनमोल शायरी

Anmol Vachan Shayari in Hindi – बेहतरीन अनमोल शायरी को इस पोस्ट में जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करें.

लेटेस्ट अनमोल शायरी | Latest Anmol Shayari

वक्त से पहले कई मुसीबतों से लड़ा हूँ,
मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ.


बेवजह दिल पे बोझ ना भारी रखिये,
जिन्दगी एक ख़ूबसूरत जंग है जारी रखिये.
Anmol Shayari


रिश्तों को बस इस तरह से बचा लिया करो,
कभी मान जाया करो, कभी मना लिया करो.


लिबास कितना भी कीमती हो या सस्ता,
घटिया किरदार को छुपा नहीं सकता.
Anmol Shayari in Hindi


जब-जब लोग परेशान हो जाते हैं,
काफी हद तक इंसान हो जाते हैं.


इच्छा पूरी नहीं होती है तो क्रोध बढ़ता हैं,
इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता हैं.
Anmol Vachan Shayari


ख्वाहिश ये बेशक नहीं कि ‘तारीफ़’ हर कोई करें,
मगर ‘कोशिश’ ये जरूर है कि कोई बुरा ना कहें.


छोटी सी जिन्दगी है,
हर बात में खुश रहो,
जो लौट के नहीं आने वाले,
उनकी याद में खुश रहों.
Kuch Anmol Shayari


संग ना करो राजा का
पता नहीं कब रूला दे,
संग करो तो संतो का
पता नहीं कब हरि (भगवान) से मिला दे.


तभी तक पूछे जाओगे,
जब तक काम आओगे.


जिन्दगी की कसौटी से हर रिश्ता गुजर गया,
कुछ निकले खरे सोने से कुछ का पानी उतर गया.
Latest Anmol Shayari


Latest Articles