Pati Patni Shayari | पति पत्नी शायरी

Pati Patni Shayari in Hindi – हर रिश्तें की अपनी अहमियत और एक खूबसूरती होती हैं. यदि आप रिश्तों के मोल को समझते है तो यहीं रिश्तें आपके जिन्दगी को स्वर्ग बना देते हैं. पति-पत्नी का रिश्ता बड़ा ही प्यार होता हैं. इस प्यारें से रिश्तें को मजबूत और प्यारा बनाने के लिए इस पोस्ट में दिए बेहतरीन पति-पत्नी शायरी ( Pati Patni Shayari ), पति पत्नी का रिश्ता शायरी ( Pati Patni Ka Rishta Shayari ), पति पत्नी की रोमांटिक शायरी ( Pati Patni Ki Romantic Shayari ), बेवफा पति के लिए शायरी ( Bewafa Pati Ke liye Shayari ), हस्बैंड वाइफ शायरी ( Husband Wife Shayari ), Husband Wife Shayari in Hindi आदि दिए हुए है.

Pati Patni Shayari | पति पत्नी शायरी

Husband Wife Shayari in Hindi
Husband Wife Shayari in Hindi

आप इतने प्यारे है,
इसलिए हमारे है.
I Love You


पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ,
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ.
I Love You Jaan


पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो.


पति पत्नी शायरी हिंदी | Pati Patni Shayari in Hindi

Pati Patni Shayari in Hindi
Pati Patni Shayari in Hindi

जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,
जो नही सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम.


एक दूजे से लड़ाई हो तो मना भी लिया करों,
कभी तुम तो कभी वो रिश्तें को निभा लिया करों.
Pati Patni Shayari


यादें अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्तें निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए.


पति पत्नी का रिश्ता शायरी | Pati Patni Ka Rishta Shayari in Hindi

Pati Patni Ka Rishta Shayari
Pati Patni Ka Rishta Shayari

इश्क़ के खूबसूरत रिश्ते भी टूट जाते हैं,
जब दिल भर जाता है तो अपने भी रूठ जाते हैं.


ऐसे रिश्तों का बड़ा मोल होता है,
जिसमें जिम्मेदारियाँ बड़ी होती हैं,
Pati Patni Ka Rishta Shayari


तेरी हर ख़ुशी और गम से रिश्ता है मेरा,
तू मेरी जिंदगी का इक अनमोल हिस्सा है मेरा.


कोई चीज टूट जाएँ तो उसे सजाना सीखों,
कोई अपना रूठ जाएँ तो उसे मनाना सीखों,
रिश्तें बनते है बड़ी किस्मत से
हर हाल में रिश्तों को खूबसूरती से निभाना सीखों.
Pati Patni Love Shayari


बेवफा पति के लिए शायरी | Bewafa Pati Ke liye Shayari

Bewfa Pati Ke liye Shayari
Bewfa Pati Ke liye Shayari

रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ,
अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ.
Sad Pati Patni Shayari


मेरा झुकना तेरा खुदा हो जाना,
अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना.


बहुत अजीब से हो गये है,
ये रिश्ते आजकल के
सब फुर्सत में है पर
वक्त किसी के पास नहीं.
Husband Wife Sad Shayari


मैं सादगी में झुक क्या गई,
आपने हमें गिरा हुआ समझ लिया.


बेवफा पत्नी के लिए शायरी | Bewfa Patni Ke Liye Shayari

Pati Patni Love Shayari
Pati Patni Love Shayari

दुनिया में मुहब्बत इसलिए भी बरकरार है,
इक तरफ़ा मुहब्बत आज भी वफ़ादार है.


तेरी खातिर मेने अपनी खुशियों का जहाँ छोड़ दिया,
तुमसे इतनी मोहब्बत की और तुमने मेरे दिल को तोड़ दिया.
Bewfa Wife Shayari in Hindi


रिश्तें गर बंधे हो “दिल” की डोरी से,
तो दूर नहीं होते किसी भी “मजबूरी” से.
Bewfa Patni Ke Liye Shayari


हस्बैंड वाइफ शायरी | Husband Wife Shayari

Husband Wife Love Shayari
Husband Wife Love Shayari

जिन्दगी में रिश्तें कम बनाइयें,
मगर उन्हें दिल से निभाइयें.


रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये,
अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये.
Husband Wife Shayari in Hindi


जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर
एक दुसरे से माफ़ी मांग लेते है
उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है.
Husband Wife Shayari


किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो,
लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है.


साँसों की तरह तुम भी शामिल हो मुझमें,
साथ भी रहते हो और ठहरते भी नहीं.


पति पत्नी का प्यार शायरी | Pati Patni Ka Pyar Shayari

फिजा की महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है चाहत तुम्हारी
तभी तो मेरी जिदंगी का दूसरा नाम हो तुम.


दिल बस अब तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता हैं,
लग गयी इसमें इश्क की आग ऐसी
कि तुझे चूमने को जी चाहता हैं.
Pati Patni Ka Pyar Shayari


सुख दुःख में हम तूम
हर पाल साथ निभायेंगे,
एक जनम नहीं
सातों जनम पति-पत्नी बन आयेंगे.
Pati Patni Love Shayari


फनी पति पति शायरी | Funny Pati Patni Shayari | Funny Husband Wife Shayari

Funny Pati Patni Shayari
Funny Pati Patni Shayari

पति :

हमे तो अपनो ने लूटा,
गैरों में कहाँ दम था,
हमारी कश्ती भी वहाँ डूबी
जहाँ पानी कम था.
Funny Pati Shayari

पत्नी :

तुम तो थे ही गधे,
तुम्हारी अक्ल में कहाँ दम था,
वहाँ कश्ती लेके ही क्यों गये,
जहाँ पानी कम था.
Funny Patni Shayari


पत्नी :

चाँदनी चाँद से होती है,
सितारों से नहीं
मुहब्बत एक से होती है
हजारों से नहीं.
Pati Patni Funny Shayari

पति :

चाँदनी चाँद से होती,
तो सितारों का क्या होगा,
मुहब्बत एक से होगी,
तो हजारो नका क्या होगा.
Husband Wife Funny Shayari in Hindi


मायके से पत्नी द्वारा भेजा गया पति के लिए संदेश –
ये दुनिया हमारे प्यार को देखकर जल न जाएँ,
दाल वक्त पर उतार लेना कहीं जल न जाएँ.
Funny Shayari on Husband


पति के द्वारा दिया गया उत्तर
आपकी ये अदा मेरे इस दिल को भा गई है,
तुम्हारे मायके जाने के बाद पड़ोसन खाना पकाने आ गई है.
Funny Shayari on Wife


पति पर शायरी | Pati Par Shayari

Pati Par Shayari
Pati Par Shayari

कभी-कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है,
कि हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है.


नाराजगी चाहे कितनी भी हो तुझसे,
पर तुझे भूलने का ख्याल आज भी नहीं आता.
Pati Par Shayari


पति पत्नी का रिश्ता क्या होता है?

पत्नी कभी भी पति के लिए एक समस्या नहीं होती. पत्नी तो पति के लिए वह सुख दुःख का साथी है जो जिंदगी के ऐसे मोड़ पर भी साथ होता है जहाँ पर दूर-दूर तक अपना कोई नहीं होता.

पति पत्नी की लव शायरी | Pati Patni Ki Love Shayari

Pati Patni Ki Love Shayari
Pati Patni Ki Love Shayari

जिन्दगी तुम्हारे बिना अब कटती नहीं है,
तुम्हारी यादें मेरे दिल से मिटती नहीं है,
तुम बसे हो मेरी आँखों में
निगाहों से तेरी तस्वीर हटती नहीं है.


यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है
तू करीब है तो अपनापन है
वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है


इसे भी पढ़ें –

Latest Articles