Student इस शब्द के अक्षर इन आदर्शो को प्रतिबिंबित करते हैं.
Studious – अध्ययनशील
Thoughtful – चिंतनशील
Useful to Society – समाज के लिए उपयोगी
Dedicated – समर्पित
Enlightenment Conscious – ज्ञान प्रबुद्ध
Nationality Concerned – राष्ट्रभक्त
Talented – प्रतिभाशील
अध्ययनशील – हर व्यक्ति को अपने पूरे जीवनभर एक विद्यार्थी की तरह जीना चाहिए. हमेशा अध्ययनशील होना चाहिए. नयी किताबों को पढ़ने या कुछ नया सीखने में सबसे अधिक आनन्द आता हैं.
चिंतनशील – हर व्यक्ति को चिंतनशील भी होना चाहिए. व्यक्ति को अपने और समाज के विकास के बारे में हमेशा सोचना चाहिए और दुसरे लोगो को भी अच्छे कार्यो के लिए जागरूक करना चाहिए.
समाज के लिए उपयोगी – व्यक्ति को समाज की भलाई के लिए कुछ-न-कुछ जरूर करना चाहिए. इससे मन को शांति मिलती हैं और जीवन में मनुष्य तरक्की करता हैं.
समर्पित – कार्य को पूरे समर्पण भाव से करे और उत्तारदायित्व का अच्छी तरह से निर्वाह करे.
ज्ञान प्रबुद्ध – अध्यात्म के बारे में जाने, ख़ुद को जाने और ईश्वर से जुड़े रहे.
राष्ट्रभक्त – देश से प्रेम करे.
प्रतिभाशील – अपने अंदर के प्रतिभा को बढ़ाये.