अनपढ़ पर शायरी स्टेटस | Illiterate Shayari Status Quotes in Hindi

Illiterate Anpadh Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में अनपढ़ पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

अनपढ़ होना एक अभिशाप जैसा होता है. ऐसा हम सभी मानते है. क्योंकि हम और आप अनपढ़ व्यक्तियों के बारें में नकारात्मक सोचते है. अगर आप सर्वे करा लीजिये तो आपको सबसे अधिक बेरोजगार पढ़े-लिखे लोग मिलेंगे. जो लोग अनपढ़ है वो कोई छोटा कार्य या कोई छोटा व्यवसाय अपने लिए ढूंढ लेते है.

अगर आप एक सर्वे करा लीजिये तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सबसे अधिक प्रदूषण पढ़े-लिखे लोगो के द्वारा फैलाया जाता है. शहर में आप देखेंगे कि लोग सब्जी खरीदकर पोलीथीन में रखते है और फिर उसे कूड़े में फेक देते है. जबकि गाँव के लोग कॉटन के कपड़े का झोला लेकर सब्जी लेने बाजार जाते है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल ग्रामीण क्षेत्र के लोग करते है जो कि प्रदूषण कम करने के लिए बड़ा कारगर उपाय है. जबकि शहर में लोग अपनी गाड़ी से आना-जाना पसंद करते है. इससे पर्यावरण प्रदूषण और जाम जैसी समस्या उत्पन्न होती है.

बहुत से ऐसे अनपढ़ लोग होते है जो कम उम्र में ही व्यवसाय शुरू कर देते है और आगे चलकर एक बढ़िया और बड़ा बिज़नस खड़ा कर देते है. आपको ऐसे सैकड़ो उदाहरण मिल जायेंगे. इसका मतलब ये नही है कि पढ़ाई का महत्व कम है. पढ़ाई करके साक्षर होने से बहुत सारे कार्य आसानी से हो जाते है. अनपढ़ को न पढ़ाई करने का हमेशा दुःख होता है. लेकिन अनपढ़ या कम पढ़े लिखे लोगो को सकारात्मक सोचना चाहिए.

Illiterate Shayari in Hindi

Illiterate Shayari in Hindi
Illiterate Shayari in Hindi | Illiterate Quotes in Hindi | Illiterate Status in Hindi

हमने पढ़ाई-लिखाई नही किया तो अनपढ़-गवार हुए,
क्या शिक्षित लोग पर्यावरण प्रदूषित करके शर्मसार हुए.


मैं गाँव का छोरा, तू शहर की छोरी,
मैं अनपढ़-गंवार, तू पढ़ी-लिखी गोरी,
अपना मिलन इतना आसान नही है,
प्रेम में सबको दिखता भगवान नही है.


अनपढ़ बहू घर-परिवार को खिलाकर खाती है,
पढ़ी-लिखी बहू तो रेस्टोरेंट से खाकर आती है.


Illiterate Status in Hindi

Illiterate Status in Hindi
Illiterate Status in Hindi | Illiterate Shayari in Hindi | Illiterate Quotes in Hindi

अनपढ़ कहाँ किसी को धोखा दे पाते है,
सारी चालाकियाँ पढ़े-लिखे लोग सीख जाते है.


पढ़ाई आपको शिक्षा दे सकती है मगर संस्कार नही,
पैसा सब कुछ दे सकता है मगर माँ-बाप का प्यार नही.


बच्चों की पढ़ाई का क्या फायदा,
अगर बुढ़ापे में माँ-बाप का दर्द दिखाई न दें.


माना अनपढ़ हूँ मगर अनुभव बहुत है,
जिन्दगी जीने के लिए इतना बहुत है.


Illiterate Quotes in Hindi

Illiterate Quotes in Hindi
Illiterate Quotes in Hindi | Illiterate Status in Hindi | Illiterate Shayari in Hindi

पढ़े-लिखे लोग खुद को भगवान समझते है,
मुझ जैसे गरीब-अनपढ़ को बेईमान समझते है.


ज्यादातर पढ़े-लिखे लोग शहर में नौकरी करते है,
और अपने परिवार के साथ अलग रहते है, जबकि
गाँव के अनपढ़ माँ-बाप के साथ उनके दुःख-खुश
में सेवा करते है.


अनपढ़ लोग भी इंसान होते है,
उनके सीने में भी जज्बात होते है,
कभी उनके सामने अपनी
पढ़ाई का अहंकार मत करना.


अनपढ़ पर शायरी

माँ-बाप दिन रात मेहनत करके पैसा कमाते है,
पढ़ाई के नाम पर बच्चे बिना सोचे समझे उड़ाते है,
जब बड़ा होकर कमाने लगते है,
माँ बाप की जिम्मेदारी उठाने से कतराने लगते है,
ऐसे पढ़े लिखे लड़के मुझे अनपढ़ से बदतर नजर आते है.


पढ़े-लिखे लोगो ने अपनी जरूरते बढ़ा ली है,
इसलिए व्यापारियों ने फैक्ट्री लगा ली है,
अनपढ़ और गरीब लोगो ने अपनी जरूरतों को घटा ली है,
इस धरती और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा ली है.


Illiterate Shayari in English

Humne Padhai-Likhai Nahi Kiya To Anpadh-Ganwar Huye,
Kya Shikshit Log Paryawaran Pradooshit Karke Sharmsar Huye.


Anpadh Bahoo Ghar-Pariwar Ko Khilakar Khati Hai,
Padhi-Likhi Bahoo To Restaurant Me Khakar Aati Hai.


Mana Anpadh Hoon, Magar Anubhav Bahut Hai,
Jindagi Jeene Ke Liye Itna Bahut Hai.


Anpadh Par Shayari

Anpadh Par Shayari
Anpadh Par Shayari | अनपढ़ पर शायरी | अनपढ़ स्टेटस

जब लोग अनपढ़ थे तो ईमानदारी देखते थे,
अब पढ़े-लिखे लोग हर जगह अपना स्वार्थ देखते है.


अनपढ़ व्यक्ति तो अपने काम में लगा है,
रायता तो पढ़े-लिखे लोगो ने फैला रखा है.


Illiterate Quotes

An Educated illiterate Person is more harmful
to the society than an uneducated illiterate person.


Never Judge anyone on the basis
of their qualifications. Sometimes,
the most qualified people act as
the most illiterate.


Words are powerful than action for illiterate.
Actions are more powerful than words for literate.


अनपढ़ स्टेटस

पढ़े-लिखे लोग कहाँ वफादारी निभाते है,
बुरा वक़्त आता है तो अनपढ़ ही काम आते है.


मैं पढ़ा नही, कढा हूँ,
इसलिए बिज़नस मैन बड़ा हूँ.


मैं अपनी सफलता के गुरूर में नही हूँ,
अनपढ़ हूँ साहब इसलिए बैठा दूर हूँ.


इस पोस्ट को लिखने का मेरा मुख्य उद्देश्य यह है कि इंसान को अनपढ़ या कम पढ़े-लिखे होने का अफ़सोस नही करना चाहिए. समाज में बहुत से ऐसे लोग है जो अनपढ़ होते ही भी सफलता की बुलंदियों को छू रहे है. कई लोगो को रोजगार भी दे रहे है. और पढ़े-लिखे लोग बेरोजगारी का टैग लगाकर बस घूम रहे है. आत्मविश्वास और सकारात्मक विचार के साथ जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए. वक़्त लगता है लेकिन एक दिन सफलता मिल ही जाती है.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles