Deshbhakti Shayari in Hindi
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,
है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
अपने तो दिल में है दोस्त,
बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान.
—
वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना…
भाई जी…
सुना है कल देशभक्ति दिखने
वाली तारीख हैं.
—
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं.
—
Desh bhakti Shayari
आजदी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नही होने देंगे,
बची हो जो इस बूँद भी गर्म लहू की,
तब तक भारत के आंचल नेलाम नही होने देंगे.
—
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं…!!!
—
इसे भी पढ़े –
- दिखावा शायरी | Dikhawa Shayari
- Amrita Pritam Shayari | अमृता प्रीतम शायरी
- जीवन के लिए प्रेरणा | Motivation for Life in Hindi
- Politics Shayari | राजनीति पर शायरी
- रक्षा-बंधन क्यों मनाते हैं? | Why Celebrate Raksha Bandhan?