कस्टमर शायरी स्टेटस | Customer Shayari Status Quotes Slogan in Hindi

Customer Shayari Status Quotes Slogan Image in Hindi – इस आर्टिकल में कस्टमर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

ग्राहक किसी का सगा नही होता है. जहां उसे सम्मान और उचित दाम पर सही सामान या सेवा मिलता है. वो वही पर जाता है. ग्राहक की बातें हमेशा ध्यान से सुने. उसकी समस्याओं का निवारण करें. एक संतुष्ट ग्राहक आपको धनवान बनाता है. आपके व्यवसाय को बढ़ाता है. जिसे प्रकार अपने जीवन में भगवान को प्राथमिकता देते है और उन्हें प्रसन्न रखने का संभव प्रयास करते है. ठीक उसी प्रकार ग्राहक को भी प्राथमिकता देनी चाहिए और उन्हें खुश रखने का हर संभव प्रयास करना चाहिए.

जो व्यक्ति सामान या सेवाओं को खरीदता है उसे उपभोक्ता या ग्राहक कहते है. आगे इसे साधरण रूप में कहे तो इस पृथ्वी पर रहने वाला लगभग हर व्यक्ति एक उपभोक्ता है. ग्राहक (उपभोक्ता) को कई तरह के अधिकार दिए गये है ताकि कोई उनका शोषण न कर सके. ग्राहक अपने अधिकारों की रक्षा तभी कर सकता है जब वह शिक्षित और जागरूक होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों पर एक्सपायरी सामान भी बेचे जाते है. अशिक्षा के कारण लोग उनका प्रयोग कर लेते है और स्वास्थ्य नुकसान भी होता है.

किसी व्यवसाय को बड़ा बनाना है तो अपने ग्राहक को अच्छी तरह समझने का प्रयास करें. अगर आप ग्राहक के मनोभावों को समझ सकेंगे तो आप उन्हें संतुष्ट कर सकेंगे. एक संतुष्ट ग्राहक व्यवसाय का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. अगर आप उदाहरण के तौर पर बड़े-से-बड़ा बिज़नस देखेंगे तो उसकी सफलता के पीछे ग्राहकों की अहम भूमिका को पायेंगे.

Customer Shayari in Hindi

Customer Shayari in Hindi
Customer Shayari in Hindi | Customer Shayari Image in Hindi

भ्रमित और झूठे विज्ञापनों से रहे सावधान,
ठगा जाता है ग्राहक को बनाकर भगवान.


तुम्हारे पास आने वाला जो ग्राहक होता है,
उसका सम्मान करो, वही लक्ष्मी का वाहक होता है.


मुनाफें को हर कोई चुनता है,
मगर ग्राहक की कोई नही सुनता है.


Customer Status in Hindi

Customer Status in Hindi
Customer Status in Hindi | Customer Status Image in Hindi

ग्राहक को ठगकर कोई अमीर नही हुआ है,
ग्राहक को खुश करके कोई गरीब नही हुआ है.


ग्राहक हमेशा इस भ्रम में रहता है,
कि उसने मुनाफे का सौदा किया है.


ऐ जिंदगी, बता तू कितना दर्द देगा,
मैं तो तेरा रोज का ग्राहक हूँ.


ग्राहक तभी अपनी दुकान बदलता है,
जब वह सामान की गुणवत्ता से असंतुष्ट होता है.


Customer Slogan in Hindi

Customer Slogan in Hindi
Customer Slogan in Hindi | Customer Slogan Image in Hindi

ग्राहक ही भगवान होता है,
वही सबसे ज्यादा धनवान होता है.


ग्राहक को भगवान माना जाता है,
भगवान को भी यहाँ ठगा जाता है.


ग्राहक और भगवान से डरे,
खाद्यय पदार्थो में मिलावट न करे.


Customer Quotes in Hindi

आज का युवा ग्राहक ऑनलाइन खरीददारी करता है, जिसकी वजह से उसे कई प्रकार की सुविधाएँ मिलती है. वह अपने घर पर बैठे अपने पसंद की चीज मँगवा सकता है. पसंद न आने पर या कोई कमी होने पर उसे वापस भी कर सकता है. ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह सामान का मूल्य पता करके खरीददारी कर रहा है. जिससे कस्टमर को अनेक फायदें मिल रहे है.

ग्राहक की समस्या और मांग में हमेशा बदलाव होता है,
इसलिए बाजार में हमेशा एक नये व्यवसाय की संभावना रहती है.


अगर आप एक ग्राहक है,
तो आप देश के विकास में योगदान दे रहे है.


आपका असंतुष्ट ग्राहक आपको बड़ी-बड़ी
सीख दे सकता है, अगर आप सीखने के लिए
तैयार हो.


Customer Satisfaction Quotes in Hindi

जो ग्राहक के दिल को जीत लेता है,
व्यवसाय में उसे कोई मात नही दे पाता है.


अच्छा व्यवहार और आपकी ईमानदारी
ग्राहक को आपसे प्रेम करने के लिए मजबूर कर देगी.


ग्राहक की हर कोई इज्जत करता है,
लेकिन बहुत कम लोग होते है जो इज्जत देते है.


Customer Quotse in English

People will forget what you said.
They will forget what you did.
But they will never forget
how you made them feel.


Just having satisfied customers
isn’t good enough anymore.
If you really want a booming business,
you have to create raving fans.


Customer Status in English

Your most unhappy customers are
your greatest source of learning.


The Purpose of a Business is to
create a customer who creates customers.


It takes months to find a customer,
seconds to lose one.


कस्टमर शायरी

इस पोस्ट में Customer Shayari in Hindi, Customer Status in Hindi, Customer Quotes in Hindi, Customer Thoughts in Hindi, ग्राहक शायरी, ग्राहक स्टेटस, कस्टमर शायरी, कस्टमर स्टेटस, Hindi Quotes on Customer Services, Customer Slogan in Hindi आदि दिए हुए है. पूरा पोस्ट जरूर पढ़े.

Customer Quotes in Hindi
Customer Quotes in Hindi | Customer Quotes Image in Hindi

अगर आप ग्राहक की सुनेंगे,
तो ग्राहक आपको ही चुनेंगे.


ग्राहक बनाने में महीनों लग जाते है,
मगर उन्हें खोने में मिनटों नही लगते है.


कस्टमर शायरी हिंदी

आप ग्राहक के फायदें के बारें में सोचो,
आपका ग्राहक खूब फायदा पहुचाएंगे.


अगर आपके ग्राहक संतुष्ट है,
तो आपका व्यवसाय बेहतरीन है.


Customer Shayari in English

Bhramit Aur Jhoothe Vigyapano Se Rahe Savdhan,
Thaga Jata Hai Graha Ko Banakar Bhagwan.


Tumhare Pas Aane Wala Jo Grahak Hota Hai,
Uska Samman Karo, Wahi Lakshmi Ka Vahak Hota Hai.


Munaphen Ko Har Koi Chunta Hai,
Magar Grahak Ki Koi Nahi Sunta Hai.


ग्राहक शायरी

ग्राहक का रिश्ता तब तक ख़ास होता है,
जब तक उसको दुकानदार पर विश्वास होता है.


धन के पीछे सभी भगे जाते है,
ग्राहक हो या भगवान दोनों ठगे जाते है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles