राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस | National Consumer Rights Day Shayari Status Quotes Slogans in Hindi

National Consumer Rights Day Shayari Status Quotes Slogans Poem Image in Hindi – इस लेख में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन कविता आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

24 दिसंबर, 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनयम विधेयक पारित हुआ था. इसलिए प्रतिवर्ष 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य उभोक्ता को जागरूक करना और उनके अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

National Consumer Rights Day Shayari in Hindi

National Consumer Rights Day Shayari in Hindi
National Consumer Rights Day Shayari in Hindi | नेशनल कंज्यूमर राइट्स डे शायरी इन हिंदी

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य
उपभोक्ताओं में जागरूकता फैलाना है,
और उनके हितों की रक्षा एवं उन्हें
विभिन्न प्रकार के शोषण से बचाना है.
राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस 2021


ग्राहक ही भगवान का रूप होता है,
सभी लोग इसे बड़े गर्व से कहते है,
बेचने के लिए लोग मीठी बातें करते है
पर हकीकत में ग्राहक को ही ठगते है.
National Consumer Rights Day 2021


National Consumer Rights Day Status in Hindi

National Consumer Rights Day Status in Hindi
National Consumer Rights Day Status in Hindi | नेशनल कंज्यूमर राइट्स डे स्टेटस इन हिंदी

उपभोक्ता के अधिकारों को जाने,
वस्तु पर प्रिंट मूल्य को ही माने।


बने एक जागरूक उपभोक्ता
और अपने अधिकारों की रक्षा करें।


उपभोक्ता कानून का है इरादा
ग्राहकों की सुरक्षा का है वादा।


National Consumer Rights Day Quotes in Hindi

National Consumer Rights Day Quotes in Hindi
National Consumer Rights Day Quotes in Hindi | नेशनल कंज्यूमर राइट्स डे कोट्स इन हिंदी

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस हमें अपने अधिकारों
के प्रति सजग और जागरूक रहने के लिए प्रेरित
करता है. इस अवसर पर अपने अधिकारों के प्रति
सजग रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का
संकल्प लें.


हर उपभोक्ता का अधिकार है
कि वह अपनी आवश्यकता की वस्तु
उचित मूल्य व उच्च गुणवत्ता के साथ
प्राप्त कर सके. आइये जागरूक उपभोक्ता
बनने का संकल्प लें.


National Consumer Rights Day Slogans in Hindi

National Consumer Rights Day Slogans in Hindi
National Consumer Rights Day Slogans in Hindi | उपभोक्ता पर नारे | नेशनल कंज्यूमर राइट्स डे स्लोगन इन हिंदी

भ्रामक विज्ञापन से रहे आप दूर,
वस्तु की गुणवत्ता जांचे जरूर।


सामन खरीदतें वक़्त
एक्सपायरी डेट जरूर देखे।


सुरक्षित, शुद्ध और असरदायक,
उपभोक्ता संरक्षण क़ानून है लाभदायक।


वारंटी और गारंटी नहीं मिले तो
उपभोक्ता फोरम में शिकायत करें।


ग्रामीण क्षेत्रों में और के छोटे बाजारों में दुकानदार एक्सपायरी सामनों को भी बेचते है. ग्रामीण उपभोक्ता पढ़े-लिखे नहीं होते है जिसकी वजह से वे सामन खरीदतें वक़्त Expiry Date को देख नहीं पाते है. मिलावटी और खराब खाद्य पदार्थ को बेचते है. सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में अपने अधिकारियों को भेजकर समान की गुणवत्ता की जाँच करवानी चाहिए। लेकिन अधिकारी भी घूस और भ्रष्टाचार में लिप्त होते है जिसके कारण वे कुछ पैसा लेकर उन्हें छोड़ देते है.

पढ़े-लिखे उपभोक्ता को जागरूक और खुद को अपडेट रखना चाहिए ताकि ऐसे दुकानदार जो प्रिंट से ज्यादा मूल्य लेते है और एक्सपायरी सामन बेचते है. किसी प्रकार से अगर दुकानदार उपभोक्ता के अधिकारों का उलंघन कर रहे है तो आप ऑनलाइन National Consumber Helpline पर उनकी शिकायत कर सकते है.

आशा करता हूँ आपको यह लेख National Consumer Rights Day Shayari Status Quotes Slogans in Hind जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles