वृन्दावन शायरी स्टेटस | Vrindavan Shayari Status Quotes in Hindi

Vrindavan Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में वृन्दावन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

वृन्दावन ( Vrindavan ) भारत के उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थिति है. इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व बहुत ही ज्यादा है. भगवान श्री कृष्णा के बाल लीलाओं की स्थली है. वृन्दावन राधा-कृष्णा के प्रेम की स्थली है. यहाँ राधा-कृष्णा के कई प्रसिद्द मंदिर है जहाँ इनके दर्शन मात्र से जीवन आनंदमय हो जाता है।

Vrindavan Shayari in Hindi

Vrindavan Shayari in Hindi
Vrindavan Shayari in Hindi | वृन्दावन शायरी इन हिंदी

आनंद में खो जाता है दिल
वृन्दावन की गलियों में,
कुछ अलबेला सा नाश है
राधे-राधे की ध्वनियों में.


मेरी जिंदगी में वो दिन आये
जब मैं बाँकेबिहारी तेरे वृन्दावन आऊं,
भक्ति भाव से श्रद्धा सुमन चढ़ाऊँ
प्रेम में राधे-श्याम राधे-श्याम गाऊं।


वृन्दावन की नदियाँ
बोले राधे राधे राधे,
वृन्दावन की गालियाँ
बोले राधे राधे राधे,
वृन्दावन का जन-जन
बोले राधे राधे राधे
वृन्दावन का कण-कण
बोले राधे राधे राधे।


Vrindavan Status in Hindi

तुम्हारे प्रेम की दीवानी आज भी है राधा,
मथुरा से कब वृन्दावन आओगे कान्हा।


दिल में प्रेम को बसाओ, प्रेम में रम जाओ
फिर राधे-श्याम को देखने वृंदावन आओ.


वृन्दावन में कान्हा मन मोह ले,
तो मैं कलयुग की राधा बन जाऊँ।


Vrindavan Quotes in Hindi

Vrindavan Quotes in Hindi
Vrindavan Quotes in Hindi | वृन्दावन कोट्स इन हिंदी

राधा-कृष्णा वही बसते है,
जहां प्रेम मन में हो,
महल को भी मैं छोड़ दूँ अगर
इक कुटिया वृंदावन में हो.


मैं यहाँ भी नहीं,
मैं वहाँ भी नहीं,
मेरा मन रह गया है
वृन्दावन में कहीं।


प्रेम मिल जाएँ तो जीवन आसान है,
विरह में भी प्रेम के आनंद में जीना
ही सच्चा प्रेम है. यही तो वृन्दवन का
कण-कण हमे सिखाता है.


वृन्दावन शायरी

खुशियों की मटकी फूटी
मन माखन सा हो गया,
कान्हा की बाँसुरी सुना
रोम-रोम वृन्दावन सा हो गया.


काश मैं कोई ऐसा जुर्म करूँ,
कि सजा मिले हर्जाने में,
मेरा जीवन बीते वृन्दावन में और
मौत मिले बरसाने में.


स्वर्ग से ज्यादा सुख तो
कान्हा तेरे वृन्दावन धाम में है,
जिंदगी में कितनी बड़ी विपदा हो
हल तो श्री राधेश्याम तेरे नाम में है.


वृन्दावन स्टेटस

तन को वृन्दावन बना लिया है,
हृदय में राधा-कृष्णा को बसा लिया है.


आज धन्य हुआ मेरा जीवन,
जब मैंने नजदीक से देखा वृंदावन।


कान्हा तेरे नगरी में जब हम आएंगे,
तो माखन और मिश्री जरूर खाएंगे।


वृन्दावन कोट्स

झूठी दुनियादारी में रमता नहीं मन,
सब कुछ है फिर भी निरर्थक लगता है जीवन,
प्रभु हमें भी बुला लो वृन्दावन
दे दो मुझे राधा-कृष्ण भक्ति का धन.


जीवन बड़ा छोटा है
जो करना है अभी कर लो,
समय निकालकर वृंदावन आओ
और हृदय में प्रेम भर लो.


वृन्दावन पर दोहे

वृन्दावन सौं वन नहीं, नंदगाँव सौं गाँव।
बंशीवट सौं वट नहीं, कृष्ण नाम सौं नाँव।।


वृन्दावन महिमा श्लोक

एक बार अयोध्या जाओ, दो बार द्वारिका, तीन बार जाके त्रिवेणी में नहाओगे।
चार बार चित्रकूट, नौ बार नासिक, बार-बार जाके बद्रिनाथ घूम आओगे॥
कोटि बार काशी, केदारनाथ रामेश्वर, गया-जगन्नाथ, चाहे जहाँ जाओगे।
होंगे प्रत्यक्ष जहाँ, दर्शन श्याम श्यामा के, वृन्दावन-सा कहीं आनन्द नहीं पाओगे॥


वृंदावन में घूमने की जगहें | Places To Visit in Vrindavan

वृन्दावन दिल्ली से नजदीक पड़ता है इसलिए दिल्ली से सबसे ज्यादा पर्यटक वृन्दावन घूमने आते है. किसी जगह यदि आप घूमने जाते है तो सबसे पहले आपको वहाँ की जानकारी ले लेनी चाहिए। ताकि घूमने का आप भरपूर आनंद ले सके. अगर वृन्दावन घूमने का विचार है तो इन स्थानों के बारे में जरूर जाने।

  • बांके बिहारी मंदिर ( Banke Bihari Mandir )
  • प्रेम मंदिर ( Prem Mandir )
  • राधा रमन मंदिर ( Radha Raman Temple )
  • निधिवन ( Nidhivan )
  • इस्कॉन वृंदावन ( ISKCON Vrindavan )
  • गोविन्द देवजी टेम्पल ( Govind Devji Temple )
  • श्री रंगजी मंदिर ( Sri Rangji Mandir )
  • नंदगांव ( Nandgaon )
  • बरसाना ( Barsana )
  • गोकुलनंद ( Gokulnanda )
  • चामुंडा देवी मंदिर ( Chamunda Devi Temple )
  • केशी घाट ( Keshi Ghat )
  • राधा दामोदर मंदिर ( Radha Damodar Temple )

वृन्दावन प्राकृतिक और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध है. यमुना नदी ने इसको तीन ओर से घेर रखा है. अध्यात्म के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता का भी आनंद लेना हो तो निधिवन जरूर जाएँ। दुनिया में जहाँ भी प्रकृति और अध्यात्म का संगम हो वो स्थान सबसे उत्कृष्ट माना जाता है.

आशा करता हूँ यह लेख Vrindavan Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles