Loan Shayari Status Quotes Slogans Thoughts Image in Hindi – इस आर्टिकल में लोन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
जीवन में जब कोई इंसान बहुत ज्यादा मजबूर हो जाता है तब वह लोन लेता है. व्यक्ति Bank Loan लेता है या गाँव के जमींदार से ऊँचे ब्याज दर पर लोन लेता है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगो में जागरूकता और शिक्षा की कमी होती है जिसके कारण वे ऊँचे ब्याज दर पर जमींदार से ही पैसे लोन के रूप में लेते है. बहुत लोगो को लोन चुकाने के लिए अपने जमीन और घर तक को बेच देना पड़ता है. इसलिए भूलकर भी गाँव के जमींदार या किसी ऐसे व्यक्ति से लोन ना ले जो ऊँचें ब्याज दर पर लोन देता है.
बैंक लोन ( Bank Loan ) हर व्यक्ति के लिए सबसे बेहतर और सुरक्षित विकल्प है. बैंक से लोन लेने पर आपका ब्याज दर काफी कम होता है. अगर आप अपने क़िस्त को समय-समय पर भर रहे है. ग्रामीण बैंकों को वहाँ के लोगो की समस्या को समझना चाहिए और उसके अनुसार ऋण की सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए। गरीब और किसान अपनी अशिक्षा के कारण बैंक जाने से घबराते है. जब उन्हें लोन मिलता है तो उन्हें घूस और कमीशन देना पड़ता है. बैंक को अपने कस्टमर की समस्याओं को समझना चाहिए और उन्हें जागरूक बनाना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बैंक से लोन ले सके.
Loan Shayari in Hindi

व्यवसाय को एक पायदान ऊपर चढ़ाता है,
लेकिन बैंक लोन चिंता और तनाव बढ़ाता है.
ख्वाहिशों के पंख ऐसे हो जो ऊंचाई पर पहुंचा दे,
ख्वाहिशें ऐसी ना हो कि आपको बैंक लोन दिला दे.
बैंक लोन और दिमाग
किसी व्यवसाय में लगाएंगे,
समय थोड़ा जरूर लगेगा
लेकिन कई गुना पाएंगे।
Loan Status in Hindi

लोन का पैसा फिजूल में कभी ना उड़ाये,
इससे अपनी कमाई का इक जरिया बनाये।
व्यवसाय में बैंक लोन का पैसा लगाने से पहले
ईमानदारी से अपने दिमाग और मेहनत को लगाये।
लोन, बैंक से लेने में आपका फायदा होता है,
जमींदार या साहूकार से लेने में ब्याज ज्यादा होता है.
Loan Quotes in Hindi

लोन लेने से पहले यह जान ले
कि आपको कितना ब्याज देना होगा,
और जहाँ आप निवेश कर रहे है
वहाँ से कितना लाभ मिलेगा।
कुछ व्यवसायी लोन लेकर
अपने व्यवसाय को आसमान
पर पहुँचा देते है लेकिन कुछ
व्यवसायी लोन को खुद के लिए
एक मुसीबत बना लेते है.
ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक लोन
की प्रक्रिया आज भी जटिल है,
जिसके कारण ज्यादातर लोग
जमींदार और साहूकार से लोन
लेते है और पूरा जीवन ब्याज
चुकाते रहते है.
Bank Loan Shayari in Hindi
लोन लेकर अगर आप अपने व्यवसाय को बढ़ा रहे है तो अच्छी बात है. अगर लोन लेकर फिजूल खर्च कर रहे है या ज्यादा तनाव में है तो लोन लेने से बचे. अगर आपको लोन लेना है तो बैंक से ले क्योंकि यहाँ ब्याज दर बहुत सामान्य होता है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में जमींदार और साहूकार बड़े ऊँचे दर पर ब्याज देते है. इनसे लोन लेने से बचे.
बैंक लोन को अपनी आय का साधन बनाये,
फिर लोन के हर क़िस्त को समय पर चुकाये।
दिमाग लगाकर उपयोग करो
तो बैंक लोन ईश्वर का वरदान है
मगर दिखावे में उड़ाने वाले
आज भी लोन लेकर परेशान है.
Loan Slogans in Hindi
लोन लिया है तो चुकाना पड़ेगा,
लोन का कई गुना कमाना पड़ेगा।
आय के साधन निश्चित है,
तो लोन लेने में क्या दिक्क्त है.
मेहनत करने में ही समझदारी है,
बैंक लोन लेना एक जिम्मेदारी है.
इसे भी पढ़े –
- लोन पर नारे | Loan Slogans in Hindi
- IDFC Bank Full Form | आईडीऍफ़सी बैंक फुल फॉर्म
- बैंक और बैंक कर्मचारी पर जोक्स | Jokes on Bank and Bank Employee in Hindi
- एचडीएफसी बैंक का इतिहास और रोचक जानकारियाँ | HDFC Bank Hindi
- भारतीय स्टेट बैंक का इतिहास और रोचक जानकारी | State Bank of India – SBI in Hindi
- क्रेडिट कार्ड शायरी स्टेटस | Credit Card Shayari Status Quotes in Hindi
- Income Tax Shayari Status Quotes in Hindi | इनकम टैक्स शायरी स्टेटस