एचडीएफसी बैंक का इतिहास और रोचक जानकारियाँ | HDFC Bank Hindi

HDFC Full Form History and Interesting Facts in Hindi – एचडीएफसी बैंक की स्थापना अगरस्त 1994 में की गयी. यह भारत का एक प्रमुख बैंक हैं. HDFC Bank की अधिक्तम शाखाएँ मुंबई और दिल्ली में हैं. एचडीएफसी बैंक ने जनवरी 1995 में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में कार्य शुरू किया.

HDFC Full Form | HDFC Meaning

HDFC Full Form in English
HDFC – Housing Development Financial Corporation

HDFC Full Form in Hindi
एचडीएफसी – हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंशियल कॉरपोरेशन

HDFC Full Form

Interesting Facts about HDFC Bank in Hindi | एचडीएफसी बैंक के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में

  1. एचडीएफसी (हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंशियल कॉरपोरेशन) बैंक लिमिटेड एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है.
  2. इस बैंक का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में हैं. इसमें लगभग 84, 325 कर्मचारी कार्यरत हैं.
  3. 26 फ़रवरी, 2000 को टाइम्स बैंक का अधिग्रहण, HDFC Bank ने भारतीय रिजर्व बैंक की स्वीकृत से किया था.
  4. एचडीएफसी बैंक में टाइम्स बैंक का विलय, निजी बैंको में होने वाला यह पहला विलय था.
  5. 23 मई 2008, HDFC Bank ने सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब का अधिग्रहण किया.
  6. जून 2017 तक इस बैंक की 2,657 शहरों में कुल 4,715 शाखाएँ तथा 12,260 एटीएम कार्यरत थीं.
  7. एचडीएफसी बैंक ने 6 दिसम्बर 2013 को 709 स्थानों पर 1,115 रक्तदान कैंप लगाए गए जिनमें 61,902 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया जो कि गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया.
  8. 2016 में, BrandZ Top 100 (ब्रैंडजेड टॉप 100) सबसे मूल्यवान ग्लोबल ब्रांड्स में 69 वें स्थान पर था.

 

इसे भी पढ़े –

Latest Articles