क्रेडिट कार्ड शायरी स्टेटस | Credit Card Shayari Status Quotes in Hindi

Credit Card Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में क्रेडिट कार्ड शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. युवा जैसे ही कमाना शुरू करते है तो उनकी पहली जरूरत Credit Card होती है.

क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है. ऑनलाइन लेनदेन के लिए उसपर अंकित Credit Card Number का प्रयोग किया जाता है. कोई अन्य व्यक्ति आपका कार्ड प्रयोग न कर पाएं इसलिए आपके मोबाइल पर One Time Password – OTP आता है. क्रेडिट कार्ड के पीछे Magnetic Stripe दिया होता है जिसके माध्यम से आप मशीन के द्वारा भी भुगतान कर सकते है. वर्तमान समय में ज्यादातर क्रेडिट कार्ड में Chip लगा हुआ आता है. जिसमें Encrypts Information होता है जो ऑफलाइन भुगतान को ज्यादा सुरक्षित बनाता है.

केडिट कार्ड से बैंक को काफी मुनाफा मिलता है इसलिए आपको Bank Credit Card देने वाले बड़ी आसानी से मिल जाते है. कई बार शहर के मॉल में या किसी बड़े स्टोर में Shopping करते हुए मिल जाते है. क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बहुत से कॉल भी आते है. इसे बनवाने से पहले इसके उपयोग और वार्षिक शुल्क की पूरी जानकारी ले लें. महीने में 1 से 30 तारीख तक जो खर्च कार्ड से करेंगे। उसका भुगतान अगले महीने 21 तारीख से पहले करना होता है. कुछ बैंक के नियम थोड़े अलग हो सकते है.

बैंकों ने बिज़नेसमैन ( Businessman ), डॉक्टर ( Doctor ) और अन्य कई प्रोफेशन वालों के लिए Special Credit Card मिलते है. इनके वार्षिक शुल्क बहुत अधिक होते है. लेकिन इसमें कई प्रकार के छूट और सुविधाएं भी दी जाती है. इस प्रकार के कार्ड विदेशों में भी लेनदेन किया जा सकता है. अगर आपकी खरीदने की क्षमता ( Buying Capacity ) अच्छी है और उसी के अनुसार कमाई है तो आप निश्चित ही कार्ड का उपयोग करेंगे और इसका लाभ उठाएंगे।

Credit Card Shayari in Hindi

Credit Card Shayari in Hindi
Credit Card Shayari in Hindi | क्रेडिट कार्ड शायरी इन हिंदी

मुफ्त में मिलता है महीने भर से ऊपर का उधार,
इसीलिए सारी दुनिया क्रेडिट कार्ड से करती है प्यार.


अगर आपकी महीने की कमाई है कम,
तो क्रेडिट कार्ड से दूरी बनाये रखे हरदम.


समझदार व्यक्ति क्रेडिट कार्ड का उपयोग करता है,
अकाउंट में जब पैसा होता है तभी इसका प्रयोग करता है.


Credit Card Status in Hindi

Credit Card Status in Hindi
Credit Card Status in Hindi | क्रेडिट कार्ड स्टेटस इन हिंदी

क्रेडिट कार्ड लेकर अक्सर वही पछताते है,
जो फ़िजूल खर्च के लिए कदम उठाते है.


अगर आपकी कमाई नहीं है फिक्स,
तो क्रेडिट कार्ड लेने की मत ले रिस्क.


अक्सर लोग क्रेडिट कार्ड ले लेते है,
जब खूबसूरत लड़की फायदे गिनाती है.


क्रेडिट कार्ड दो धारी तलवार है,
इसलिए सावधानी से प्रयोग करें।


Credit Card Quotes in Hindi

क्रेडिट कार्ड लेते वक़्त हर व्यक्ति को
इससे सम्बंधित पूरा नियम जरूर पढ़ना चाहिए.
इससे आप स्मार्ट तरीके से Credit Card का प्रयोग
कर पाएंगे। आप खुद को वार्षिक शुल्क से भी बचा
सकते है.


क्रेडिट कार्ड के लिए कुछ बैंक
शुरूआत में छूट देते है लेकिन
बाद में सभी वार्षिक शुल्क
लेते है. सरकारी बैंक सबसे
कम वार्षिक शुल्क लेते है.


क्रेडिट कार्ड लेते समय ब्याज दर,
ऋण अवधि, ऋण सीमा, खरीदारी
की सुविधाएँ और लाभ की जानकारी
अवश्य ले.


Credit Card Shayari in English

Muft Me Milta Hai Maheene Bhar Se Upar Ka Udhar,
Isiliye Sari Duniya Credit Card Se Karti Hai Pyar.


Agar Aapki Maheene Ki Kamai Hai Kam,
To Credit Card Se Doori Banaye Rakhe Hardam.


Samajhdar Vyakti Credit Card Ka Upayog Karata Hai,
Account Me Jab Paisa Hota Hai Tabhi Iska Prayog Karta Hai.


क्रेडिट कार्ड शायरी

क्रेडिट कार्ड शायरी
क्रेडिट कार्ड शायरी | Credit Card Shayari

क्रेडिट कार्ड एक समस्या बन जाएगा,
अगर कोई समय से बिल नहीं चुकाएगा.


क्रेडिट कार्ड की हमेशा ले पूरी जानकारी,
थोड़ा-थोड़ा बचाना भी है वित्तीय समझदारी.


क्रेडिट कार्ड स्टेटस

क्रडिट कार्ड देने वाले बैंक बहुत मिल जायेंगे,
मगर उसका बिल देने वाला कोई नहीं मिलेगा.


क्रडिट कार्ड से खर्च करने में बड़ा मजा आता है,
मगर बाद में भुगतान करना सजा बन जाता है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles