IDFC Bank Full Form in Hindi – IDFC एक भारतीय बैंक हैं और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित हैं. आईडीऍफ़सी ( IDFC ) का फुल फॉर्म इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी ( Infrastructure Development Finance Company ) होता हैं.
आईडीऍफ़सी बैंक से सम्बंधित अन्य जानकारी | Other Information about IDFC Bank
- इस बैंक की शुरूआत 1 अक्टूबर 2015 से हुई. इसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया था.
- IDFC Bank का मुख्यालय मुम्बई, महाराष्ट्रा, भारत में हैं.
- जुलाई 2015 में, आईडीऍफ़सी बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank of India ) से बैंकिंग लाइसेंस ( Banking License ) मिला.
- 6 नवम्बर, 2015 में IDFC Bank की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( Bombay Stock Exchange ) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( National Stock Exchange ) हुई.
- यह कम्पनी बैंकिंग और वित्तीय सेवायें देती हैं जिसमें Personal Banking, Business Bnaking, Wholesale Banking, Wealth Management आदि सेवाए देती हैं.
- इस बैंक के निदेशक और सीईओ “राजीव लाल” हैं.
इसे भी पढ़े –
- आईसीआईसीआई बैंक का फुलफॉर्म और रोचक जानकारियाँ | ICICI Full Form in Hindi
- HDFC Bank Hindi | एचडीएफसी बैंक का इतिहास और रोचक तथ्य
- एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट (SBI Saving Plus Account)
- लोन शायरी स्टेटस | Loan Shayari Status Quotes in Hindi