IDFC Bank Full Form | आईडीऍफ़सी बैंक फुल फॉर्म

IDFC Bank Full Form in Hindi – IDFC एक भारतीय बैंक हैं और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित हैं. आईडीऍफ़सी ( IDFC ) का फुल फॉर्म इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी ( Infrastructure Development Finance Company ) होता हैं.

आईडीऍफ़सी बैंक से सम्बंधित अन्य जानकारी | Other Information about IDFC Bank

  1. इस बैंक की शुरूआत 1 अक्टूबर 2015 से हुई. इसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया था.
  2. IDFC Bank का मुख्यालय मुम्बई, महाराष्ट्रा, भारत में हैं.
  3. जुलाई 2015 में, आईडीऍफ़सी बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank of India ) से बैंकिंग लाइसेंस ( Banking License ) मिला.
  4. 6 नवम्बर, 2015 में IDFC Bank की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( Bombay Stock Exchange ) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( National Stock Exchange ) हुई.
  5. यह कम्पनी बैंकिंग और वित्तीय सेवायें देती हैं जिसमें Personal Banking, Business Bnaking, Wholesale Banking, Wealth Management आदि सेवाए देती हैं.
  6. इस बैंक के निदेशक और सीईओ “राजीव लाल” हैं.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles