बैंक और बैंक कर्मचारी पर जोक्स | Jokes on Bank and Bank Employee in Hindi

Jokes on Bank and Bank Employee in Hindi – इस आर्टिकल में बैंक और बैंक कर्मचारी पर जोक्स दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

देश की सरकार Digital India का नारा देती है जबकि सरकारी बैंक ( Government Bank ) में चले जाओ तो ज्यादातर Time इनका Server Down रहता है. सर्वर काम करता है तो साहब का मूड डाउन रहता है. Common Service Center (CSC) की सुविधा हो गयी है जिसकी वजह से बैंक पर कम भीड़ होती है फिर भी ये बैंक कर्मचारी ना जाने क्यों परेशान रहते है?

Jokes on Bank and Bank Employee in Hindi

Jokes on Bank and Bank Employee
Jokes on Bank and Bank Employee | जोक्स ऑन बैंक एंड बैंक एम्प्लॉई

SBI में जो सबसे ज्यादा
डेडिकेटेड स्टाफ रहता है.
अगर बैंक में जाकर उनकी
गर्लफ्रेंड या बीबी भी पूछे,
डार्लिंग डू यू लव मी?
.
.
.
तो तुनककर जवाब देंगे,
“मुझे नहीं पता 4 नंबर
काउंटर
से पता करो.”


Bank and Bank Employee Jokes in Hindi
Bank and Bank Employee Jokes in Hindi | बैंक और बैंक कर्मचारी पर जोक्स

पढ़ाई के वक़्त गणित में समझ
नहीं आता था कि ऋण और ऋण
को जोड़ने पर धन कैसे आता है?
.
.
.
.
लेकिन बैंक घोटाला होने के बाद
गणित का यह फार्मूला समझ आ गया
कि ऋण और ऋण को जोड़ने पर
धन कैसे आता है.


Bank Jokes in Hindi

Bank Jokes in Hindi
Bank Jokes in Hindi | बैंक जोक्स

ये बैंक में काम करने वाले
अफसर जो पान-गुटखा खाकर
पीक मारकर कह देते है…
कल आना तब काम होगा
.
.
.
इन्हीं की वजह से ही
बैंकों का निजीकरण हो रहा है.


Bank Employee Jokes in Hindi

Bank Employee Jokes in Hindi
Bank Employee Jokes in Hindi | बैंक कर्मचारी पर जोक्स

बैंकों के कर्मचारी इसलिए नहीं रो रहे है
कि बैंकों का निजीकरण हो रहा है…
.
.
.
वे इसलिए रो रहे है क्योंकि
अब उनका सर्वर हमेशा काम करेगा।


प्राइवेट बैंक ( Private Bank ) वाले
इतनी सुंदर लड़कियों को रहते है कि…
.
.
.
जो बैंक खाता बंद करवाने जाता है,
वह नया खाता खुलवाकर आता है.


ATM Jokes in Hindi

ATM से पैसे
निकालने के बाद आखिर में
ये जो तुम Cancel का
बटन चार-पांच बार दबाते हो ना –
शास्त्रों में इसे ही “भय” कहा गया है.


आज भी अगर आप सरकारी बैंक में एक Bank Account खुलवाते है तो आपको Paasbook, ATM Card आदि लेने के लिए 3-4 दिन चक्कर लगाने पड़ते है जबकि Private Bank में 2 घंटे में सारा काम कर देते है. समझ में नहीं आता है कि प्राइवेट बैंक वाले Salary ज्यादा पाते है या रोज च्यवनप्राश खा कर आते है.

दुनिया कहाँ से कहाँ पहुँच गई लेकिन आज भी सरकारी बैंक के ग्राहक बैंक की सुविधाओं से दुःखी रहते है. मैं स्वयं इसका भुक्तभोगी हूँ. बात और काम ऐसे करते है जैसे कोई उपकार कर रहे है. इन्हें नौकरी ज्वाइन करवाने से पहले बात करने का तरीका समझाना चाहिए कि ग्राहक से कैसे बात करते है. मगर सभी एक जैसे नहीं होते है. कुछ काफी अच्छे और समझदार होते है जो ग्राहक की भावनाओ को समझते है और उसका कद्र करते है.

आशा करता हूँ यह लेख Jokes on Bank and Bank Employee in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles