State Bank of India in Hindi – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय ( Indian Multinational ), सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग ( Public Sector Banking ) और वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली बैंक हैं. इस बैंक की स्थापना 1 जुलाई, 1944 को की गई, जिसमें सरकार की हिस्सेदारी 61.58% हैं इसलिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को सरकारी बैंक भी कहा जाता हैं.
State Bank of India – SBI History in Hindi | स्टेट बैंक का इतिहास हिंदी में
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के इतिहास की शुरूआत कुछ इस प्रकार हैं. 2 जून, 1806 को कलकत्ता में “बैंक ऑफ़ कलकत्ता” की स्थापना हुई थी. तीन वर्षो के बाद इसको चार्टर मिला. उसके बाद इसका पुनर्गठन 2 जनवरी, 1809 को “बैंक ऑफ़ बंगाल” के रूप में हुआ. यह अपने आप में अनोखा बैंक था जो साझा स्टॉक पर “ब्रिटिश इंडिया और बंगाल सरकार” द्वारा चलाया जाता था. “बैंक ऑफ़ बॉम्बे और बैंक ऑफ़ मद्रास” की शुरूआत बाद में हुई.
28 जनवरी, 1921में, (बैंक ऑफ़ बंगाल, बैंक ऑफ़ बॉम्बे, बैंक ऑफ़ मद्रास) इन तीनो बैंकों का विलय करके इसे “इम्पीरियल बैंक ऑफ़ इंडिया” कर दिया गया. इस बैंक का कारोबार सिर्फ शहरो तक ही सीमित था. सन 1941 में पहली पंचवर्षीय योजना की नीव डाली गई जिसमें गाँवों के विकास पर जोर डाला गया था. ग्रामीण विकास को ध्यान में रखते हुए एक ऐसे बैंक की कल्पना की गई जो गाँव-गाँव पहुँचकर अपनी सुविधाओ को लोगो तक पहुँचाये. इसके फलस्वरूप 1 जुलाई 1944 को स्टेट बैंक आफ़ इंडिया की स्थापना की गई.
Interesting Facts about State Bank of India – SBI in Hindi | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) के बारे में रोचक जानकारियाँ
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank of India – SBI ) भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी बैंक ( Old Bank ) हैं.
- वर्तमान समय (2018), इस बैंक का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में हैं.
- भारतीय स्टेट बैंक में लगभग “3 लाख” कर्मचारी कार्य करते हैं.
- एसबीआई के पास 36 देशों में 190 विदेशी कार्यालय हैं.
- SBI (एसबीआई) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला अरुंधती भट्टाचार्य है.
- SBI पहला ऐसा बैंक हैं जिसकी शाखाएँ चीन में भी हैं.
- इस बैंक के लगभग 420 मिलियन ग्राहक (लगभग 27 अरब) और 24,000 से अधिक शाखाएं और 59,000 एटीएम होंगे. (यह सूचना विकिपीडिया से ली गयी हैं)
- 2017 में, दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की सूची में State Bank of India 217वें स्थान पर थी. 2016 में, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया इसी सूची में 232वें स्थान पर थी.
- 1955 में, इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अधिग्रहण किया गया था.
- आरबीआई ने 30 अप्रैल 1955 को भारतीय स्टेट बैंक के रूप में इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का नाम बदला.
- 1959 में एसबीआई के आठ सहयोगी बैंक थे. ये हैं – स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर ( State Bank of Bikaner ), स्टेट बैंक ऑफ जयपुर ( State Bank of Jaipur ), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद ( State Bank of Hyderabad ), स्टेट बैंक ऑफ इंदौर ( State Bank of Indore ), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर ( State Bank of Mysore ) , स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र ( State Bank of Saurashtra ), स्टेट बैंक ऑफ पटिअला ( State Bank of Patiala ) और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर ( State Bank of Travancore ).
- 2008 में, स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र ( State Bank of Saurashtra ) का State Bank of India – SBI में विलय हो गया.
इसे भी पढ़े –
- एसबीआई बैंक जोक्स | SBI Bank Funny Jokes in Hindi
- लोन शायरी स्टेटस | Loan Shayari Status Quotes in Hindi
- एचडीएफसी बैंक का इतिहास और रोचक जानकारियाँ | HDFC Bank Hindi
- IDFC Bank Full Form | आईडीऍफ़सी बैंक फुल फॉर्म
- महंगाई शायरी स्टेटस स्लोगन | Mehangai Shayari Status Slogan Quotes Hindi
- Income Tax Shayari Status Quotes in Hindi | इनकम टैक्स शायरी स्टेटस