Income Tax Shayari Status Quotes in Hindi | इनकम टैक्स शायरी स्टेटस

Income Tax Shayari Status Quotes Slogans Image in Hindi – इस आर्टिकल में इनकम टैक्स शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

आयकर को अंग्रेजी में Income Tax ( इनकम टैक्स ) कहा जाता है. सरकार द्वारा निर्धारित आय से ऊपर होने पर आयकर देना होता है. इनकम टैक्स सरकार की आय का मुख्य स्त्रोत है. इससे एकत्रित पैसों को सरकार विभिन्न गतिविधियों और योजानाओं में व्यय करती है. ताकि देश और देश की जनता का विकास हो सके. जिनकी आय कम होती है वो भी टैक्स देते है. जब वो अपने जरूरत की चीजें बाजार से खरीदतें है तो उस पर अप्रत्यक्ष रूप से टैक्स लगा होता है. देश के नेता और बड़े से बड़े अधिकारी जनता के टैक्स पर ही पलते है. मगर इनकी नही सुनते है.

अपनी आय हर कोई बढ़ाना चाहता है लेकिन वह टैक्स नही देना चाहता है. इसलिए लोग विभिन्न उपाय करके टैक्स बचाने का प्रयास करते है. बहुत से ऐसे व्यवसाय है जिसमें कैश लेन-देन होता है. जिसका कही कोई रिकॉर्ड नही होता है. ऐसे लोगो की आय ज्यादा होती है. लेकिन टैक्स नही देते है. भारत जैसे विकासशील देश के लिए अधिक से अधिक टैक्स जुटाना आवश्यक है. तभी देश की नीव मजबूत होगी. भारत से भ्रष्टाचार और टैक्स की चोरी खत्म हो जाएँ तो अगले कुछ ही दशकों में हमारा देश विकसित देशों की सूची में होगा.

इस पोस्ट में आयकर शायरी, आयकर पर विचार, Income Tax Shayari in Hindi, Income Tax Quotes in Hindi, Income Tax Slogans in Hindi, Quotes on Tax in Hindi, Shayari on Tax, Income Tax Slogans in English, इनकम टैक्स शायरी, इनकम टैक्स स्टेटस आदि दिए हुए हैं.

Income Tax Shayari in Hindi

Income Tax Shayari in Hindi
Income Tax Shayari in Hindi | इनकम टैक्स शायरी

स्वास्थ्य और शिक्षा का बुरा हाल होगा,
तो इनकम टैक्स देने का मलाल होगा.


टैक्स तो हर गरीब किसी न किसी रूप में देता है,
सरकार ही उनकी कोई खोज-खबर नही लेता है.


हर वक़्त गरीबों की तरह नही रोना चाहिए,
अगर Income हो रही है तो टैक्स देना चाहिए.


Income Tax Status in Hindi

Income Tax Status in Hindi
Income Tax Status in Hindi | इनकम टैक्स स्टेटस

सरकार जब तक गरीबों की आय बढ़ाएगी नही,
तब तक मन मुताबिक़ इनकम टैक्स पाएगी नही.


इनकम टैक्स और कॉलर ट्यून में क्या समानता होती है,
दोनों में धन आपका होता है लेकिन मजे कोई और लेता है.


सरकार को आयकर घटाना चाहिए,
युक्ति से गरीबों की आय बढ़ाना चाहिए.


Income Tax Slogans in Hindi

Income Tax Slogans in Hindi
Income Tax Slogans in Hindi | इनकम टैक्स स्लोगन्स इन हिंदी

इनकम टैक्स समय पर भुगतान करें,
देश की तरक्की में अपना योगदान करें.


सरकार को टैक्स देने में कैसी परेशानी,
बरसता है हम पर बनकर बारिश का पानी.


अपनी आय को इतना बढायें,
देश के विकास में आयकर जायें.


Income Tax Quotes in Hindi

Income Tax Quotes in Hindi
Income Tax Quotes in Hindi | इनकम टैक्स कोट्स इन हिंदी

मेहनत करके इतना पैसा जरूर कमाना चाहिए,
कि जीवन में कम से कम एक बार इनकम टैक्स
डिपार्टमेंट का छापा जरूर पड़े.


थोड़ा अजीब लगता है यह सोचकर जो लोग मेहनत
करके थोड़ा कमाने लगते है. उन पर इनकम टैक्स
लगा दिया जाता है. जो आलसी है कुछ करना नही चाहता है
वो नेता गरीबों के नाम पर सारा पैसा खा जाता है.


Income Tax देने में तकलीफ नही होती है.
तकलीफ तब होती है, जब हमारी टैक्स पर पलने वाला
अधिकारी हमारी बात नही सुनता है.


Income Tax Slogans in English

Income Tax Samay Par Bhugataan Karen,
Desh Ki Tarakki Me Apna Yogdan Karen.


Sarkar Ko Tax Dene Me Kaisi Pareshani,
Barsta Hai Hum Par Bankar Barish Ka Pani.


Apni Aay Ko Itna Badhayen,
Desh Ke Vikas Me Aaykar Jayen.


इनकम टैक्स शायरी

अमीर दिवालिया होकर विदेश में बसते है,
किसानों का सारा कर्ज हो जाता है माफ़,
मिडिल क्लास भरता रहे इनकम टैक्स
हमारी चुनी सरकार ने कर दिया इन्साफ.


चुराता हर कोई है, बेरोजगार हो या काम वाला,
कोई इनकम टैक्स चुराता है तो कोई गरीबों का निवाला.


इनकम टैक्स स्टेटस

तेरे चेहरे पर खूबसूरती का नूर झलकता है,
थोड़ा हँस भी लिया कर टैक्स थोड़ी लगता है.


जो इनकम टैक्स नही भरता है,
वही टैक्स पर शायरी करता है.


Income Tax Shayari in English

Tax To Har Gareeb Kisi Na Kisi Roop Me Deta Hai,
Sarkar Hee Unki Koi Khoj-Khabar Nahi Leta Hai.


Health Aur Education Ka Bura Haal Hoga,
To Income Tax Dene Ka Malaal Hoga.


Har Waqt Gareebon Ki Tarah Nahi Rona Chahiye,
Agar Income Ho Rhi Hai To Tax Dena Chahiye.


Churata Har Koi Hai, Berojgar Ho Ya Kaam Wala,
Koi Income Tax Churata Hai To Koi Gareebon Ka Niwala.


इनकम टैक्स स्लोगन

अगर बेवफा होने पर टैक्स लग जाएँ,
तो आशिकों की जिन्दगी संवर जाएँ.


हकीकत में सिर्फ वही कमाते है,
जो सरकार को इनकम टैक्स चुकाते है.


बातें कम करों और काम ज्यादा,
टैक्स दो जिससे देश का हो फायदा.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles