लोन पर नारे | Loan Slogans in Hindi

Loan Slogans Nare Poster Image in Hindi – इस आर्टिकल में लोन स्लोगन्स नारे पोस्टर इमेज और कर्ज पर नारे आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

जब इंसान मजबूरी में होता है तभी ऋण लेता है. लेकिन आज के दौर में जिसकी कमाई अच्छी और स्थायी है और उसे तुरंत अपना घर चाहिए। तो वह Home Loan लेता है. किसी का व्यवसाय ठीक-ठाक चल रहा है. उसे लगता है कि अगर वो निवेश कर दे तो उसका व्यवसाय उसे ज्यादा मुनाफा देगा। तो वह Business Loan लेता है. बहुत लोग लोन से गाड़ी खरीदकर अपना व्यवसाय शुरू करते है. बहुत से लोग घूमने और खुद के ऊपर खर्च करने के लिए Personal Loan लेते है. बहुत से लोग पढ़ाई के लिए Education Loan लेते है. अलग-अलग प्रकार के लोन के ब्याज दर में भी भिन्नता पाई जाती है.

लोन लेने से पहले ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्रित कर ले. यह भी देख ले कि आपको कौन सा बैंक सबसे कम ब्याज दर पर लोन दे रहा है. उसी से लोन ले. जिनकी कमाई के साधन स्थायी है उन्हें लोन लेने में कोई परेशानी नहीं होती है. ना ही लोन चुकाने में कोई परेशानी होती है. लेकिन जिनके कमाई का साधन अस्थायी है. उन्हें लोन मिलने में भी परेशानी होती है. और लोन चुकाने में भी परेशानी होती है.

इस पोस्ट में Loan Slogans in Hindi, Loan Par Nare, Home Loan Slogans in Hindi, Education Loan Slogans in Hindi, Business Loan Slogans in Hindi, Personal Loan Slogans in Hindi, Vehcile Loan Slogans in Hindi, Agriculture Loan Slogans in Hindi, Loan Par Nare, लोन पर नारे, कर्ज पर नारे, ऋण पर नारे, उधार पर नारे, लोन स्लोगन इन हिंदी आदि दिए हुए है.

Loan Slogans in Hindi

Loan Slogans in Hindi
Loan Slogans in Hindi | लोन स्लोगन्स इन हिंदी

जिंदगी से सबको हमदर्दी है,
लेकिन लोन लेना सिरदर्दी है.


लोन लेने का एक कायदा है,
कर्ज लो अगर तुमको फायदा है.


देश में बढ़ गई है इतनी महँगाई,
लोन लेकर लोग करवाते है दवाई।


लोन पर नारे

लोन पर नारे
लोन पर नारे | Loan Par Nare | Loan Slogan in Hindi

जीवन में मजबूर कौन है,
जिस व्यक्ति ने लिया लोन है.


जिसने लिया है Loan,
भरता है वही Alone.


Loan Par Nare

लोन लेने से थोड़ी खुशियाँ कम है,
पर जीवन में आगे बढ़ने का दम है.


लोन लेकर बहुत लोग पछताते है,
क्योंकि फायदा नहीं उठा पाते है.


Loan Slogan in Hindi

Loan Slogan in Hindi
Loan Slogan in Hindi | लोन स्लोगन इन हिंदी

लोन लेने में रखे समझदारी,
क्योंकि यह है एक जिम्मेदारी।


लोन लेने से वही व्यक्ति डरते है,
जो खुद पर भरोसा नहीं करते है.


लोन लेकर व्यवसाय करे,
जीवन में कुछ आय करे।


Loan Poster in Hindi

लोन लेने से पहले ले जानकारी,
क्योंकि यह होता है बड़ा लाभकारी।


कई बैकों से ले जानकारी,
लोन लेने में रखे समझदारी।


Business Loan Slogans in Hindi

बिज़नेस आईडिया साकार करे,
लोन के लिए खुद को तैयार करे.


कर्ज का दबाव घटेगा,
जब व्यवसाय बढ़ेगा।


कर्ज पर नारे

अगर आपने लिया है किसी से कर्ज,
तो उसको चुकाना है आपका फर्ज।


बढ़कर नासूर हो जाता है कर्ज,
कोई भूल की तो बढ़ता है ये मर्ज।


जिंदगी की ख्वाहिशें अधूरी है,
इसलिए कर्ज लेना जरूरी है.


ऋण पर नारे

कुछ लोग ऋण लेने से डर जाते है,
इसलिए वो जीवन में पीछे रह जाते है.


ऋण चुकाने का दिमाग होना चाहिए,
सफलता के लिए सीने में आग होना चाहिए।


ऋण लेने से पहले थोड़ा सोचे,
चुकाने एक नहीं, कई रास्ते खोजे।


नोट – इस लेख में दिए लोन स्लोगन्स को पढ़े और मजा ले. मैं किसी भी प्रकार से आपको लोन लेने के लिए प्रेरित नहीं कर रहा हूँ. कभी आपको जरूरत पढ़े तो अपने सोच-समझ का इस्तेमाल करके लोन ले. धन्यवाद

इसे भी पढ़े –

Latest Articles