World Wind Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व पवन दिवस शायरी स्टेटस कोट्स

World Wind Day Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व पवन दिवस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.

विश्व पवन दिवस ( World Wind Day ) को ग्लोबल विंड डे ( Global Wind Day ) के नाम से भी जाना जाता है, इस प्रतिवर्ष 15 जून को मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगो को पवन ऊर्जा और उसकी शक्ति के उपयोग के बारे में जागरूक किया जा सके. ऊर्जा प्राप्त करने के लिए पवन बहुत ही अच्छा प्राकृतिक साधन है. इस दिन उन सभी प्रणालियों पर भी प्रकाश डाला जाता है जिसके कारण पवन से ऊर्जा का दोहन होता है.

भारत में बहुत-सी कंपनी पवन का दोहन करके ऊर्जा उतपन्न करती है. उदाहरण के लिए – Suzlon Energy Limited, GE Wind Energy Ltd, Enercon India Pvt. Ltd, Indowind Energy Ltd, Inox Wind Ltd और अन्य कई कंपनी है. पवन ऊर्जा को उतपन्न करने में हवा या पर्यावरण बहुत काम दूषित होता है. लेकिन Wind Turbines ( मशीन जिससे हवा ऊर्जा में परिवर्तित होती है. ) की आवाज वहाँ के आस-पास के लोगो को परेशान करती है. एक प्रकार की शिकायत भी आई है कि जहां विंड टरबाइन चलती है. वहां पक्षियों की कई प्रजातियाँ विलुप्त हो गई. कुछ लोग ऐसा भी कहते है कि जहाँ विंड टरबाइन नहीं चलती है, वहां से भी पक्षियों की कई प्रजातियां गायब हो चुकी है.

वर्ष 2007 में वर्ल्ड विंड डे ( World Wind Day ) की शुरूआत यूरोप में हुई. वर्ष 2009 में इस दिवस को वैश्विक स्तर पर मनाया जाने लगा. आजकल स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चों को भी बताया जाता है कि हवा से कैसे ऊर्जा उतपन्न की जाती है. ऑनलाइन Amazon पर इस तरह के किट आते है जिससे बच्चों में Scientific Creativity बढ़ती है.

World Wind Day Shayari in Hindi

World Wind Day Shayari in Hindi
World Wind Day Shayari in Hindi | World Wind Day Status in Hindi | World Wind Day Quotes in Hindi

हवा से है स्वच्छ ऊर्जा की सम्भावनाएँ,
आओ मिलकर विश्व पवन दिवस मनाएं.


प्रकृति को बिना नुकसान पहुंचाए
पवन ऊर्जा का दोहन करें,
अगर कही कोई कमी और समस्या हो
तो तकनीकी में संशोधन करें.


देश के युवा पवन ऊर्जा में देश को अग्रणी बनाएं,
आपको ‘विश्व पवन दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं.


World Wind Day Status in Hindi

World Wind Day Status in Hindi
World Wind Day Status in Hindi | World Wind Day Shayari in Hindi | World Wind Day Quotes in Hindi

हवा में छुपी ऊर्जा को जानिए,
विज्ञान की ताकत को पहचानिये।


पवन की असीमित ऊर्जा के दोहन में
प्रकृतिक हवा प्रदूषित नहीं होती है,


ये जो शुद्ध प्राकृतिक हवा होती है,
हकीकत में मनुष्य के लिए दवा होती है.


World Wind Day Quotes in Hindi

जहाँ भी पवन से ऊर्जा उतपन्न करने
की संभावनाएं है. वहाँ पवन से पवन ऊर्जा
का दोहन करना चाहिए। इससे समाज को
आर्थिक प्रगति मिलेगी। रोजगार के नये
अवसर भी मिलेंगे।


पहाड़ी क्षेत्रों में हवाएं तेज चलती है,
इसलिए अधिकत्तर विंड टरबाइन
पहाड़ी क्षेत्रों में लगाएं जाते है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles