World NGO Day Shayari Status Quotes Wishes Message Images in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व एनजीओ दिवस शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज इमेजेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
NGO का फुल फॉर्म Non-Governmental Organization होता है. एनजीओ को हिंदी में गैर सरकारी संगठन कहते है. यह संस्थान समाज सेवा के लिए बनाया जाता है. जिसके द्वारा गरीबों, जरूरतमंदों और वंचितों की मदत की जाती है. ताकि वो समाज का एक हिस्सा बन सके. एक बेहतर जीवन को जी सके. अपने अधिकारों को समझे और देश के विकास में योगदान कर सके.
बहुत से NGO गरीबों की मदत करते है और उन एनजीओ और सस्थानों को दान में काफी पैसा भी मिलता है. लेकिन आज के युवा एनजीओ को पैसा कमाने का स्त्रोत समझते है. बहुत से लोगो ने एनजीओ खोल रखा है जो आपको सिर्फ कागजों पर ही मिलेगा. बहुत से युवा ऐसे भी है जो ईमानदारी से समाज सेवा करते है. वही जीवन में तरक्की भी करते है. उन्हीं के सस्थानों को पैसा भी मिलता है.
NGO चलाने वाले सोचते है कि पहले पैसा मिले फिर समाज सेवा करेंगे. लेकिन वे समझ नही पाते है कि जब आप समाज सेवा करेंगे तभी लोग आपको जानेंगे और आपको पैसा Donate करेंगे. इसलिए निःस्वार्थ भाव से सेवा कीजिये. दूसरों को पैसों पर आश्रित न होकर कुछ ऐसा करें. जिससे आपके संस्थान को पैसा भी आने लगे और आप जरूरतमंदों की मदत भी कर सके.
World NGO Day Shayari in Hindi
कुछ एनजीओ गरीबों पर एहसान जताते है,
एक कम्बल देकर 10 लोग फोटो खिचातें है.
जब तक आपके विचारों में जान नही होगा,
तब तक आपका का एनजीओ महान नही होगा.
किसी की मुस्कुराहट
किसी की मुस्कान के लिए
कुछ कदम साथ बढायें
एक अच्छे काम के लिए.
दीपशिखा जैन
World NGO Day Status in Hindi
जिनका दिल बड़ा होता है,
वही गरीबों के साथ खड़ा होता है.
जब आप किसी को दान देते है,
तो आप और ज्यादा धनवान हो जाते है.
वर्ल्ड एनजीओ डे
भूखे पेट वही सोता है,
जो इंसान मजबूर होता है.
सकारात्मक सोचना जिसका स्वभाव होता है,
उसके मन में दूसरों के भलाई का भाव होता है.
World NGO Day Quotes in Hindi
एनजीओ चलाने के लिए मन में सेवा का भाव होना चाहिए,
शुरूआती दौर में आपको कुछ ऐसा कार्य करना चाहिए,
जिससे जरूरतमंदो की मदत भी हो और आपको पैसा
भी खर्च न करना पड़े.
अगर आप स्वार्थी और लालची है,
तो आपके लिए NGO चलाना काफी
मुश्किल कार्य होगा.
कुछ लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते है,
जिन्हें थोड़ा मदत मिलने पर वे अपने पैरों
पर खड़े हो जाते है. कुछ लोग मानसिक रूप
से कमजोर होते है. जिन्हें कितनी भी मदत
दी जाएँ वे अपने पैरों पर खड़ा ही नही
होना चाहते है.
World NGO Day Wishes in Hindi
जरूरतमन्द की मदत के लिए आओ मिलकर हाथ बढायें,
आप सभी को विश्व एनजीओ दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
Happy World NGO Day
खुद को अपने पैरों पर खड़ा करें,
फिर आप दूसरों की खूब मदत करें.
हैप्पी वर्ल्ड एनजीओ डे
मदत के लिए बढ़ेगा आपका हाथ,
ईश्वर भी हमेशा होगा आपके साथ.
विश्व एनजीओ दिवस की शुभकामनाएं
World NGO Day Message in Hindi
गरीबों, वंचितों, जरूरतमंदों की मदत करने वाले
एनजीओ, समाज सेवकों और व्यक्ति विशेष
को विश्व एनजीओ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
विश्व एनजीओ दिवस पर
कुछ अच्छे एनजीओ के फ़ोन नंबर
जरूर अपने मोबाइल में रखे.
अगर किसी की आप मदत न कर सके
तो कम से कम किसी अच्छे NGO को
मदत करने के लिए सूचित कर दें.
Happy World NGO Day
वर्ल्ड एनजीओ डे पर आप मिलकर
यह प्रण ले कि अपनी शिक्षा के ताकत
से किसी गरीब या जरूरतमंद के जीवन
में उजाला जरूर लायेंगे.
Happy World NGO Day
World NGO Day Shayari in English
Kuchh NGO Garibon Par Ehasan Jatate Hai,
Ek Kambal Daan Dekar 10 Log Photo Khichaten Hai.
Jab Tak Aapke Vicharon Me Jaan Nahi Hoga,
Tab Tak Aapka NGO Mahan Nahi Hoga.
Kisi Ki Muskurahat
Kisi Ki Muskan Ke Liye
Kuchh Kadam Sath Badhayen
Ek Achchhe Kaam Ke Liye.
Sakaratmak Sochna Jiska Swabhav Hota Hai,
Uske Man Me Doosaron Ke Bhalai Ka Bhav Hota Hai.
विश्व एनजीओ दिवस शायरी
भूखे को भोजन मिले,
गरीब को वस्त्र मिले,
बेघरों को घर मिले,
इंसान को इंसान में ईश्वर मिले.
हैप्पी वर्ल्ड एनजीओ डे
एक की मदत करने से दुनिया बदल नही जाती है,
मगर उस एक की पूरी दुनिया बदल जाती है.
Happy World NGO Day
किसी एनजीओ से जुड़े और गरीबों के जीवन स्तर में सुधार लायें,
मदत करने वालों को विश्व एनजीओ दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
विश्व एनजीओ दिवस स्टेटस
ईश्वर जिसकी मदत करता है,
वही दूसरों की मदत करता है.
हर जीव में ईश्वर होता है,
जीव की सेवा ईश्वर की सेवा होती है.
बहुत से युवा एनजीओ चलाना चाहते है. दूसरों की मदत करना चाहते है. लेकिन वह यह सोचकर बैठे रहते है, जब उनके पास पैसा होगा तब वो दूसरों के लिए कुछ कर सकते है. लेकिन यह सच नही है. मैंने एक NGO को देखा जो सड़क पर घूमने वाले पागलों के बाल-दाढ़ी बनाता है. उन्हें साफ़ कपड़े देता है और उनका कपड़ा साफ़ करता है. इस तरह के कार्यों में बहुत कम खर्च आता है.
अगर आप अपने एनजीओ को बड़ा बनाना चाहते है. ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदत करना चाहते है तो यह सोचिये कि कम से कम खर्च करके किसी की मदत कैसे कर सकते है. अपने विचारों में नयापन लाइये. जब आप का कार्य बड़ा होगा तभी आपका NGO भी बड़ा होगा. जब लोग आप पर विश्वास करेंगे. तब लोग आपके एनजीओ की भी मदत करेंगे. ताकि आप ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदत कर सके.
इसे भी पढ़े –