National Energy Conservation Day Shayari Status Quotes Slogan Image in Hindi – इस आर्टिकल में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस प्रति वर्ष 14 दिसम्बर को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य ऊर्जा के महत्व को समझना है और कुशलता से ऊर्जा का उपयोग करना है. कोई भी मशीन इंसानी ताकत से या तो ऊर्जा से चलती है. इसे यूँ भी कहा जा सकता है कि ज्यादातर मशीने ऊर्जा से ही चलती है. उदाहरण के लिए यात्रा करने के लिए आप जिस वाहन का प्रयोग करते है वो डीजल या पेट्रोल से चलती है. घर के पंखे, कूलर, बल्ब, टीवी और अन्य कई उपकरण बिजली ( Electricity ) से चलती है.
कई बार ऐसा होता है. घर में बेवजह पंखा खोलकर या टीवी खोलकर छोड़ देते है. एक प्रकार से यह ऊर्जा का दुरूपयोग है. इससे आपका बिल भी अधिक आएगा और पर्यावरण भी प्रदूषित होगा. यह एक छोटा उदाहरण है लेकिन कई ऐसे कार्य होते है जहाँ हम ऊर्जा का दुरूपयोग करते है. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर खुद को जागरूक बनाएं और ऊर्जा का सदुपयोग करें.
आज के दौर में घर-घर वाहन हो गया है. युवा बेवजह वाहन को लेकर इधर-उधर घुमते है. घर के पास में भी जाना होगा तो वाहन से ही जायेंगे. इससे युवाओं का बेवजह खर्च बढ़ता है. प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करके डीजल और पेट्रोल बनाया जाता है. वाहन से निकलने वाला धुँआ पर्यावरण को भी प्रदूषित करता है. घर के आस-पास पैदल या साइकिल से घूमने जाना चाहिए. इससे आपकी एक्सरसाइज भी हो जायेगी और आप स्वस्थ्य भी होंगे. इससे आप घूम भी लेंगे और पर्यावरण भी प्रदूषित नही होगा.
हर इंसान के जीवन में ऊर्जा संरक्षण के तमाम अवसर आते है. लेकिन हम अपनी अशिक्षा, आलस्य और अकर्मण्यता के कारण उसे नजरअंदाज कर देते है. आप से अनुरोध है कि आप भी एक देशभक्त, जिम्मेदार और होशियार नागरिक बने. ऊर्जा के महत्व को समझे और पूरे परिवार को समझाएं. ऊर्जा संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.
National Energy Conservation Day Shayari in Hindi
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेवजह नही चलाना है,
जिम्मेदार नागरिक की तरह ऊर्जा संरक्षण करके दिखाना है.
जब युवा पीढ़ी जागरूक बनेगी,
तब ऊर्जा संरक्षण खूब बढ़ेगी.
सार्वजनिक परिवाहन का उपयोग अपने जीवन में बढ़ाएं,
आपको राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
National Energy Conservation Day Status in Hindi
ऊर्जा के महत्व को समझे और समझायें,
ऊर्जा संरक्षण में अपना योगदान बढायें.
ऊर्जा के बिना इंसान का चमत्कार बेकार है,
ऊर्जा के महत्व को जो जाने वो समझदार है.
अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करते है,
तो आप ऊर्जा संरक्षण में अपना योगदान करते है.
National Energy Conservation Day Shayari in English
Jab Yuva Peedhi Jaagruk Banegi,
Tab Uraja Sanrakshan Khoob Badhegi.
Electronic Upakaran Bewajah Nahi Chalana Hai,
Jimmedar Naagrik Ki Tarah Uraja Sanrakshan Karke Dikhana Hai.
Uraja Ke Mahtva Ko Samjhe Aur Samjhayen,
Uraja Sanrakshan Me Apna Yogdan Badhayen.
National Energy Conservation Day Slogan in Hindi
जब-जब आप ऊर्जा का संरक्षण करेंगे,
तब-तब आप पर्यावरण का संरक्षण करेंगे.
इसको कभी ना करना बेकार,
ऊर्जा ही है जीवन का आधार.
ऊर्जा जीवन को आसान बनाता है,
घटों का काम मिनटों में हो जाता है.
National Energy Conservation Day Quotes in Hindi
शहर में अगर इलेक्ट्रिसिटी बंद हो जाएँ,
तो पूरा शहर बंद हो जाता है, शहर के लोगो
को ऊर्जा संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान
करना चाहिए.
अगर आप बाजार पैदल सब्जी लेने जाते है,
अगर आप पैदल पास के दोस्त से मिलने जाते है,
अगर आप अपने जिम घर से चलकर जाते है,
तो ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण करते है.
घर के सारे इलेक्ट्रिक मशीन बंद करके
शाम को पार्क में घूमने जरूर जाएँ.
ऊर्जा को बचाएं और खुद को स्वस्थ्य बनाएं.
इसे भी पढ़े –
- Water Conservation Quotes in Hindi | जल संरक्षण पर अनमोल विचार
- पवन ऊर्जा की पूरी जानकारी | Wind Power in Hindi
- Save Water Shayari | सेव वाटर शायरी
- Save Water Poem in Hindi | जल संरक्षण पर कविता
- Feng Shui Tips in Hindi | फेंग शुई टिप्स हिंदी में
- भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस | Indian Renewable Energy Day Shayari Status Quotes in Hindi