World Poetry Day Shayari Status Quotes Wishes Poem Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व कविता दिवस शायरी स्टेटस कोट्स विशेस इमेज आदि दिए हुए है.
विश्व कविता दिवस प्रतिवर्ष 21 मार्च को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य कवियों और उनकी कविताओं को सम्मानित करना है. उन्हें बेहतरीन कविता लिखने के लिए प्रेरित करना. अच्छी कविता का सबसे अच्छा गुण यह होता है कि वह हृदयस्पर्शी होता है. कविता के माध्यम के प्रेम का इजहार होता है. कविता के माध्यम से गरीबों के हक़ की लड़ाई लड़ी जाती है. कविता के माध्यम से वीरों को उत्साहित किया जाता है. कई बार कवि अपनी, अपने समाज, अपने देश की पीड़ा को कविता के माध्यम से कहता है. ताकि युवा समाज जागरूक हो और उसका हल निकाल सके.
जो लोग साहित्य पढ़ते है वो कविताओं का कुछ ज्यादा ही आनन्द लेते है. लेकिन आम लोग भी कविता पढ़ना और सुनना पसंद करते है. शायरी, गजल, गीत, गाना यह भी कविता/ काव्य के ही रूप है. आजकल तो बड़े-बड़े नेता भी अपनी बातों को कविता और शायरी के माध्यम से कहते है ताकि सुनने वाले को अच्छा लगे और उनकी बातें सुनने वाले के दिल में उतर जाएँ. इस विश्व कविता दिवस पर आप जिसे सबसे ज्यादा प्रेम करते है उस एक कविता जरूर लिखना. इंसान के अंदर इतने सुंदर भाव होते है कि शब्द कम पड़ जाते है उन्हें पूरी तरह से व्यक्त करने के लिए.
मैं कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का बहुत बड़ा प्रसंसक हूँ. मुझे इनकी हर रचना अच्छी लगती है. आपको इनकी उर्वशी, रश्मिरथी, परशुराम की प्रतीक्षा आदि काव्य संग्रह पढ़ना चाहिए. आपकी कल्पना और सोच को एक नई दिशा मिलेगी. इनकी कुछ रचनाएँ हृदय में इतना उत्साह भर देती है कि मन प्रशन्नचित और प्रफुल्लित हो जाता है. और भी कई महान कवि है जिनकी रचनाएँ दिल छू लेती है.
World Poetry Day Shayari in Hindi
‘मूल जानना बड़ा कठिन है नदियों का, वीरों का,
धनुष छोड़ कर और गोत्र क्या होता रणधीरों का?
पाते हैं सम्मान तपोबल से भूतल पर शूर,
‘जाति-जाति’ का शोर मचाते केवल कायर क्रूर.
रामधारी सिंह ‘दिनकर’
जो सब कुछ पीस दे उसे चक्की नही कहते,
कि कच्चे रास्ते को सड़क पक्की नही कहते,
समझ लेना खुद को कामयाब अगर दिल को सुकून है
इन चार ईंटों की मकान को तरक्की नही कहते.
विश्व कविता दिवस की शुभकामनाएं
उड़ती हवाओं से एक पैगाम आया है,
पता नही किसका है खत बेनाम आया है,
खुद ही करना पड़ता है सब कुछ यहाँ
भला कब कौन किसके काम आया है.
अज्ञात
World Poetry Day Status in Hindi
जिन्दगी का यह बेहतरीन अनुभव लिया करो,
अच्छे कवियों की कविताओं को पढ़ लिया करो.
Happy World Poetry Day
दिल में छुपे प्यार की एक खूबसूरत कविता बनाएं,
आपको विश्व कविता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
हैप्पी वर्ल्ड पोएट्री डे
जो दिल को खोलेगा उसे प्यार हो जाएगा,
जो कलम पकड़ेगा वो साहित्यकार हो जाएगा.
World Poetry Day Quotes in Hindi
प्यार पर वही कविता लिख पायेगा,
जिसने प्यार को अनुभव किया हो,
किसी का दर्द वही लिखा पायेगा,
जिसने किसी के दर्द को महसूस किया हो.
इंसान की उम्र सौ वर्ष होती है,
लेकिन कविता की उम्र कई हजार
वर्ष होती है. कवितायें इंसान को
अमर बना देती है.
हम बहुत गिरे लेकिन गिरकर संभलने लगे है,
जरा सा मशहूर क्या हुए मेरे अपने जलने लगे है,
और उम्मीद नही थी उनसे इस तरह की
लेकिन अब लगता है मेरी आस्तीन में कुछ सांप पलने लगे है.
World Poetry Day Wishes in Hindi
विश्व कविता दिवस पर उन कवियों
को हार्दिक शुभकामनाएं जो एक
बेहतरीन कविता लिखने के लिए
ना जाने कितनी रात जगे है.
विद्वान व्यक्ति
अच्छी कविता लिखता है,
एक अनुभवी व्यक्ति
सबसे अच्छी कविता लिखता है.
विश्व कविता दिवस की शुभकामनाएं
विश्व कविता दिवस पर कुछ बेहतरीन कवियों की कवितायें और शायरी
धन्ये, मैं पिता निरर्थक था,
कुछ भी तेरे हित न कर सका!
जाना तो अर्थागमोपाय,
पर रहा सदा संकुचित-काय
लखकर अनर्थ आर्थिक पथ पर
हारता रहा मैं स्वार्थ-समर।
शुचिते, पहनाकर चीनांशुक
रख सका न तुझे अत: दधिमुख।
क्षीण का न छीना कभी अन्न,
मैं लख न सका वे दृग विपन्न;
अपने आँसुओं अत: बिम्बित
देखे हैं अपने ही मुख-चित।
– सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
पनाहों में जो आया हो,
उस पर वार क्या करना
जो दिल हारा हुआ हो,
उस पे फिर से अधिकार क्या करना
मोहब्बत का मज़ा तो,
डूबने की कशमकश में है.
जो हो मालूम गहराई,
तो दरिया पार क्या करना.
– कुमार विश्वास
क्या हुआ आपको?
क्या हुआ आपको?
सत्ता की मस्ती में
भूल गई बाप को?
इन्दु जी, इन्दु जी, क्या हुआ आपको?
बेटे को तार दिया, बोर दिया बाप को!
क्या हुआ आपको?
क्या हुआ आपको?
– नागार्जुन
इसे भी पढ़े –