World Wetlands Day Shayari Status Quotes Wishes Message Slogan Poster Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व आर्द्रभूमि दिवस शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन पोस्टर इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
आर्द्रभूमि ( Wetlands ) क्या होता है? – जमीन का वह हिस्सा जो किसी मौसम में या पूरा साल पानी में डूबा रहता है उसे आर्द्रभूमि कहते है. जैसे नदियाँ, झीलें, दलदल आदि. ग्रामीण क्षेत्रों में नदी और झील के आसपास ऐसे भूभाग होते है जहाँ बरसात के मौसम में काफी पानी भर जाता है या दलदल रहता है. ऐसे भूभाग भी आर्द्रभूमि के अंतर्गत ही आएंगे।
विश्व आर्द्रभूमि दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? | When and why is World Wetlands Day celebrated?
विश्व आर्द्रभूमि दिवस प्रतिवर्ष 2 फरवरी को मनाया जाता है. आर्द्रभूमि जलवायु जोखिम से निपटने के लिए हमारे सबसे शक्तिशाली पारिस्थितिक तंत्र हैं। आर्द्रभूमियाँ आर्थिक विकास और मानव स्वास्थ्य और भलाई को भी आधार देती हैं। भारी वर्ष के दौरान बाढ़ को कम करते है. शुष्क मौसम में पानी प्रदान करते है और सूखे को रोकने में सहायक होते है.
भारत में आर्द्रभूमि के उदाहरण
शहीद चंद्रशेखर आज़ाद पक्षी अभ्यारण्य ( Shahid Chandra Shekhar Azad Bird Sanctuary ) जो भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर उन्नाव जिले में स्थित एक पक्षी अभ्यारण्य है, जिसमें एक झील भी है. यह उत्तरी भारत के कई आर्द्रभूमियों में से एक है.
World Wetlands Day Shayari in Hindi
इंसान के स्वार्थ से अन्य
जीवों को बड़ा ही डर होता है,
आर्द्रभूमि कई प्रकार के पक्षी
और जलीय जीवों का घर होता है.
2 फरवरी – विश्व आर्द्रभूमि दिवस
World Wetlands Day Status in Hindi
पर्यावरण असंतुलित होने से डरे,
आर्द्रभूमियों का संरक्षण सुनिश्चित करे.
Happy World Wetlands Day 2022
समृद्ध भविष्य के लिए आर्द्रभूमि को बचाएं,
बच्चों को इसे पढ़ाये, जन-जन को जागरूक बनाएं।
विश्व आर्द्रभूमि दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
World Wetlands Day Quotes in Hindi
आर्द्रभूमि समृद्ध जैव विविधता को आश्रय देती है,
दुनिया में जीवों की कई प्रजातियाँ आर्द्रभूमि में
रहती है या प्रजनन करती है लेकिन एक चौथाई
से अधिक आर्द्रभूमि प्रजातियों के विलुप्त होने
का खतरा है.
आर्द्रभूमि के महत्वपूर्ण मूल्यों
और लाभों के बावजूद,
हम उन्हें किसी भी अन्य
पारिस्थितिकी तंत्र की तुलना में
तेजी से खो रहे हैं.
World Wetlands Day Poster in Hindi
इंसान स्वार्थ को घटाएं,
प्राकृतिक धरोहर को बचाएं।
Happy World Wetlands Day
World Wetlands Day Slogan in Hindi
आर्द्रभूमि के महत्व को जाने,
पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की ठाने।
हैप्पी वेटलैंड डे
World Wetlands Day Wishes in Hindi
हर देश की सरकारों को
विश्व आर्द्रभूमि दिवस के
महत्व को जानना और समझना चाहिए
इसे बचाने का प्रयास करना चाहिए।
हैप्पी वर्ल्ड वेटलैंड्स डे
World Wetlands Day Message in Hindi
चूंकि हमें जलवायु परिवर्तन के सबसे विनाशकारी प्रभावों से
प्रकृति और मानवता की रक्षा के लिए आर्द्रभूमि की आवश्यकता है,
इसलिए हमें हर रोज विश्व आर्द्रभूमि दिवस बनाना चाहिए!
आर्द्रभूमि के भविष्य को सुरक्षित करने में हमारे साथ जुड़ें।
जेन मैडविक
आर्द्रभूमि पर्यावरण को स्वच्छ
बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका
निभाता है. स्वच्छ पर्यावरण इंसान
को स्वाथ्य बनाता है.
World Wetlands Day Wishes
If you do not have ocean
Go for a river
If you do not have a river
Go for a stream
If you do not have a stream
Go for a Lake
If you do not have a Lake
Go for a pond
But never stop looking for a wetland because
They say that’s where the life began.
Happy Wetlands Day 2022
World Wetlands Day Message
As we need wetlands to protect nature
and humanity from the most devastating
impacts of climate change, we should make
everyday World Wetlands Day!
Join us in securing the future of wetlands.
Jane Madgwick
We will not achieve biodiversity conservation,
climate change mitigation and adaptation or
the Sustainable Development Goals unless
we restore wetlands.
Elizabeth Maruma Mrema
World Wetlands Day Logo Image
आशा करता हूँ यह लेख World Wetlands Day Shayari Status Quotes Wishes Message Slogan Poster Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- भारतीय तटरक्षक दिवस शायरी | Indian Coast Guard Day Shayari Status Quotes in Hindi
- जल प्रदूषण पर नारा | Water Pollution Slogans in Hindi
- World Water Day Quotes and Slogans in Hindi | विश्व जल दिवस पर कोट्स और नारे
- जल के बारें में रोचक तथ्य | Facts about Water in Hindi
- Save Water Poem in Hindi | जल संरक्षण पर कविता
- विश्व दलहन दिवस शायरी | World Pulses Day Shayari Status Quotes in Hindi