विश्व दलहन दिवस शायरी | World Pulses Day Shayari Status Quotes in Hindi

World Pulses Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व दलहन दिवस शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मैसेज इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

विश्व दलहन दिवस प्रतिवर्ष 10 फरवरी को मनाया जाता है. दलहन वह अनाज होता हैं जिससे दाल बनती है. अरहर, मटर, चना, मूँग, बाकला, राजमा, उड़द आदि दलहन फसल के उदाहरण है. दाल में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. दाल खाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है.

World Pulses Day मनाने का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ के प्रति लोगो में जागरूकता लाया जाएँ। ताकि उगाने और खाने के लिए प्रेरित किया जा सके. दलहन की फ़सल उगाने खेतों के मिट्टी की गुणवत्ता में भी सुधार होता है. दलहन फसलें महँगी बिकती है जिसके कारण किसानों को आर्थिक मदत भी मिलती है.

World Pulses Day Shayari in Hindi

World Pulses Day Shayari in Hindi
World Pulses Day Shayari in Hindi | वर्ल्ड पल्सेस डे शायरी इन हिंदी | विश्व दलहन दिवस शायरी

मेरे हर सवाल का जवाब रखती है,
माँ मेरा कितना ख्याल रखती है,
शरीर से मैं मजबूत हो जाऊँ इसलिए
बचाकर मेरे लिए ज्यादा दाल रखती है.
10 फरवरी – विश्व दलहन दिवस


कभी तो होगा अपना मिलन
बड़ी मदमस्त है तुम्हारी चाल प्रिये,
मैं गेहूँ का मुलायम रोटी हूँ
और तुम हो अरहर की दाल प्रिये।
10 February – World Pulses Day


World Pulses Day Status in Hindi

World Pulses Day Status in Hindi
World Pulses Day Status in Hindi | विश्व दलहन दिवस स्टेटस | वर्ल्ड पल्सेस डे स्टेटस

शरीर को स्वस्थ्य और दिमाग मजबूत बनाएं,
पोषक तत्वों से भरे उच्च प्रोटीन युक्त दाल खाएं।
विश्व दलहन दिवस – 10 फरवरी


दाल को बनाना बड़ा ही आसान है,
शाकाहारी लोगो के लिए वरदान है.
विश्व दलहन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


World Pulses Day Quotes in Hindi

World Pulses Day Quotes in Hindi
World Pulses Day Quotes in Hindi | वर्ल्ड पल्सेस डे कोट्स इन हिंदी

अन्य अनाज की तुलना में
दाल में दुगना प्रोटीन होता है,
दाल फाइबर से भरपूर होता है.
रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल के
नियंत्रित रखने में महत्वपूर्ण
भूमिका निभाता है.


World Pulses Day Wishes in Hindi

World Pulses Day Wishes in Hindi
World Pulses Day Wishes in Hindi | वर्ल्ड पल्सेस डे विशेस इन हिंदी

जिंदगी में सुकून नहीं,
इसका सबको मलाल है,
वो खुद को खुशनसीब समझे
जिनके थाली में रोटी और दाल है.
Happy World Pulses Day 2022


दाल में कुछ काला है,
गौर से देखो दाल का छिलका
भी हो सकता है.


World Pulses Day Message in Hindi

दाल में क्या पोषक तत्व है?
और इसे क्यों खाना चाहिए?
यह अच्छी तरह जरूर जानिये
इससे आपको अनेको स्वास्थ
लाभ मिलेगा।


दाल हो या सवाल हो
तीखा किसी को
पसंद नहीं आता है.
विश्व दलहन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


विश्व दलहन दिवस शायरी

अरहर की दाल खाने वाले है हम,
फ़ास्ट फ़ूड वालो को कैसे भाते हम.
World Pulses Day 10 February, 2022


भरपेट खाकर घरों में सोने वाले क्या जाने
गरीबों के सपने में दाल-रोटी क्यों आती है?


World Pulses Day Slogan in Hindi

दाल-रोटी खाओ,
प्रभु के गुण गाओ.


स्वास्थ्य और सुंदरता बढ़ाएं,
खाने में दाल रोज जरूर खाएं।


एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन दाल का सेवन करना चाहिए। दाल में प्रोटीन, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. घुलनशील फाइबर ब्लड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है. जिनका वजन ज्यादा होता है उन्हें दाल जरूर खाना चाहिए क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन मिलता है और मोटापा बढ़ने का भी डर नहीं रहता है.

आशा करता हूँ यह लेख World Pulses Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। जागरूक बने और जागरूकता बढ़ाएं।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles