जल के बारें में रोचक तथ्य | Facts about Water in Hindi

Interesting Facts about Water in Hindi ( पानी के बारें में रोचक तथ्य ) – जल के महत्व को सभी लोग जानते हैं कि मानव जीवन के लिए जल कितना महत्वपूर्ण है. परन्तु पढ़े-लिखे लोग भी जल संरक्षण के प्रति जागरूक नहीं हैं जिसके कारण पूरे दिन कई लीटर पानी को बर्बाद कर देते हैं. “जल ही जीवन है.” स्वच्छ पेय जल की बढ़ती समस्या के प्रति जागरूक हो और यथा सम्भव जल को संरक्षित जरूर करें.

इस पोस्ट में जल के बारें में कुछ रोचक जानकारियाँ ( Water in Hindi ) दी गयी हैं. इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.

पानी के बारें में मुख्य जानकारियाँ | Facts about Water in Hindi

  1. भारतीय दर्शन के अनुसार पानी को शक्ति या पदार्थ माना जाता है. भारतीय दर्शन के अनुसार सृष्टि से पहले पानी था, वर्तमान समय में पानी है और भविष्य में या सृष्टि के विनाश के बाद भी पानी मौजूद रहेगा. पानी अजर-अमर है.
  2. जल एक रसायनिक पदार्थ है जिसका रंग हल्का नीला होता है और पारदर्शी होता है.
  3. जल का रासायनिक सूत्र H2O है – जल एक एक अणु में दो हाइड्रोजन के परमाणु और एक ऑक्सीजन के परमाणु आपस में जुड़े होते हैं.
  4. जल लगातार एक चक्र में घूमता रहता है जिसे जलचक्र कहते हैं – वाष्पीकरण, वर्षा और बह कर सागर और नदियों में पहुँचना.
  5. वह तापमान और दबाव जिस पर तरल, ठोस और गैसीय जल साथ-साथ रहते हैं त्रिक बिंदु या त्रिगुण बिंदु कहा जाता है.
  6. त्रिक बिंदु ताप जिस पर पानी की तीनों अवस्थाएं (ठोस, द्रव व गैस) एक साथ पाई जाती है, उसका मान 273.16K होता है.
  7. अमेरिकी वैज्ञानिक माइक ड्रेक के अनुसार पानी, पृथ्वी के जन्म के समय से ही मौजूद है.
  8. विज्ञान की इतनी उपलब्धियों के बावजूद पानी के जन्म की गुत्थी आजतक नहीं सुलझ पाई है.
  9. पानी के हिंदी में पर्यायवाची शब्द है – जल, वारि, नीर, तोय, सलिल, अंबु, सर आदि.
  10. 20 डिग्री सेंटीग्रेड जल का घनत्व 998.2071 kg/m³ होता हैं और 0 डिग्री सेंटीग्रेड जल का घनत्व 999.8395 kg/m³ होता हैं.

पानी के बारें में रोचक तथ्य | Amazing Facts about Water in Hindi

  • प्रति वर्ष 22 मार्च को वर्ल्ड वाटर डे ( World Water Day ) के रूप में मनाया जाता हैं जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को पानी के महत्व के बारें में बताना और इसके संरक्षण के लिए जागरूक करना.
  • एनजीओ वाटरऐड ( NGO WaterAid – 2019 ) के अनुसार पूरे विश्व में लगभग 4 अरब लोग ऐसे क्षेत्र में रहते है जहाँ पानी का अभाव होता हैं.
  • जल गुणवत्ता सूचकांक में भारत 122 देशों में 120वें स्थान पर है. – 2019
  • पूरे विश्व में ख़ासकर विकासशील देशों में भयंकर जलसंकट है.
  • मानव शरीर में 1% पानी की कमी पर प्यास लगती है और 10% पानी की कमी होने पर मृत्यु हो जाती हैं.
  • ऊँट ( Camel ) ज्यादा समय तक बिना पानी पिए रह सकता हैं – लगभग 7 दिन तक.
  • Water Purifier ( पानी स्वच्छ करने की मशीन ), Packed Water (बोतलबंद पानी ), Mineral Water ( मिनिरल वाटर ) का पूरे वर्ष का व्यवसाय लाखों करोड़ से ऊपर का है.
  • चीन में लगभग 65 करोड़ लोग गंदा पानी पीने पर मजबूर हैं.
  • एक रिपोर्ट के अनुसार भारत का लगभग 70% पानी प्रदूषित हैं.
  • भारत में लगभग 2 लाख लोगो की मृत्यु प्रदूषित जल पीने से होती जाती हैं और 20% बीमारियाँ प्रदूषित जल से ही हैं.
  • अफ्रीका में लोग 6 किलोमीटर पैदल चलकर लोग पानी लाने जाते हैं.
  • पूरे घर का दो-तिहाई (2/3) पानी ( Water ) स्नानघर में प्रयोग होता है.
  • स्टिग सिवरइंसिन ने पानी के अंदर 22 मिनट और 11 सेकेंड तक बिना सांस लिए रहने का रिकॉर्ड बना चुके है.
  • विश्व का 20%साफ़ और न जमने वाला जल बैकाल झील ( Baikal Jhil ) में है, यह झील रूस के साइबेरिया क्षेत्र में स्थित हैं.
  • यदि किसी टोटी से एक सेकंड में एक बूँद गिर रही है तो एक साल में लगभग 11,000 लीटर से ज्यादा पानी बर्बाद होता हैं.
  • पानी के बोतल पर जो एक्सपायरी डेट ( Expiry Date ) लिखा होता हैं वह पानी का नहीं बोतल का होता हैं. एक्सपायरी डेट के बाद प्लास्टिक का बोतल केमिकल छोड़ना प्रारम्भ कर देता हैं.
  • सन् 1970 ई. की अपेक्षा अमेरिका में अब कम पानी का प्रयोग होता हैं.
  • हाथी 5 किलोमीटर दूर से ही पानी का पता लगा सकता है.

जल है तो कल है | Information about Water in Hindi

  • बिना भोजन किये एक व्यक्ति 18 दिन तक जीवित रह सकता हैं परन्तु बिना पानी पिए 7 दिन से अधिक नहीं जी सकता हैं.
  • पानी की शुद्धता नापने के लिए TDS Meter का इस्तेमाल किया जाता हैं.
  • बंद बोतलों में बिकने वाला पानी भी स्वास्थ के लिए हानिकारक होता हैं.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles