World Television Day Shayari Status Quotes Wishes Thoughts Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व टेलीविज़न ( दूरदर्शन ) दिवस शायरी स्टेटस कोट्स विशेस थॉट्स इमेज आदि दिए हुए है.
टेलीविज़न ( Television ) को पहली बार 7 सितंबर, 1927 को सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका में सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया गया था। इस प्रणाली को 21 वर्षीय आविष्कारक फिलो टेलर फार्नवर्थ ( Philo Taylor Farnsworth ) द्वारा डिजाइन किया गया था.
विश्व टेलीविज़न दिवस प्रतिवर्ष 21 नवंबर को मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की शुरूआत वर्ष 1996 में हुआ. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह था कि भविष्य में टेलीविज़न एक ताकतवर माध्यम बनने वाला था और इससे आम आदमी में काफी जागरूकता लाया जा सकता था. मनोरंजन का एक अच्छा साधन था. इसके माध्यम से महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता और सरकार के नीतियों को जनता तक पहुँचाया जा सकता था.
टेक्नोलॉजी और विज्ञान जैसे-जैसे तरक्की करता है, वैसे-वैसे संसाधनों की महत्ता घटती और बढ़ती रहती है. वर्तमान समय में इंटरनेट और मोबाइल ने टेलीविज़न की जगह ले रखी है क्योंकि टेलेविज़न देखने के दौरान होने वाली कई समस्याओं का समाधान बन गई है.
World Television Day Shayari in Hindi

टेलीविज़न का अपना इक जमाना था,
बच्चे, बूढ़े जवान सबको बनाया दीवाना था,
जब टीवी पर रामायण शुरू हो जाता था
तब दिल्ली की सड़कों पर छा जाता सन्नाटा था.
World Television Day
जब से हाथों में आया मोबाइल
तब से टीवी का रिमोट छूट गया,
दिवाली पर घर की सफाई कर रहा था
गलती से हाथ लगा और टीवी टूट गया.
Happy World Television Day
World Television Day Status in Hindi

बदकिस्मती से जो स्कूल जा नहीं पाया,
उसको टेलीविज़न ने जागरूक बनाया।
विश्व टेलीविज़न दिवस 2021
टेलीविज़न देखकर मुझे महसूस हुआ,
कि घर बैठे मैं पूरी दुनिया को देख सकता हूँ.
Happy World Television Day 2021
टेलीविज़न देखने का असली मजा उन्होंने पाया है,
जिन्होंने छत पर चढ़कर खून एंटीना हिलाया है.
World TV Day 2021
World Television Day Quotes in Hindi
भारतीय टेलीविज़न के इतिहास में सबसे पसंदीदा सीरियल “रामायण” रहा है और रहेगा। क्योंकि कोरोना के दौरान जब फिर से रामायण शुरू हुआ तो लोगो ने इस सीरियल को उतना ही प्यार दिया और उतने ही चाव से देखा क्योंकि रामायण कोई कहानी नहीं एक जीवंत जीवन दर्शन है. जो इंसान को देवता बना सकता है.

टेलीविज़न का वो खूबसूरत जमाना याद आता है,
जब कोई पसंदीदा फिल्म आती हो और एकाएक
टीवी झिलमिलाने लगे तो छत के ऊपर जाकर
एन्टीना को हिलाते थे और चलाते थे – साफ़ आया या नहीं…
भारत में टेलीविज़न पर बच्चे, बूढ़े और जवान
सबका पसंदीदा सीरियल रामायण था,
जिसे देखकर हर व्यक्ति ने सत्य के मार्ग पर
चलते हुए आत्मसम्मान भरा जीवन जीने की
प्रेरणा पाई है.
टेलीविज़न पर लोगो ने इस कदर
महाभारत सीरियल को देखा कि
आज हर घर में महाभारत होता है.
विश्व टेलीविज़न दिवस शायरी
परिवार के बड़ो ने
टेलीविज़न ज्यादा देखने पर डाँटा है,
लेकिन आज हमने
घर के हर बच्चे को मोबाइल बाँटा है.
विश्व टेलीविज़न दिवस पर विचार
टेलीविज़न की सबसे बड़ी खासियत यह थी
कि परिवार के सभी लोग एक साथ देखते थे.
यानि टेलीविज़न परिवार को जोड़े रखता था,
मोबाइल की सबसे बड़ी यही कमी है कि
हर व्यक्ति अलग-अलग बैठकर देखता है.
तेजी से बदलते टेक्नोलॉजी के अनुसार
टेलीविज़न ने भी खुद को काफी स्मार्ट
बनाया है लेकिन स्मार्ट मोबाइल का
मुकाबला करने में अभी काफी पीछे है.
आज के दौर में ज्यादातर घरों में टेलीविज़न एक फैशन और सजावटी उपकरण के रूप में रखा जाता है. क्योंकि लोग टीवी देखना काफी कम कर दिए है. इसलिए इस प्रतियोगिता के बाजार में बने रहने के लिए अब Smart TV, Home Theater Systems, Sound Bar Speaker, DVD Player & Recorders, Blu-ray Player & Recorders आते है ताकि ग्राहक को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जा सके.
आज कल के Smart Television पर आप Youtube, Netflix, Amazon Prime, Hotstar आदि के वीडियो को देख सकते है. आप अपने मोबाइल को टेलीविज़न से कनेक्ट कर सकते है. Pen Drive के माध्यम से भी फिल्म या वीडियो देख सकते है.
World Television Day Wishes in Hindi
मोबाइल से थोड़ा दूर रहते है
तो बड़ा ही सुकून मिलता है,
काफी दिनों बाद अगर टीवी
देखों तो बड़ा ही अच्छा लगता है.
विश्व टेलीविज़न दिवस
मोबाइल कितना भी स्मार्ट और
एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस हो जाएँ,
लेकिन फिल्म और सीरियल देखने
का असली मजा टीवी पर ही आता है.
Happy World Television Day
आशा करता हूँ आपको यह लेख World Television Day Shayari Status Quotes in Hindi जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- Mobile Shayari Status Quotes in Hindi | मोबाइल शायरी
- World Radio Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व रडियो दिवस शायरी स्टेटस कोट्स
- विज्ञापन शायरी स्टेटस | Advertising Shayari Status Quotes Slogan in Hindi
- केबीसी – कौन बनेगा करोड़पति शायरी | KBC – Kaun Banega Crorepati Shayari Status Quotes in Hindi
- बच्चों की कल्पना शक्ति को कैसे विकसित करें | How to Develop Childrens Imagination in Hindi
- मोबाइल पर कविता | Mobile Poem in Hindi