केबीसी – कौन बनेगा करोड़पति शायरी | KBC – Kaun Banega Crorepati Shayari Status Quotes in Hindi

KBC – Kaun Banega Crorepati Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में केबीसी – कौन बनेगा करोड़पति शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

कौन बनेगा करोड़पति जिसे “केबीसी” के नाम से जाना जाता है. यह एक टेलीविज़न गेम रियल्टी शो है. इसे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जी होस्ट करते है. केबीसी के तीसरे सीजन का होस्ट “शाहरूख खान” ने किया है. छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े तक इस गेम शो का आनंद लेते है. अमिताभ जी अपने बोलने की कला और अभिनय से चार चाँद लगा देते है. यह शो मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान भी देता है.

कौन बनेगा करोड़पति – केबीसी की शुरूआत वर्ष 2000 से हुई. इसका पहला शो 3 जुलाई, 2000 को प्रसारित हुआ. इसके पहले तीन सीजन स्टार प्लस ( Star Plus ) पर प्रसारित हुए. वर्ष 2010 के बाद KBC को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ( Sony Entertainment Television ) पर प्रसारित किया जा रहा है.

KBC – Kaun Banega Crorepati Shayari in Hindi

KBC Shayari in Hindi
KBC Shayari in Hindi | Kaun Banega Crorepati Shayari in Hindi | केबीसी शायरी

ज्ञान ही बढ़ाता है जीवन की गति,
अनुभव की कमी पहुँचाती है छति,
ख्वाहिशें तो सबके दिल में पलती है
तो बताओ – कौन बनेगा करोड़पति।


कौन बनेगा करोड़ पति
हर किसी को भाता है,
जो एक बारे देख ले,
वो देखे बिना नहीं रह पाता है.


तुम केबीसी जैसी शो प्रिये,
मैं फालतू का बिगबॉस प्रिये,
तुम बिज़नेस में प्रॉफिट हो
मैं भारी भरकम लॉस प्रिये।


KBC – Kaun Banega Crorepati Status in Hindi

KBC Status in Hindi
KBC Status in Hindi | Kaun Banega Crorepati Status in Hindi | केबीसी स्टेटस

किसी को सम्मान देना अमिताभ बच्चन से सीखिये,
क्योंकि केबीसी में कंप्यूटर के आगे भी “जी” लगाते है.


कौन बनेगा करोड़पति में कोई नहीं हारता है,
क्योंकि अमिताभ बच्चन से मिलना भी एक जीत है.


क्या टीवी पर देखने में केबीसी के प्रश्न आसान लगते है?
अगर “हाँ” तो आप भी KBC के लिए अपना नामांकन जरूर करें।


KBC – Kaun Banega Crorepati Quotes in Hindi

KBC Quotes in Hindi
KBC Quotes in Hindi | Kaun Banega Crorepati Quotes in Hindi | केबीसी पर अनमोल विचार

कौन बनेगा करोड़ पति में एक साथ कई लाभ मिलते है,
पहला लाभ अमिताभ बच्चन से मुलाक़ात हो जाती है,
दूसरा लाभ करोड़पति बनने की संभावना बढ़ जाती है,
तीसरा लाभ आपको पूरा भारत जानने-पहचानने लगता है.


कौन बनेगा करोड़पति में
हारने का दुःख नहीं होता है,
क्योंकि उससे ज्यादा महानायक
अमिताभ बच्चन से मिलने का
सुख होता है.


मेरे दिल में करोड़पति बनने की ख्वाहिश है,
लेकिन दिमाग में इतना आलस्य है
कि “कौन बनेगा करोड़पति” के 13 सीजन
बीत गये मगर कभी केबीसी में जाने के लिए
नामांकन भी नहीं कराया।


केबीसी शायरी

केबीसी देखते वक़्त अक्सर हमारे दिमाग में यह ख्याल आता है कि एक करोड़ जीतने वाले को कितना पैसा मिलता है. 30% इनकम टैक्स कट जाने के बाद हकीकत में उसे सत्तर लाख ही मिलते है. कौन बनेगा करोड़पति में हर सवाल के साथ आप का खेल कठिन होता जाता है. बहुत काम लोग ऐसे होते है जो 1 करोड़ से 7 करोड़ की धन राशि को जीत पाते है.

तुम सम्मान से भरा हुआ प्यार हो,
मैं जज्बातों से खिलवाड़ प्रिये,
तुम केबीसी से जीती हुई धन हो
मैं PayTM का कैश बैक रिवार्ड प्रिये।


अमिताभ बच्चन केवल प्रश्न पूछते है
उनसे आप कोई सहायता नहीं पाएंगे,
ज्ञान होगा और खुद पर विश्वास होगा
तो केबीसी प्रतियोगिता जीत जाएंगे।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles