Advertising ( Advertisement ) Shayari Status Quotes Slogan Image in Hindi – इस आर्टिकल में विज्ञापन शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
Advertising Shayari in Hindi
तुम पहले पन्ने का विज्ञापन हो,
मैं अखबार के कोने का इश्तिहार प्रिये,
तुम तो सरकारी नौकरी करती हो,
और अभी तक मैं हूँ बेरोजगार प्रिये।
तरक्की और टेक्नोलॉजी का दौर है,
हर इंसान के हाथ में कर्म की डोर है,
हर तरफ विज्ञापन का खूब शोर है,
ग्राहक के ऊपर किसी का नहीं जोर है.
चुभने लगा दिल में है तार कोई,
पद गयी है कही दरार कोई,
मुझको पढ़ के वो भूल गया ऐसे
जैसे कागज़ पर हो इश्तिहार कोई.
Advertising Status in Hindi
नये-नये टेक्नोलॉजी का होगा आविष्कार,
बढ़ेगा खूब विज्ञापन और प्रचार का बाजार।
चेहरा गोरा और दिल करिया है,
विज्ञापन भी कमाई का इक जरिया है.
विज्ञापन करना बड़े बिज़नेस की पहचान है,
इंटरनेट पर छोटे बिज़नेस का भी विज्ञापन आसान है.
Advertising Quotes in Hindi
कई बड़ी बड़ी ऐसी कंपनी है जिनके कमाई का मुख्य जरिया विज्ञापन ( Advertising ) है. उदाहरण के लिए गूगल ( Google ), फेसबुक ( Facebook ), ट्विटर ( Twitter ) आदि. इनके माध्यम से कई लोग जुड़े है जो विभिन्न कार्यों के द्वारा अच्छी कमाई करते है. किसी ना किसी रूप में आपको हर जगह विज्ञापन नजर आएगा। छोटे व्यवसाय के प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञापन एक अच्छा साधन है. अगर आपको टेक्नोलॉजी का ज्ञान है तो आप इंटरनेट पर मुफ्त में भी अपना विज्ञापन कर सकते है.
इंटरनेट का विज्ञापन काफी सस्ता है और इसके माध्यम से आप उन लोगो को टारगेट ( Target ) कर सकते है जिन्हे आप अपने Ad को दिखाना चाहते है. आप किसी विशेष क्षेत्र को टारगेट करके विज्ञापन कर सकते है. विज्ञापन से आपको कितना लाभ मिला इसका पूरा एनालिसिस भी कर सकते है.
विज्ञापन और वास्तविकता में बड़ा फर्क होता है,
लेकिन बाजार में ज्यादातर उन्हीं का विज्ञापन
देखने को मिलता है जिनके प्रोडक्ट या सर्विसेज
में गुणवत्ता होती है.
विज्ञापन हमेशा एक फायदें का
सौदा होता है. इस बात को ज्यादातर
बड़ी कम्पनी ही समझ पाती है.
छोटी कंपनी इसलिए भी छोटी रह जाती है,
क्योंकि वह विज्ञापन के महत्व को समझ नहीं
पाती है.
जो समय की कीमत को समझता है
और जिसके जीवन में एक लक्ष्य है,
वो फिजूल के विज्ञापन देखकर अपना
समय नष्ट नहीं करता है.
विज्ञापन पर शायरी
जब आप बस में सफर करते है तो अक्सर छोटे बच्चों के किताब और कलम बेचने वाले आते है. वे अपने बातों को एक बेहतरीन आवाज और शायरी के माध्यम से प्रस्तुत करते है. पूरे बस में भले ही सिर्फ दो या तीन लोग ही सामन खरीदें लेकिन वे पूरे के लोगो का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेते है.
बच्चों के पढ़ने का किताबे – दस में दो,
इसे जरूर खरीदकर अपने बच्चों को दो,
तभी वे पढ़ेंगे लिखेंगे और बनेंगे महान
जिसने नहीं पढ़ा वही है आज बड़ा परेशान।
10 रूपये में 3 कलम,
ये कलम बड़ा ही कमाल करता है,
ये हर परीक्षा को पास करवाता है,
इसे रखने वाला विद्वान कहलाता है.
Advertisement Shayari in Hindi
सीता-राम सीता-राम सुबह शाम बोल,
बढ़िया शायरी पढ़ने के लिए सिर्फ दुनियाहैगोल।
मेरे साथ-साथ बाजार चलता है,
हर रोज यहाँ विज्ञापन बदलता है,
पसंद तो बहुत कुछ आता है मगर
जेब में पैसा नहीं, यह बड़ा खलता है.
Advertising Slogan in Hindi
ग्राहक नहीं तोलता है,
जब गुणवत्ता बोलता है.
पुरानी दूकान छूट जाता है,
जब ग्राहक का विश्वास टूट जाता है.
ग्राहक को दे ज्यादा सुविधा,
बिकने में नहीं होगी कोई दुविधा।
नौकरी करते हुए बहुत से लोग पार्ट टाइम जॉब ( Part Time Job ) करना चाहते है. उनके लिए ब्लॉगिंग ( Blogging ) और वीडियो क्रिएशन ( Video Creation ) के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते है. इसमें शुरूआत के 6 महीने से 8 महीने तक थोड़ा-थोड़ा कार्य करके advertising का अप्रूवल ले सकते है. फिर आप जितना मेहनत करेंगे उसके अनुसार आपकी ठीक-ठाक कमाई होगी।
आशा करता हूँ आपको यह लेख Advertising ( Advertisement ) Shayari Status Quotes Slogan Image in Hindi जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- विश्व टेलीविज़न दिवस शायरी | World Television Day Shayari Status Quotes
- Happy World Photography Day Shayari Status Quotes Wishes in hindi
- नाना नानी शायरी स्टेटस | Nana Nani Shayari Status Quotes in Hindi
- Monday Motivational Shayari Status Quotes in Hindi | मंडे मोटिवेशन शायरी स्टेटस कोट्स
- अमिताभ बच्चन की उत्साहवर्धक कविता | Motivational Poem By Amitabh Bachchan
- Motivational Quotes for New Year in Hindi | नये वर्ष पर उत्साहवर्धक विचार