World Population Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व जनसंख्या दिवस शायरी स्टेटस

World Population Day Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व जनसंख्या दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े और शेयर करें।

भारत की जनसँख्या वृद्धि एक सबसे बड़ी समस्या है, इसके नियंत्रण के लिए कोई कड़ा क़ानून नहीं बना है. जो पार्टी चुन कर सत्ता में आती है उसे डर होता है कि जनसँख्या वृद्धि पर कड़ा क़ानून लाने से कोई विशेष वर्ग नाराज ना हो जाएँ। धार्मिक रूढ़िवादी विचार, अशिक्षा, पुत्र की चाह और ऐसे अन्य कई कारण है जिसकी वजह से जनसँख्या वृद्धि हो रही है. सबसे मजे की बात यह है कि बड़े-बड़े विद्वान्, बड़े-बड़े मीडिया हाउस, बड़े-बड़े मंत्री इस मुद्दे पर मौन रहते है या बहुत कम बोलते है. जनसंख्या वृद्धि को लेकर कोई नेता हड़ताल नहीं करता है क्योंकि उसे पता है अगर वो ऐसा करेगा तो एक बहुत बड़ा वोट बैंक उससे नाराज हो जाएगा।

जनसँख्या वृद्धि को रोकने के लिए सरकार को जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। 2 से अधिक संतान होने पर उन्हें कोई सरकारी लाभ नहीं देना चाहिए। गाँवों में जनसँख्या वृद्धि का ही नतीजा है कि लोगो के पास खेती के लिए जमीन कम होती चली जा रही है और घर भी छोटा पड़ने लगा है. ज्यादा बच्चे होने के कारण ना तो किसी की शिक्षा अच्छी तरह से हो पाती है. और ना ही शारीरिक विकास हो पाता है. कम उम्र में बीमारियाँ घर की आर्थिक स्थिति को और भी बिगाड़ देती है. गाँवों में जो लोग गरीब है वो सोचते है कि बच्चे ज्यादा होंगे तो दिल्ली-मुंबई जाकर ज्यादा पैसा कमाकर देंगे। जबकि वे यह सोच नहीं पाते है कि अगर एक ही बच्चे को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य देंगे तो वो ही बहुत ज्यादा कमाकर देगा।

World Population Day Shayari in Hindi

World Population Day Shayari in Hindi
World Population Day Shayari in Hindi | विश्व जनसंख्या दिवस शायरी

यूँ ही नहीं लोगो ने समस्याओं से शिकस्त खाई है,
लड़के की चाहत में भी लोगो ने खूब आबादी बढ़ाई है.

Yoon Hee Nahi Logo Ne Samsyaon Se Shikast Khai Hai,
Ladake Ki Chahat Me Bhi Logo Ne Khoob Aabadi Badhai Hai.
World Population Day


जिनमें समझ नहीं है वो जनसँख्या को बढ़ायेंगे,
जब तक समझदार लोग उन्हें नहीं समझायेंगे।

Jinmen Samajh Nahin Hai Wo Janasankhya Ko Badhayenge,
Jab Tak Samajhadaar Log Unhen Nahin Samajhaayenge.


सत्ता में बैठी सरकार को कोई कड़ा क़ानून लाना चाहिए,
भारत की बढ़ रही जनसँख्या पर लगाम लगाना चाहिए।

Satta Me Baithi Sarkar Ko Koi Kada Kanoon Lana Chahiye,
Bharat Ki Badh Rhi Janasankhya Par Lagaam Lagaana Chahiye.
World Population Day 2021


World Population Day Status in Hindi

World Population Day Status in Hindi
World Population Day Status in Hindi | विश्व जनसंख्या दिवस स्टेटस

जो देश नहीं नियंत्रित करता है अपनी आबादी,
वहाँ गरीबी, बीमारी, अशिक्षा, बेरोजगार और है बर्बादी।

Jo Desh Nahin Niyantrit Karata Hai Apni Aabaadi,
Wahan Garibi, Beemari, Ashiksha, Berojagaari Aur Hai Barbadi.
World Population Day – 11 July, 2021


भारत के वीरों खुद पर रहम करो,
जागरूक बनो और बच्चे पैदा कम करो.

Bharat Ke Veeron Khud Par Raham Karo,
Jaagarook Bano Aur Bachche Paisa Kam Karo.


जनसँख्या बढ़ाकर कौन सा मेडल पाओगे,
इतना शरमा क्यों रहे हो, हमें नहीं बताओगे।

Janasankhya Badhakar Kaun Sa Medal Paoge,
Itna Sarma Kyon Rahe Ho, Hamen Nahin Bataoge.
World Population Day 2021


World Population Day Quotes in Hindi

जनसँख्या नियंत्रण के लिए
जन-जन का सहयोग आवश्यक है,
पहले आप जागरूक बने और फिर
अपने आस-पास के लोगो को जागरूक
बनायें। उन्हें छोटा परिवार का लाभ बतायें।


रूढ़िवादी धार्मिक मान्यताओं को मानकर
जनसंख्या वृद्धि ना करें क्योंकि यह आपके
और आपके परिवार की उन्नति और विकास
को अवरोध करता है.


जनसँख्या बढ़ने से बेरोजगारी बढ़ती है,
जनसँख्या बढ़ने से अशिक्षा बढ़ती है,
जनसँख्या बढ़ने से प्रदूषण बढ़ता है,
जनसँख्या बढ़ने से बीमारी बढ़ती है.


विश्व जनसंख्या दिवस शायरी

जनसँख्या वृद्धि के कारण पर्यावरण भी प्रदूषित होता है. जहाँ या जिस शहर में आबादी अधिक है वहाँ वायु प्रदूषण आम बात है. अगर कोई उस शहर में 15 से 20 वर्ष लगातार रह जाएँ तो उसे गले में इन्फेक्शन, साँस लेने की समस्या, फेफड़ों का अस्वस्थ्य होना आम बात है. सबसे ज्यादा दुःख तब होता है जब कोई छोटा बच्चा उदास चेहरे के साथ कटोरा लेकर भीख मांगता नजर आता है. आखिर कौन लोग होते है इन बच्चों के माँ-बाप जो पैदा करके सड़कों पर छोड़ देते है. ऐसे माँ-बाप जो अपने बच्चे का पालन-पोषण, बुनियादी शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य ना दे सके. उनको जनसँख्या बढ़ाने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। जनसँख्या नियंत्रित करने के लिए सरकार को बहुत कार्य करना होगा।

विश्व जनसंख्या दिवस शायरी
विश्व जनसंख्या दिवस शायरी | World Population Day Shayari

प्रकृति और पर्यावरण पर कितना जुल्म ढाया है,
इंसान ने जनसँख्या वृद्धि करके इसे प्रदूषित बनाया है.

Prakrti Aur Paryaavaran Par Kitana Julm Dhaaya Hai,
Insaan Ne Janasankhya Vrddhi Karke Ise Pradooshit Banaya Hai.


बढ़ती जा रही आबादी जश्न मनाओ,
इसका इल्ज़ाम भी खुदा पे लगाओ,
आदमी क्या करे वो बेचारा विवश है
बधाई हो आज जनसँख्या दिवस है.
सुरेश नायक

Badhati Ja Rahi Aabadi Jashn Manao,
Iska Ilzaam Bhi Khuda Pe Lagao,
Aadami Kya Kare Wo Bechara Vivash Hai
Badhai Ho Aaj Janasankhya Diwas Hai.
Suresh Nayak


विश्व जनसंख्या दिवस स्टेटस

विश्व जनसंख्या दिवस स्टेटस
विश्व जनसंख्या दिवस स्टेटस | World Population Day Status

हमारे देश में नसबंदी निःशुल्क है,
फिर भी ये बड़ी जनसँख्या वाला मुल्क है.

Hamare Desh Me Nasabandi Nihshulk Hai,
Phir Bhi Ye Badi Janasankhya Wala Mulk Hai.


जो समझदार है वो सोच कर हैरान है,
बढ़ती हुई आबादी से हर कोई परेशान है.

Jo Samajhadar Hai Wo Soch Kar Hairan Hai,
Badhati Hui Aabadi Se Har Koi Pareshan Hai.


विश्व जनसंख्या दिवस कोट्स

जनसँख्या नियंत्रण का जो कार्य सरकार
नहीं कर पाई, उसे प्राइवेट स्कूलों की बढ़ी
फीस ने कर दिया। कुछ लोग तो महँगाई के
डर से बच्चे कम पैदा करते है.


देश की सरकारों और बुद्धिजीवीओं ने
शायद ध्यान नहीं दिया कि जनसँख्या
वृद्धि हर समस्या का मूल कारण है.
जनसँख्या नियंत्रित्र होने से कई समस्याएं
अपने आप ही समाप्त हो जाएंगी।


Population Day Shayari in Hindi

इस पोस्ट में विश्व जनसंख्या दिवस शायरी, विश्व जनसंख्या दिवस स्टेटस, विश्व जनसंख्या दिवस पर विचार, World Population Day Shayari in Hindi, World Population Day Status in Hindi, World Population Day Quotes in Hindi, Population Day Shayari in Hindi, Population Day Status in Hindi, Population Day Quotes in Hindi आदि दिए हुए है.

Population Day Shayari in Hindi
Population Day Shayari in Hindi | Population Day Status in Hindi

उसने खुद की उन्नति को मुसीबत में डाला है,
जनसंख्या नियंत्रण का जिसने ख्याल नहीं पाला है.

Usane Khud Ki Unnati Ko Museebat Me Dala Hai,
Janasankhya Niyantran Ka Jisane Khyal Nahi Pala Hai.


खुद को सबसे बड़ा देशभक्त बताने वालों,
पहले जनसंख्या नियंत्रण का प्रण ले डालो।

Khud Ko Sabse Bada Deshbhakt Bataane Walon,
Pahle Janasankhya Niyantran Ka Pran Le Dalo.


Population Day Status in Hindi

Population Day Status in Hindi
Population Day Status in Hindi | Population Day Shayari in Hindi

अगर ऐसे ही बढ़ाते रहोगे आबादी,
तो कोई रोक नहीं पायेगा तुम्हारी बर्बादी।

Agar Aese Hee Badhate Rahoge Aabadi,
To Koi Rok Nahi Payega Tumhari Barbaadi.


जो पति अपनी पत्नी से करता है प्यार,
वो दो से ज्यादा बच्चों का नहीं रखता है मन में ख्याल।

Jo Pati Apni Patni Se Karta Hai Pyar,
Wo Do Se Jyada Bachchon Ka Nahi Rakhta Hai Man Me Khyaal.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles