जनसंख्या वृद्धि पर शायरी स्टेटस | Population Shayari Status Quotes in Hindi

Population Control Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में जनसँख्या वृद्धि और नियंत्रण पर शायरी स्टेटस कोट्स आदि हिंदी और अंग्रेजी में दिए हुए हैं. इन्हें आप जरूर पढ़े और शेयर करके दूसरों को भी जागरूक बनायें.

जनसँख्या वृद्धि एक बड़ी ही गंभीर समस्या है, क्योंकि तेजी से बढ़ती Population बहुत सारी समयाओ को जन्म देती हैं. बिना कोई कड़ा क़ानून बनाये इसे रोक पाना असम्भव है. इसलिए जनता को जागरूक होना चाहिए और सरकार पर दबाव बनाना चाहिए ताकि वो जनसँख्या नियंत्रण सम्बन्धी कोई क़ानून लाये.

जनसँख्या सम्बन्धी क़ानून विकासशील भारत को विकसित देशों की कतार में खड़ा कर देगा और बहुत-सी समस्याओं का हल अपने आप मिल जाएगा. जनसँख्या वृद्धि और प्रदूषण एक सिक्के के दो पहलू है. एक को खत्म करेगें तो दूसरा अपने आप खत्म हो जाएगा.

Population Shayari in Hindi

नेता सिर्फ विकास के वादें करता जा रहा है,
जनसंख्या वृद्धि का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.


अशिक्षा और बेरोजगारी से देश का बुरा हाल है,
पर जनसँख्या वृद्धि में सबका योगदान कमाल है.


जनसँख्या नियंत्रण पर कठोर क़ानून बनाइयें,
देश के विकास को तेजी से आगे बढ़ाइये.


Population Shayari in Hindi | Jansankhya Vridhi Par Shayari | Shayari on Population Day in Hindi

Jansankhya Vridhi Par Shayari

जिन सरकारों में कुछ दम है,
उन्हें ही जनसँख्या वृद्धि पर गम है.


जनसँख्या नियंत्रण क़ानून पर हर पार्टी का समर्थन चाहिए,
और जो पार्टी विरोध करे उसे एक भी वोट नही मिलना चाहिए.


बढ़ती आबादी ही निगल जायेगी,
देश के हर संसाधन को,
अगली पीढ़ी को क्या हम देंगे
सोचों जरा इन बातों को.


Shayari on Population

बिना सोचे-समझे इस कदर,
जनसँख्या को बढ़ाओगे,
सच कहता हूँ एक दिन बिन
भोजन और पानी के मर जाओगे.


अन्धविश्वास को तुम इस तरह से गले मत लगाओ,
बच्चों को ईश्वर का उपहार बताकर जनसंख्या मत बढ़ाओ.


भारत को कोई नया क़ानून लाना चाहिए,
जनता को खुलकर समझाना चाहिए,
बहुत सारी समस्याओं का यही मूल जड़ है
जनसंख्या नियन्त्रण का क़ानून बनाना चाहिए.


Population Status in Hindi

जनसँख्या नियंत्रण कानून को जो स्वीकार करेंगे,
वही देशभक्त है और वही देश से प्यार करेंगे.


जनसंख्या हमारी इतनी बढ़ चुकी है,
कोई उपाय कैसे करोगे,
इसी दर से जो बढ़ती रही आबादी
तो निर्वाह कैसे करोगे.


ना जाने जनसंख्या नियंत्रण का मुद्दा किधर खोता है,
जब-जब बात भारत देश की तरक्की का होता है.


Shayari Status on Population Day in Hindi | Jansankhya Vridhi Par Shayari | Population Status in Hindi

Population Status

By improving health, empowering women,
population growth comes down. Bill Gates


Population growth is the primary
source of environmental damage.


Can a growing human population
still leave space for wildlife?


Real problem is not population explosion,
but what the population is doing.


जनसँख्या पर शायरी

यदि इतनी तेजी से जनसँख्या को बढ़ायेंगे,
बहुत से समस्याओं में खुद को घिरा पायेंगे.


बेरोजगारी, अशिक्षा और बीमरी से होगा बुरा हाल,
जनसँख्या वृद्धि पर जब तक नही लगेगा लगाम.


जनसँख्या वृद्धि पर शायरी

जनसँख्या नियंत्रण के लिए
कोई कड़ा कानून होना चाहिए,
न मानने वालों को कड़ी सजा हो
और पूरे देश को मालूम होना चाहिए.


जनसँख्या तेजी से बढ़ रही है,
बहुत सी समस्याओं को पैदा कर रही है.


हमें इन समस्याओं से निजात पाना होगा,
जनसंख्या के बढ़ने पर अंकुश लगाना होगा,
हमें कुछ तो कदम उठाना होगा,
“छोटा परिवार, सुखी परिवार” का नारा लगाना होगा.


जनसँख्या नियंत्रण पर शायरी स्टेटस

जनसँख्या वृद्धि देश विकास में बाधा है,
इसने विकास दर को कर दिया आधा है.


जो जनसंख्या नियंत्रण का क़ानून बनायेगा,
उसका नाम इतिहास में दर्ज हो जायेगा.


Population Quotes

Take care of the children we already have, don’t increase the population.

Instead of controlling the environment for the benefit of the population, perhaps we should control the population to ensure the survival of our environment.

The world’s population will multiply more rapidly than the available food supply.

Population Quotes in Hindi

अगर जनसँख्या नियंत्रण क़ानून भारत में नही आया तो हम विकासशील देश की दौड़ से बाहर नही निकल पायेंगे.

जनसँख्या नियन्त्रण क़ानून के आने से अशिक्षा, बेरोजगारी, बीमारी और अन्य कई समस्याओं से कुछ समय पश्चात छुटकारा मिल जाएगा.

जनसँख्या वृद्धि एक समस्या है और जनसंख्या नियन्त्रण क़ानून एक समाधान है. परन्तु यह भारत देश है यहाँ इसका भी विरोध करेंगे.

यदि सभी जाति और धर्म के लोग अपनी जिम्मेदारियों को समझते तो जनसँख्या नियन्त्रण कानून लाने की जरूरत नही पड़ती.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles