World Physical Therapy Day Shayari Status Quotes in Hindi | वर्ल्ड फिज़िकल थेरेपी डे पर शायरी स्टेटस कोट्स

World Physical Therapy Day / World Physiotherapy Day Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में वर्ल्ड फिज़िकल थेरेपी डे / वर्ल्ड फिज़ियोथेरेपी डे पर शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

प्रतिवर्ष 8 सितम्बर को वर्ल्ड फिज़िकल थेरेपी डे मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना, शारीरिक कमियों को बाहर निकालना, इलाज बताना और पूर्ण रूप से निर्भर बनाना है. फिज़ियोथेरेपी द्वारा कई बीमारियों का इलाज किया जाता है.

फिज़िकल थेरेपी या फिज़ियोथेरेपी में किसी चोट, बीमारी, विकृति, दर्द का इलाज करने के लिए मालिश ( Massage ), ऊष्मा उपचार ( Heat Treatment ) और व्यायाम ( Exercise ) आदि का प्रयोग किया जाता है. इनमें किसी प्रकार के दवा का इस्तेमाल नही किया जाता है. यह डॉक्टर के सलाह पर ही लेते है.

अगर मैं तीन या चार दशक पहले की बात करूं तो चिकित्सा की इतनी व्यवस्था नही थी और लोग भी उतने जागरूक नही थे. जब किसी हाथ या पैर टूट जाता था या हड्डी खिसक जाती थी तो लोग आस-पास किसी मालिश वाले के पास जाकर टूटे हुए भाग का मसाज कराते थे. दर्द बहुत होता था. मसाज कराने के बाद हल्दी, प्याज, सरसों का तेल और कुछ अन्य जड़ी बूटियों का लेप बनाकर उसे गर्म करके टूटे ही भाग पर रखते थे. और कुछ दिन में ठीक हो जाता था.

विज्ञान ने तरक्की की लोग समझदार हुए और यही मालिश की तकनीकी फिज़िकल थेरेपी या फिज़ियोथेरेपी में बदल गई. इसमें एक प्रशिक्षित व्यक्ति के द्वारा आपकी फिज़ियोथेरेपी की जाती है. जिसके कारण आपको दर्द नाम मात्र का एहसास होगा. कई मशीने आ गई है तो जरूरत के अनुसार ही मसाज करती है. ताकि आपका इलाज हो सके.

World Physical Therapy Day Shayari in Hindi

World Physical Therapy Day Status in Hindi
World Physical Therapy Day Status in Hindi | World Physical Therapy Day Status Image in Hindi

फिज़ियोथेरेपी जब नियमित होती है,
तभी बीमारी रुपी समस्या दूर होती है.
हैप्पी वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे


शरीर के अंगों को बड़ा ही ताकत देता है,
जो फिज़िकल थेरेपी कुछ दिन तक लेता है.
Happy World Physical Therapy Day


World Physical Therapy Day Shayari in Hindi
World Physical Therapy Day Shayari in Hindi | World Physical Therapy Day Shayari Image in Hindi

अपने बीमारियों को फिज़ियोथेरेपी से भगायें,
वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे की हार्दिक शुभकामनायें.
हैप्पी वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे


World Physical Therapy Day Status in Hindi

फिज़िकल थेरेपी बड़ा ही दिलचस्प हो जाता है,
जब फ़िज़ियोथेरेपिस्ट कोई खूबसूरत लड़की हो.
Happy World Physical Therapy Day


फिज़ियोथेरेपी में जरा-सी परेशानी महसूस होती है,
लेकिन आपको बाद में बड़ा ही आराम मिलता है.
Happy World Physical Therapy Day


World Physical Therapy Day Quotes in Hindi

यदि आपके किसी अंग में दर्द है
और आप दवाई नही खाना चाहते है.
तो आप फिज़ियोथेरेपी की मदत से
अपनी तकलीफ को दूर कर सकते है.
हैप्पी वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे


फिज़िकल थेरेपी शरीर की कमियों को बाहर निकालता है,
और जीवन की गुणवत्ता बढ़ाता है, आत्मनिर्भर बनाता है.
हैप्पी वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे


इसे भी पढ़े –

Latest Articles