क्रिकेट वर्ल्ड कप की रोचक बातें | Interesting Facts about Cricket World Cup

Interesting Facts about Cricket World Cup in Hindi – क्या आप क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारें में ये रोचक जानकारियां? शायद नहीं. वर्ल्ड कप की इन जानकारियों को इस पोस्ट में जरूर पढ़े.

क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारें में रोचक जानकारियाँ | Facts About World Cup in Hindi

  • क्रिकेट वर्ल्ड कप यह महाकुम्भ हर 4 साल में एक बार होता हैं. हर साल कई रिकार्ड्स बनते है और कई रिकार्ड्स टूटते हैं.
  • इसकी शुरुआत सन् 1975 से हुई. प्रथम क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुल आठ टीमें थी और कुल 15 मैच हुए.
  • वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड डेविड शेफर्ड के नाम पर दर्ज है.
  • Cricket World Cup में न्यूट्र्ल अंपायर सन् 1987 ई. में पहली बार खड़ा किया गया था.
  • विश्व में सबसे अधिक क्रिकेट वर्ल्ड कप ( Cricket World Cup ) ऑस्ट्रेलिया ने जीता है.
  • वेस्टइंडीज ने पहला Cricket World Cup ऑस्ट्रेलिया को 17 रन हराकर जीता था.
  • भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप दो बार जीता हैं. पहली बार 1983 में और दूसरी 2011 में जीता था.
  • पहले Cricket World Cup में बॉल का रंग लाल होता था, जबकि 1992 के वर्ल्ड कप में बॉल का रंग सफ़ेद कर दिया गया था.
  • युवराज सिंह 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार 4 बार यानी चार मैचों में “मैन ऑफ़ द मैच” बने थे.
  • सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में सबसे अधिक आठ बार “मैन ऑफ़ द  मैच” का खिताब जीता था.
  • सन् 2007 ई. के क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक दिवसीय Match में हर्शल गिब्स ने हॉलैंड के खिलाफ एक ओवर में छः छक्के मारे थे.
  • क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 46 मैच रिकी पोंटिंग ने खेले हैं.
  • ऑस्ट्रेलिया 2003 और 2007 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी थी.
  • बरसात की वजह से 2007 के वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 38 ओवर का कर दिया गया था.
  • सन् 1987 ई. में ओवरों की संख्या 60 से घटाकर 50 कर दी गई थी.
  • सन् 2003 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने पहली बार सार्वधिक तेज गेद 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. वर्ल्ड कप में फेंकी गई ये अब तक सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड हैं.
  • भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें तीसरे अम्पायर के निर्णय से Run Out करार दिया गया था.
  • सन् 1987 ई. और सन् 1999 ई. के क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया से एक रन से हारा था.
  • मोहिन्दर अमरनाथ ने 1983, अरविंदा डी सिल्वा ने 1996 और शेन वार्न ने 1999 के वर्ल्ड कप में सेमी फाइनल और फाइनल मैचों में ‘मैन ऑफ द मैच‘ का खिताब जीता था.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles