World Family Day 2024 | विश्व परिवार दिवस पर शायरी

World Family Day 2024 Shayari Quotes Message Images in Hindiविश्व परिवार दिवस हर वर्ष 15 मई को मनाया जाता है. परिवार के बिना किसी समाज की कल्पना नहीं की जा सकती हैं. हम कितनी भी तरक्की कर ले लेकिन अंत में अपने सबंधों को विवाह रूप में जोड़कर परिवार में परिवर्तित करने में ही संतुष्टि का अनुभव करते हैं.

इस पोस्ट में आपको विश्व परिवार दिवस, Vishwa Pariwar Diwas, वूर्ल्ड फैमिली डे, World Family Day, World Family Day 2024, World Family Day Quotes in Hindi, World Family Day Shayari, Family Day Shayari, International Family Day 2024, International Family Day Shayari in Hindi, International Family Day Quotes in Hindi, International Family Day Images in Hindi आदि दिए है इन शायरी और मेसेज को जरूर पढ़े और शेयर करें.

वर्ल्ड फैमिली डे | World Family Day 2024

जिस परिवार में माँ-बाप हँसते है,
उसी घर में भगवान बसते है.
Happy World Family Day


जब एक व्यक्ति को अपे परिवार के लिए
दुनिया से लड़ते देखा है,
तब मैंने हर डर को भी डरते हुए देखा है.
हैप्पी वर्ल्ड फैमिली डे


परिवार से बड़ा कोई धन नहीं,
इसलिए परिवार के बिना जीवन नहीं.


Family Day Shayari
Family Day Shayari

मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को पता होती है
तोड़ने वाले को नहीं.


जीवन का सत्य –
कागज के पन्नो को एक साथ जोड़ने
वाली पिन ही कागजों को चुभती है,
ठीक उसी प्रकार जिन्दगी में –
परिवार को भी वही व्यक्ति चुभता है,
जो परिवार को जोड़ के रखता है.


कितना प्यार शब्द है “परिवार”
घर के कमजोर सदस्यों को भी देता है आधार.


आओ इस पल को यादगार बना ले,
जो बातें होंगी अभी, फिर करेंगे कहाँ,
हम भागते रहे धन के लिए हर जगह
सुख जो परिवार में है, वो मिलेगा कहाँ.
Happy Family Day


वर्ल्ड फैमिली डे शायरी | World Family Day Shayari

परिवार में जब एक-दुसरे का साथ होता है,
फिर कोई सदस्य कभी-भी हिम्मत नहीं खोता हैं.
विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं


International Family Day Shayari
International Family Day Shayari

मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई “परिवार” की तरह अनमोल नहीं होता.
Happy World Family Day


जिसके पास परिवार का साथ है,
पास उसके भगवान की सौगात है,
जब मुश्किलों में कोई काम ना आये,
वो परिवार ही है जो साथ निभाये.
Happy International Family Day


लोग जब अनपढ़ थे तो
परिवार एक हुआ करते थे,
मैंने टूटे परिवारों में अक्सर
पढ़े-लिखे लोग ही देखे हैं.


“स्कूल” में लिखा होता है,
“असूल” तोड़ना मना है !!!
बागों में लिखा होता है,
“फूल” तोड़ना मना है !!!
खेलों में लिखा होता है,
“रूल” तोड़ना मना है !!!
काश रिश्तें, परिवार में भी यह लिखा होता कि
“साथ” छोड़ना मना है.


वर्ल्ड फैमिली डे कोट्स | World Family Day Quotes in Hindi

पहले पड़ोसी भी परिवार होते थे,
अब परिवार भी पड़ोसी हो गये हैं.
Happy International Family Day


माँ-बाप होते है परिवार की जान,
बच्चे होते है परिवार की शान.
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


गाँव में रहने वालों की नजर शहर पर होती है,
शहर में रहने वालों की नजर विदेश पर होती है,
विदेश में रहने वालों की नजर चाँद-तारों पर है
फिर भी कोई सुखी नहीं है, सुखी वहीं है जिसकी
नजर अपने परिवार पर है.


World Family Day Hindi
World Family Day Hindi

परिवार में बहुत सारा रूल होता हैं,
बच्चों को अच्छे संस्कार देने वाला स्कूल होता है.


विवाह सात जन्म का बंधन है,
इसे निभाये रखना,
खुश रहो और अपने परिवार को
हमेशा खुश रखना.


जब घर में नई बहू आती है,
कुछ दिनों के लिए फैमिली सभ्य बन जाती हैं.


परिवार एकल हो या संयुक्त दोनों के
कुछ फायदें है, तो कुछ नुकसान भी है.
यदि सब अपने फर्ज और दूसरों की
भावनाओं का ख्याल रखे तो फायदा
संयुक्त परिवार में ही है.


अपने वो नहीं होते जो “तस्वीर”
में साथ खड़े होते है,
अपने वो होते है जो “तकलीफ”
में साथ खड़े होते हैं.


ईश्वर आप से बस एक ही ख्वाहिश है,
कि मेरे परिवार वालों की कोई भी ख्वाहिश अधूरी न रहे.


फैमिली शायरी | Family Shayari

अपनी माँ और बीबी दोनों की
बेपनाह इज्जत दो क्योंकि
एक तुम्हें दुनिया में लाई है
और दूसरी सारी दुनिया छोड़कर
तुम्हारे पास आई है.


परिवार में बुजुर्ग पर किसी को ना जाने कैसे गुस्सा आता है,
क्योंकि बुजुर्गों का आशीर्वाद तो हर मुसीबत से बचाता हैं.
Happy International Family Day


जब परिवार का साथ है,
फिर डर किस बात का है.
Happy World Family Day


इसे भी पढ़े –

Latest Articles