World Aids Day Quotes in Hindi | वर्ल्ड एड्स डे कोट्स

World Aids Day Quotes in Hindi – पूरे विश्व में 1 दिसम्बर को “वर्ल्ड एड्स डे” मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य इस बीमारी के प्रति लोगो में जागरूकता फैलाना है. ताकि इस बीमारी को जड़ से नष्ट किया जा सके. AIDS का Symbol लाल रिबन है. इसे 1991 ई. में अपनाया गया. AIDS का फुलफॉर्म Acquired Immune Deficiency Syndrome हैं.

कई बार ऐसा होता है कि लोग शर्म और बेइज्जती की वजह से एड्स जैसी गम्भीर बीमारी को छुपाते है. जिसकी वजह से धीरे-धीरे बीमार पड़ने लगते है. सही जांच और जागरूकता की कमी के कारण मृत्यु तक हो जाती है. जबकि सरकारी अस्पतालों में एड्स की मुफ्त में जांच की जाती है और मुफ्त में दवाएं दी जाती है. एड्स का रोगी भी एक सामान्य जीवन जी सकता है. अगर समय से सही इलाज हो और मरीज नियमित रूप से दवा लें.

अगर शादी से पहले किसी को एड्स हो जाता है. तो कई बार एड्स रोगी यह सोचकर परेशान हो जाते है कि उनकी कभी शादी नही हो सकती है. उनकी कोई सन्तान नही हो सकती है. अगर होगी तो वह भी इस बीमारी से पीड़ित होगी. लेकिन यह सच नही है. विज्ञान इतनी तरक्की कर लिया है कि एड्स रोगी भी डॉक्टर के सलाह से एक स्वस्थ्य बच्चे के पिता बन सकते है.

इस आर्टिकल में एड्स पर विचार दिए हुए हैं. जो आपको एड्स के बचाव में मदत करेगा। जानकारी ही बचाव है. इसे पूरा जरूर पढ़े.

World Aids Day Quotes in Hindi

एड्स बीमारी 70% असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाने से, 12% रक्त के आदान-प्रदान से, 12% माँ से शिशु में संक्रमण से और 6% अन्य कारणों से होता है.

यह एक अनुमानित आकड़ा है जिसे विभिन्न वेब रिसोर्स से लिया गया है.

भारत में एड्स के बारें में जागरूकता की कमी के कारण एड्स पीड़ित को समाज स्वीकार नहीं करता है.

World Aids Day Quotes
Happy World AIDS Day Quotes 2022

एड्स का एक बड़ा दुष्प्रभाव है कि समाज को भी संदेह और भय का रोग लग जाता है

Aids Day Quotes in Hindi

एड्स बीमारी का जांच और इलाज सरकारी अस्पतालों में मुफ्त होता है. शर्म न करें। इलाज करवायें वरना यह जानलेवा हो सकता है.

एड्स पीड़ित उचित इलाज और डॉक्टर की परामर्श से सामन्य जीवन जी सकता है.

एचआईवी एड्स संक्रमण फैलने का मुख्य कारण संक्रमित व्यक्ति के साथ सम्बन्ध बनाना है.

वर्ल्ड एड्स डे पर कोट्स हिंदी में

1 December World Aids Day Quotes in Hindi
1 December World Aids Day Quotes in Hindi | World Aids Day Quotes Image in Hindi

यदि आप एच.आई.वी संक्रमित या एड्स ग्रसित हैं तो अपने जीवनसाथी से इस बात का खुलासा अवश्य करें.

एचआईवी एड्स से बचने के लिए अपने साथी के प्रति वफादार रहे. एक से अधिक शारीरिक सम्बन्ध बनाते वक्त कंडोम का प्रयोग करें।

Happy World Aids Day Quotes in Hindi

एचआईवी संक्रमण एक बड़ी वैश्विक स्वास्थ्य समस्या है, जिसकी वजह से अब तक क़रीब 3.5 करोड़ लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के शरीर में मौजूद तरल पदार्थ यानी ख़ून, वीर्य, ​​योनि के तरल पदार्थ या दूध से फ़ैल सकता है.

1 December World AIDS Day Quotes

Give a child love, laughter and peace, not AIDS.

Because of the lack of education on AIDS, discrimination, fear, panic and lies surrounded me.

The most important thing in illness is never to lose heart.

Happy World Aids Day Quotes

छुआछूत के अंधविश्वास से मेरा देश उभर ही रहा था. कि उसे एड्स की बीमारी ने फिर से जकड लिया।

अपने जज्बातों को सम्भालिये, अनचाहे रोग मत पालिये।

World Aids Day Quotes Hindi
World Aids Day Quotes Hindi | World Aids Day Quotes Image Hindi

हो सहानुभूति उन एड्स पीड़ितों से भी, हो स्पर्श दिल से मुश्किलों में भी.

विश्व एड्स दिवस पर अनमोल विचार

अगर असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाते वक्त शर्म नही किये, तो एड्स की बीमारी हो जाने पर शर्म करके खुद को खतरे में न डालें.

एड्स की बीमारी में बीमारी से ज्यादा शर्म जानलेवा होती है. ऐसे शर्म और शंका को छोड़े और डॉक्टर की सलाह लें.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles