World Milk Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व दुग्ध दिवस शायरी स्टेटस कोट्स

World Milk Day Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp and Facebook – विश्व दुग्ध दिवस ( वर्ल्ड मिल्क डे ) हर साल 1 जून को मनाया जाता है. इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य दुग्ध उत्पादन और खपत को बढ़ावा देना है. डेयरी सेक्टर करोड़ो लोगो को रोजगार देता है. इसमें रोजगार की और भी सम्भावनाएं है. दुग्ध उत्पाद की खपत दिनों दिन बढ़ रहती है.

दूध हमारी रोजमर्रा जिन्दगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसका हम विभिन्न रूपों में उपभोग करते है. उदहारण के लिए चाय, कॉफ़ी, चॉकलेट, पनीर, दही, घी, मिठाई आदि को दूध के द्वारा बनाया जाता है. दूध से बने खाद्यय पदार्थ खाने का स्वाद बढ़ा देते है और शरीर को भी स्वस्थ्य बनाते है.

इस अर्टिकल में बेहतरीन Milk Shayari, Milk Status, Milk Quotes, Milk Shayari in Hindi, Milk Status in Hindi, Milk Quotes in Hindi, Doodh Shayari in Hindi, दूध पर शायरी, दूध शायरी, Doodh Status in Hindi, World Milk Day Shayari Status Quotes in Hindi आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े.

World Milk Day Shayari

World Milk Day Shayari in Hindi | World Milk Day Status in Hindi | World Milk Day Quotes in Hindi

अपने जिस्म से निकाल कर जो दूध देती है,
वो गाय ही क्यों ना हो पर माँ के समान होती है.


इस तरह दूध चढ़ाओ मंदिर में जाकर,
कोई भूखा तृप्त हो जाए उसे पाकर.


दूध का कर्ज अब कोई चुकाता नहीं है,
गाय को अब कोई घास खिलाता नहीं है,
केमिकल से बने पैकट का दूध पी रहे है,
स्वास्थ की चिंता किये बिना जी रहे है.


दूध शायरी

गाय नहीं पालोगे तो शुद्ध दूध कहाँ से पाओगे,
शुद्ध दूध नहीं पाओगे तो स्वस्थ्य कैसे रह पाओगे.


जब हम आपके लिए चाय दिल से बनाते है,
तो दूध में चीनी की जगह इश्क़ मिलाते है.


World Milk Day Shayari in Hindi

दही से कभी दूध बनता नहीं है,
एक उम्र के बाद इंसान सुधरता नहीं है.


अनेकों पोष्टिक आहार दूध में पाये जाते है,
इसलिए रोज अपने आहार में दूध खाते है.


World Milk Day Quotes

A Glass of Milk Before Sleep Helps The Swallow Sorrows.

Never cry over spilt milk, because it may have been poisoned.

Man is the only creature that consumes without producing. He does not give milk, he does not lay eggs, he is too weak to pull the plough, he cannot run fast enough to catch rabbits. Yet he is lord of all the animals.

I write in order to attain that feeling of tension relieved and function achieved which a cow enjoys on giving milk.

World Milk Day Status in Hindi

World Milk Day Shayari in Hindi | World Milk Day Status in Hindi | World Milk Day Quotes in Hindi

दूध का सार है मलाई में,
जीवन का सार है दूसरों की भलाई में.


जो पैकट के दूध पर जी रहे है,
वो शुद्ध दूध कहाँ पी रहे है.


इस दुनिया में दूध का धुला कौन है,
उसे तुम शरीफ समझते हो जो मौन है.


वर्ल्ड मिल्क डे शायरी

भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,
बच्चा भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है.


आओ हम तुम खो जाए ऐसे,
दूध में पानी मिला हो जैसे.


डांट कर दूध पिलाती है,
टॉफ़ी देकर मनाती है,
माँ के जज्बात को समझना
वो ऐसे ही प्यार लुटाती है.


World Milk Day Quotes in Hindi

दूध इस धरती का अमृत है जिसे माँ शिशु को पिलाकर जीवन देती है.

दूध मानव के लिए पहला भोजन है और रहेगा.

तेज दिमाग के लिए स्वस्थ्य शरीर की आवश्यकता होती है और स्वस्थ्य शरीर की लिए शुद्ध दूध की आवश्यकता होती है.

शुद्ध दूध में जितने पोषक तत्व पाये जाते है, उतने पोषक तत्व किसी अन्य खाद्यय पदार्थ में नहीं पायें जाते है.

Milk Shayari

दूध पीने का मजा है तब,
उसमें चॉकलेट मिला हो जब.


जिसे दूध का चाय भाता है,
उसे काले चाय का गुण समझ में नही आता है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles