World Coconut Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व नारियल दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
प्रतिवर्ष 2 सितम्बर को विश्व नारियल दिवस मनाया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य नारियल की खेती और उद्योग को बेहतर बनाना ताकि इससे जुड़े लोगो के आय में वृद्धि हो. रोजगार के नये अवसर मिले. नारियल की खेती ज्यादातर समुन्द्र के किनारे वाले क्षेत्रों या नमकीन जगह पर होती है.
नारियल का वृक्ष लम्बा होता है, इसमें टहनियाँ नही होती है. नारियल ऊपर का भाग सख्त, अंदर का खाने वाला भाग कोमल और बीच में पानी भरा हुआ होता है. नारियल के सबसे उपरी भाग में बड़ी-बड़ी जटाएं होती है. इसके पत्ते चौड़े-चौड़े और काफी बड़े होते है.
नारियल में कई औषधीय गुण होते है. कच्चा और पक्का नारियल खाने में प्रयोग किया जाता है. यह चटनी, बिस्कुट और अन्य खाद्य सामग्री बनाने के काम में आता है. इसका पानी पीते है. इसकी जटाओ का भी प्रयोग करके औषधि बनाई जाती है. हिन्दू धर्म में पूजा के समय इसे फोड़कर इसके पानी को देवता की चरणों पर चढ़ाया जाता है. और नारियल को प्रसाद के रूप में घर लाते है.
World Coconut Day Shayari in Hindi

स्त्री हो या पुरूष, बचपन, बुढ़ापा या हो जवानी,
हर उम्र में पीये औषधीय गुण वाला नारियल पानी.
हैप्पी विश्व नारियल दिवस
पेट सम्बन्धी विकारों को करता है दूर,
नारियल का पानी रोज पीयें भरपूर.
Happy World Coconut Day
जब किसी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जाना,
तो ईश्वर के चरणों में नारियल पानी जरूर चढ़ाना.
World Coconut Day Status in Hindi
ईश्वर ने इन्सान को भी नारियल के तरह बनाया है,
ऊपर से जितने सख्त अंदर से उतने मुलायम.
कुछ नारियल अच्छे तो कुछ सड़े होते है,
जिन लोगो की सोच अच्छी हो, वही बड़े होते है.
ऐ जिन्दगी कितनी बार मुझे पत्थर पर पटकेगी,
नारियल तरह हर तरफ से टूट-फूट चूका हूँ.
World Coconut Day Quotes in Hindi

नारियल से सम्बंधित कारोबार से जुड़े,
हर इंसान को ‘विश्व नारियल दिवस‘ की हार्दिक शुभकामनाएं.
नारियल पेट सम्बन्धी विकारों के लिए बड़ा ही फायदेमंद होता है,
अतः नारियल का सेवन हर दिन करना चाहिए.
विश्व नारियल दिवस शायरी
नारियल अच्छा हो तो मंदिर में चढ़ायें जाते है,
सड़े हुए नारियल सड़को पर बहाये जाते है.
हैप्पी विश्व नारियल दिवस
विश्व नारियल दिवस कुछ इस प्रकार मनायेंगे,
आज एक नारियल मन्दिर ले जाकर चढ़ायेंगे.
Happy World Coconut Day
इस पोस्ट में Coconut Shayari, Coconut Status, Coconut Quotes, Coconut Shayari in Hindi, Coconut Status in Hindi, Coconut Quotes in Hindi, नारियल शायरी, नारियल पर शायरी, नारियल स्टेटस, World Coconut Day Shayari Status Quotes Wishes Images in Hindi आदि दिए हुए है. आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा. विश्व नारियल दिवस पर नारियल के खूबियों के बारें में जरूर जाने. संतुलित मात्रा में इसका प्रयोग खाने में करें.
इसे भी पढ़े –