Sunset Shayari in Hindi ( Sunset Quotes in Hindi ) – डूबते हुए सूरज का नजारा, समुन्द्र के किनारे से या पहाड़ो के वादियों में बड़ा ही प्यारा लगता हैं. सूरज के डूबने से चिड़ियाँ को मालूम हो जाता है कि उसे अब अपने घोंसले में लौटना है. लोग अपने काम को जल्दी-जल्दी खत्म करके घर लौटने की तैयारी करने लगते हैं.
इस पोस्ट में बेहतरीन सनसेट शायरी, Sunset Shayari, Sunset Shayari in Hindi, Sunset Quotes in Hindi, Sunset Status in Hindi, सूर्यास्त शायरी, सूर्यास्त उद्धरण, सनसेट कोट्स इन हिंदी, Sunset Slogans in Hindi, Sunset Poems in Hindi, Sunset Kavita, सनसेट स्लोगन्स इन हिंदी आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.
सनसेट शायरी | Sunset Shayari
ढलता हुआ सुरज बताता है,
ऐसा समय जीवन में आता है.
समंदर में समा जाता है सूरज,
किनारे से देखो तो ऐसा नजर आता है सूरज।
Sunset Shayari in Hindi
आज जवानी पर इतरानेवाले कल पछतायेगा,
चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा.
Sunset Shayari
तेरी याद को तड़पाना क्या खूब आता है,
आँखे भीग जाती है, सूरज डूब जाता है.
डूबते हुए सूरज की तरह थी वो,
नादानी मेरी, उगता हुआ सूरज समझ लिया.
Sunset Shayari in Hindi
चढ़ते सूरज के पुजारी तो लाखों है,
डूबते वक्त हमने सूरज को भी तन्हा देखा.
मुझे पता ना चला,
पर वो चलता रहा,
मैं देखता रहा
और वो ढलता रहा.
Sunset Shayari
उगते हुए सूरज को सलाम करने वालो,
मैंने डूबते हुए सूरज के सजदे में सिर झुकाया हूँ.
Sunset Love Shayari
ढलते-ढलते जब सूरज बादलों में छिप जाता है,
फिर धीरे-धीरे तेरे यादों का सूरज उग आता है.
Sunset Love Shayari
हर दिन उगता है सूरज,
हर दिन डूबता है सूरज,
फिर भी ना जाने क्यों
तन्हा रहता है सूरज।
ठहर कर कभी, सूरज देखता ही नहीं
तभी तो रोज, शाम संवरती है उसके लिए.
Sunset Shayari
दूर कहीं क्षितिज पे सूरज ढल रहा है,
फिर किसी दरिया का दिल जल रहा है.
सूरज जब ढलता है तो लम्बी परछाई होती है,
याद जब आती हो तो तन्हाई ही तन्हाई होती है.
Sunset Love Shayari
कैसे गुजरती है मेरी हर के शाम तेरे बगैर,
अगर तू देख ले तो कभी तन्हा न छोड़े मुझे.
सूरज डूबा और आँखों में नमी-सी है,
आज फिर एक बार आपकी कमी-सी है.
Sunset Love Shayari
शाम को सूरज ढल रहा है,
बादलों के पीछे कहीं छुप रहा है.
Sunset Shayari
सनसेट स्टेटस इन हिंदी | Sunset Status in Hindi
फुर्सत मिले तो किसी शाम बाहर की दुनिया देखो,
हकीकत और भी खूबसूरत और प्यारा लगता है.
आखिर मुझे उसकी कमी क्यों खले,
जब हर बार मिलने की उम्मीद दिए वो ढले.
साझ का वक्त हो और साथ हो तुम्हारा,
सर्दी वाले शाम हो और ये ख़ूबसूरत नजारा.
फुर्सत अगर मिलती ढलते सूरज का गम मनाने से,
तो शायद पीछे मुड़कर चाँद की रौशन हंसी देख लेता.
वैसे ये सूरज भी, बड़े मजे से जलता है,
जो देखे उसे उसके हिसाब से ढलता है
कभी समन्दर के आगोश में सिर रख कर
कभी लुढ़कते हुए पहाड़ो में सम्भलता हैं.
ख़्वाबों का हकीकत से कोई फ़साना नहीं रहा,
अब बीएस थक गये, अब और हारने का बहाना नहीं रहा.
सनसेट कविता | Sunset Poem in Hindi | Sunset Kavita
उसे बड़ा अभिमान है,
दुनियाँ में वही ही तो महान है
ऊष्मा का संचार उसी से
जीवों में प्राण उसी से
यकायक तन्द्रा टूट गई
कहीं दूर भीड़ को देखकर
लोग ख़ुशी से झूम रहे थे
उसे डूबता देखकर.
सनसेट कोट्स | Sunset Quotes in Hindi
- स्वयं को कभी कमजोर साबित न होने दें क्योंकि डूबते सूरज को देखकर लोग घरों के दरवाजे बंद करने लगते है.
- जिन्दगी का फ़लसफ़ा भी कितना अजीब है, शामें कटती नहीं और दिन गुजरते जाते हैं.
- शाम ढलते ही जैसे पंछी अपने घोंसले के तरफ लौट आते है, ठीक उसी तरह तन्हाई भी मेरे पास शाम होते ही चली आती है.
इसे भी पढ़े –