शिक्षक दिवस शायरी | Teachers Day Shayari 2024

Best Lines for Teachers in Hindi

गुरु ही एक छोटे से पौधें को सींचकर
वृक्ष बनाते है जो आगे चलकर
सभी को छांव और मीठे फल देता है।
हैप्पी टीचर्स डे


बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सिरपर होता जब गुरू का हाथ
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं


गुरु एक छोटी सी कुटिया में रहकर भी
अपने शिष्य को महल में रहने लायक
बना देता है. ऐसे गुरु को शत-शत नमन.


हर एक शिक्षक एक जैसे नहीं होते है,
कोई बहुत डांटता है तो कोई प्यार
से समझाता है पर दोनों यही चाहते है
कि बच्चे पढ़-लिख कर बने महान और
हम सबका करे जग में नाम.
हैप्पी टीचर्स डे


Best Lines for Teachers From Students in Hindi

क्या दू गुरु दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूँ,
चुका ना पाऊं गुरु का ऋण
अगर जीवन भी अपना दे दूँ.
गुरुवर के चरणों में शत-शत नमन


अपने ज्ञान के दीये हमेशा जलाये रखना,
अज्ञानता के अंधकार से हमें बचाएं रखना,
हम भटक न जाएँ अपने मंजिल के राहों से
गुरूजी कृपा की दृष्टि हम पर बनायें रखना
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं


खींचता था आड़ी टेढ़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया,
ज्ञान का दीप जला मन में
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।
शिक्षक दिवस की बधाई


मैं बड़ा ही भाग्यशाली हूँ,
मुझे आप जैसा गुरु मिला
आपने मेरे जिंदगी को खूबसूरत
और मुझे सफल बनाया है.
Happy Teachers Day 2024


इसे भी पढ़े –

Latest Articles