शिक्षक दिवस शायरी | Teachers Day Shayari 2024

Happy Teachers Day Shayari Status Wishes Message Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में शिक्षक दिवस पर शायरी स्टेटस विशेस मैसेज आदि दिए हुए है.

गुरू का हर व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता है. इस सृष्टि में ज्ञान की बिना इंसान पशु समान है. भारत में प्रतिवर्ष 5 सितंबर का दिन “शिक्षक दिवस” के रूप में मनाया जाता है. कुछ देशों में इस दिन छुट्टी होती है तो कुछ देशों कार्य करने के साथ इसे मनाते हैं. शिक्षक दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करना होता है. स्कूलों और विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता, भाषण, प्रतिस्पर्द्धा, गायन, खेल जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. और बच्चों में पुरस्कार का वितरण भी होता हैं.

Teachers Day Shayari in Hindi

Teachers Day Shayari in Hindi

गुरू ने अज्ञान को मिटाकर ज्ञान से भर दिया,
कांटे भरे राहों को बड़ा आसान कर दिया,
मैंने तो जिंदगी से बहुत थोड़ा चाहा था पर
उन्होंने मेरी झोली में सारा जहाँ भर दिया।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


मैं आपको बता दूँ,
कि गुरू की क्या पहचान है,
इस जहाँ में जो भी ज्ञान दे
वो गुरू के ही समान है.
हैप्पी टीचर्स डे 2024


बन्द हो जाएँ सब दरवाजे,
नया रास्ता दिखाते हैं गुरु,
सिर्फ किताबी ज्ञान नही,
जीवन जीना सिखाते हैं गुरू.
Happy Teachers Day 2024


फूलो से मुस्कुराना सीख लो,
हर दिल में घर बसाना सीख लो,
कामयाबी की राहें आसान हो जाएँगी
विद्वानों को गुरू बनाना सीख लो.
Happy Teachers Day – 5 September, 2024


शिक्षक दिवस पर शायरी

शिक्षक दिवस पर शायरी
शिक्षक दिवस पर शायरी | Shikshak Diwas Par Shayari

जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता हैं वीरों का निर्माण,
जो बनाता हैं इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं


ज्ञान देने वाले गुरू का बंदन है,
उनके चरणों की धूल भी चंदन है.


मानवता का देते हमें ज्ञान,
बनाते हमको सभ्य इंसान,
जिससे करते सही राह की पहचान
ऐसे गुरू की चरणों में शत-शत प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


ज्ञान से इंसान को बेहतर बनाते है गुरू,
जीवन भर कितना कुछ सिखाते है गुरु,
इस कर्ज को कोई उतार नहीं पायेगा
क्योंकि अनमोल खजाना लुटाते है गुरु।
हैप्पी टीचर्स डे 2024


Teachers Day Shayari

Teachers Day Shayari
Teachers Day Shayari | टीचर्स डे शायरी

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,
गुरू का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है.


गुरू बखान में छोटा तो अंबर पड़ जाएँ,
ऐसे गुरू चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करते जाएँ।


हर दिन ज्ञान से गढ़कर
वर्षों तक तराशा है,
शिक्षकों पर गर्व है सबको
पूरे देश की आशा है.
हैप्पी टीचर्स डे


भूलकर भी गुरु का अपमान मत करना,
भूलकर भी शिक्षा का तिरस्कार मत करना,
उस दिन अपनी भूल पर बड़ा पछताओगे
जिस दिन मुसीबतों से लड़ नहीं पाओगे।
Happy Teachers Day 2024


Teachers Day Shayari 2 Line

करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय,
तीन लोक नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोय.
शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर गुरु के चरणों में शत-शत नमन


गुरु के बिना ज्ञान कहाँ मिलता है,
ज्ञान के बिना जीवन का दुःख बढ़ता है.


जीवन की असली पूँजी ज्ञान है,
शिक्षक ही इस ज्ञान की खान है.
हैप्पी टीचर्स डे


ऐसा गुरू जिसको सब अपना रहनुमा बना ले,
ज्ञान ऐसा दे जो जिन्दगी को खुशनुमा बना दे.


शिक्षक सम्मान शायरी | गुरुजनों के सम्मान में शायरी

शिक्षक सम्मान शायरी
शिक्षक सम्मान शायरी | Teacher Honor Shayari | Shikshak Samman Shayari

चट्टानों से हौंसले है हमारे
आसमान से ऊँचे इरादे,
गुरु के ज्ञान की महिमा देखो
मुसीबतों में दम नहीं कि हरा दें.
देशवासियों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


शिष्य पत्थर जैसा होता है,
गुरु गढ़ कर देता है आकार,
ज्ञान से मिटा देते सारे विकार,
गुरू का हमपर है कितन उपकार।
शिक्षक दिवस की बधाई


जीवन में जो ज्ञान लेकर आता है,
बिना स्वार्थ सब देकर जाता है,
जो सच्चाई का सबक सिखलाता है,
वही तो गुरू कहलाता है.
हैप्पी टीचर्स डे


गुरु का पढ़ाना, घंटों तक समझाना,
गलती होने पर डांट फटकार लगाना,
यह शिष्य की भलाई के लिए होता है
क्योंकि उन्हें उसे सफल है बनाना।
गुरु के श्रीचरणों में विनम्र नमन


Latest Articles