Guru Shayari
विद्यार्थी जीवन ( Student Life ) में ही हर इंसान के जीवन की दिशा और दशा निर्धारित हो जाती है. गुरू के द्वारा दिया गया ज्ञान ही पूरा जीवन काम आता है. टीचर की शिक्षा आपके साथ उस वक्त भी रहती है जब आपका साथ हर कोई छोड़ देता है. Teacher का अपमान भूलकर भी नही करना चाहिए. गुरू कृपा से ही इंसान को मोक्ष भी मिलता है.
अक्षर अक्षर हमें सिखाते,
शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते।
गुरू गोविन्द दोउ खड़े, काके लागू पाव,
बलिहारी गुरू आपने, गोविन्द दियो बताय.
Teacher Shayari in Hindi
वाणी शीतल चन्द्रमाम मुख मण्डल सूर्य समान,
गुरू चरनन त्रिलोक है, गुरू अमृत की खान.
Teachers Day Shayari
गुरू गुरूतर मन को करे छिछली परत हटाय,
जइसे सूरज गगन में छन-छन चढ़ता जाय.
मुझ पर मेरे गुरूओं का
प्यार और उनका आशीर्वाद यूँ ही उधार रहने दो,
बड़ा हसीन है ये कर्ज, मुझे कर्जदार रहने दो.
Teachers Day Shayari
शिक्षक दिवस शायरी
गुरू से ही जीवन को आधार मिलता है,
ज्ञान से ही जीवन को आकार मिलता है.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
पड़ा रेत जब लगता है सर पे वो चंदन हो जाता हैं,
पड़े गुरू का हाथ जिस पे उसका जग में बंदन हो जाता हैं.
अंकेश अवस्थी
Teachers Day Shayari
5 September Teachers day 2024 Shayari in Hindi
जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से.
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
पिता जन्म देता महज, कच्ची माटी होय,
गुरूजनों के शिल्प से, मिट्टी मूरत होय.
Teachers Day Shayari
सही क्या है? गलत क्या है? यह सबक पढ़ते हैं आप,
झूठ क्या है? सच क्या है? यह बात समझते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी, राहों को सरल बनाते हैं आप।
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम.
Teachers Day Shayari
Teachers Day Shayari
शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें
नफरत पर विजय है प्यार।
Teacher Shayari
दिया ज्ञान भण्डार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमे.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु की ऊर्जा सूर्य सी,
अम्बर सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा,
नहीं कही आकार
गुरु का सद्सानिध्य ही,
जग में है उपहार
प्रस्तर को क्षण – क्षण
गढ़े, मूरत हो तैयार.
Teachers Day Shayari
धरती कहती है, नदियां कहती है,
अंबर कहते बस यही तराना,
गुरू आप ही वो पावन नूर है
जिनसे रौशन हुआ जमाना।
Teachers Day Shayari
शिक्षक दिवस के अवसर पर,
मेरे गुरू के चरणों में प्रणाम,
मेरे गुरू जी कृपा राखियों
तुझे ही अर्पण मेरे प्राण।
हैप्पी टीचर्स डे
गुरू ज्ञान की दीप की ज्योति से
मन आलोकित कर देता है,
विद्या का धन देकर
जीवन खुशियों से भर देता हैं.
Teacher Shayari
शिक्षक ही ये जिम्मेदारी लेता है,
बुराईयों को दूर भगाता है,
दीप, सूर्य-तारा बन सको तुम
ज्ञान रुपी ऐसा आग जलाता है.
हैप्पी टीचर्स डे
अयोग्य से योग्य बनाते है,
मुसीबतों से लड़ना हमे सिखाते हैं.
हैप्पी टीचर्स डे