शिक्षक दिवस शायरी | Teachers Day Shayari 2024

Happy Teachers Day 2024

जीवन के प्रथम गुरू माता-पिता होते है. टीचर्स डे पर उनका आशीर्वाद जरूर ले. जीवन में जो भी सफ़लता पाते है. उसमें गुरू का विशेष सहयोग होता है. इसलिए जिन गुरूजनों से आपने शिक्षा प्राप्त की है उन्हें शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सम्मानपूर्वक आभार जरूर प्रकट करें। आशा करता हूँ कि इस पोस्ट में दी गई बेहतरीन टीचर शायरी, शिक्ष शायरी, गुरू शायरी, शिक्षक दिवस शायरी, टीचर्स डे शायरी, Techer Shayari, Teachers Day Shayari, Guru Shayari, Shikshak Shayari, Shayari on Teachers Day in Hindi, Shikshak Diwas Shayari, Teachers Day Status in Hindi, Teachers Day Wishes in Hindi, Teachers Day Message in Hindi, Teachers Day Status आपको पसंद आएं होंगे।

बेस्ट टीचर स्टेटस इन हिंदी

हमें इंसान बनाने में नहीं रखते कोई कसर,
हर कदम पर दिखता गुरु के ज्ञान का असर।
गुरुवर के श्री चरणों में शत-शत नमन


ऐ जिंदगी तुझे भी हैप्पी टीचर्स डे,
तूने भी मुझे बहुत कुछ सिखाया है।


ज्ञान देकर मेरे जीवन को बेहतर बनाने वाले
हर शिक्षक हर गुरु के श्री चरणों में सहस्र नमन।
हैप्पी टीचर्स डे 2024


जीवन के प्रथम गुरु माता-पिता को
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
माता-पिता के चरणों में शत-शत नमन


गुरु जीवन के दृढ़ आधार है,
गुरु बिना जीवन में दुख की भरमार है।


टीचर्स डे स्टेटस इन हिंदी

हमारी गलतियां भी हमें बहुत कुछ सिखाती है,
पर शिक्षक दिवस पर बधाई नहीं पाती है.
Teachers Day Shayari


सूरज प्रकाश से प्रकाशित करता हैं,
जीवन को गुरू ज्ञान से प्रकाशित करता है.
हैप्पी टीचर्स डे


ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं,
और गुरू से बड़ा कोई दानी नहीं।
हैप्पी टीचर्स डे


हुनर तराशने का सिलसिला शुरू है,
जीवन में जो कोई सीख दे वही गुरु है.
Happy Teachers Day 2024


Teachers Day Message in Hindi

यदि आप गुरु से अधिक ज्ञान
अर्जित करना चाहते है
तो उसके लिए पात्रता आवश्यक है
और पात्रता समर्पण से प्राप्त होती है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


सबसे अच्छा शिक्षक वही होता है,
जो आपके सवालों का जवाब देने के बजाए,
आपके अंदर स्वयं उत्तर खोजने की,
चिंगारी को जलाने में मदद करता है।
Happy Teachers Day 2024


भावी पीढ़ी का निर्माण
शिक्षक ही करते है,
सबके जीवन में इनका
योगदान अविस्मरणीय है.
हैप्पी टीचर्स डे


उन दोस्तों को शिक्षक दिवस की
हार्दिक शुभकामनाएं,
जो उलटे-सीधे ज्ञान देकर
आलसी और कामचोर बना दिया है.


कहते है काला रंग अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की
जिंदगी बदल देता है.
Happy Teachers Day 2024


Teachers Day Funny Message in Hindi

लड़को को मुर्गा बनाने वाले
और लड़कियों को सिर्फ डांटकर
समझाने वाले आचार्य जी को
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


माँ और पत्नी दोनों ही गुरु है,
माँ कहती है कि पत्नी सिखाती है
और पत्नी कहती है कि माँ सिखाती है,
विनम्रता की पराकाष्ठा है दोनों ही
दोनों ही सिखाने का श्रेय खुद नहीं लेती है.
हैप्पी टीचर्स डे


किस मुंह से मनाऊ टीचर्स डे ग़ालिब,
मुझे तो हर क्लास में मुर्गा बनाया जाता था.
फिर भी हैप्पी टीचर्स डे


Teachers Day Wishes in Hindi

टीचर के बिना जिंदगी वीरान होती है,
सब कुछ होते हुए भी जिंदगी सुनसान होती है,
ज़िंदगी में टीचर का होना बहुत जरूरी है
क्योंकि टीचर की‌ दुआ में ही हर मंजिल आसान होती है।
शुभ शिक्षक दिवस


माता गुरु है, पिता भी गुरु है,
पाठशाला के अध्यापक भी गुरु है,
जिससे भी कुछ सीखा है हमने
हमारे लिए वो हर एक गुरु है.
हैप्पी टीचर्स डे


Latest Articles