Teachers Day Shayari
शिक्षा जीवन को नया आयाम देती है. इसलिए हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए और अपनी यथा शक्ति बच्चों को शिक्षित बनाना चाहिए। शिक्षा से कोई ग़रीब वंचित न रह जाएँ। इसके लिए विभिन्न प्रकार के सरकारी अनुदान, सहायता राशि, मुफ़्त शिक्षा की व्यवास्था आदि है. शिक्षा हर नागरिक का मौलिक अधिकार है. इस पोस्ट में दिए बेहतरीन शायरी को जरूर पढ़े.
यदि जीवन में कोई सच्चा गुरू मिल जाएँ तो जिदंगी की सारी मुसीबतें एक अवसर लगने लगती है. गुरू द्वारा दिया गया ज्ञान इंसान के सोचने और समझने के तरीके को बदल देता है. मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य हासिल करने के लिए हृदय में उत्साह भर जाता है. गुरू और गुरू के द्वारा दिए गये ज्ञान की महत्ता हर युग और काल में बंदनीय होगी.
टीचर स्टूडेंट शायरी इन हिंदी
गुरु का जिसने किया सम्मान है,
उसे जीवन में पग-पग पर मिला मान है,
ज्ञान गुरु का दिया दिव्य प्रसाद है
जिसने ग्रहण किया वही बनता महान है।
शिक्षक दिवस पर गुरु चरणों में नमन
जो जिंदगी की हर मुश्किलों से
हमें ज्ञान देकर लड़ना सिखाते है,
ऐसे ही महान ईश्वर स्वरूप व्यक्ति ही
गुरु और शिक्षक कहलाते है।
हैप्पी टीचर्स डे
Teachers Day Ke Liye Shayari
माटी को सोना बनाते है,
अनहोनी को होना बनाते है,
गुरु होते है बड़े ही महान
उनके चरणों में शत-शत प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हर कदम पर सम्मान हैं गुरु,
मेरे जीवन में भगवान है गुरु,
ईश्वर से मिला वरदान हैं गुरु,
यह सत्य है बड़े महान है गुरु।
Happy Teachers Day 2024
ज्ञान का दीपक गुरु जलाते है,
अंधियारा अज्ञान मिटाते है,
ज्ञान रूपी धन देकर गुरु
प्रगति मार्ग पर हमें आगे बढ़ाते है।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर
गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम:
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे,
जो अच्छा है जो बुरा है उसकी हम पहचान करे।
Teachers Day Shayari
गुरूजी आपकी दुआएं और सर पर हाथ चाहता हूँ,
मैं ज्यादा कुछ नहीं आपका आशीर्वाद चाहता हूँ.
गुरू के बिना ज्ञान कहाँ, ज्ञान बिना मान कहाँ,
गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, सुख की सुख हैं वहाँ.
Teachers Day Shayari
अज्ञान को मिटा कर, ज्ञान का दीपक जलाया हैं,
गुरू कृपा से मैने ये अनमोल शिक्षा पाया हैं.
Teacher Shayari
Shayari on Teachers Day in Hindi
बड़ी कृपा मुझपर भगवान की रही,
तभी तो आप जैसे महान गुरु से मिलाया,
आपने अपना सारा ज्ञान देकर
हमें एक काबिल इंसान बनाया।
हैप्पी टीचर्स डे 2024
5 सितंबर का आया पावन दिन,
जीवन अधूरा होता है गुरु बिन।
शिक्षक दिवस की बधाई
मेरे शरीर का रोम-रोम कहता
बस यही एक सुंदर तराना,
गुरु आप ही वह नूर हो
जिससे रौशन हुआ सारा जमाना।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Special Teachers Day Shayari
शिक्षक होते है ज्ञान की ज्योति,
सदा देते ज्ञान की मोती,
रखे हमेशा बच्चों का ध्यान
नहीं कम होने देते कभी ज्ञान।
हैप्पी टीचर्स डे
मान मिलता है, सम्मान मिलता है
ज्ञान मिलता है, वरदान मिलता है
शिक्षक के आशीर्वाद से ही जीवन में
सफलता का हर मुकाम मिलता है।
आपको और आपके पूरे परिवार को
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Shikshak Diwas Shayari 2024 in Hindi
सत्य का पाठ जो पढ़ाएँ वही सच्चा गुरू कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसन बनाये वही सच्चा गुरू कहलाये.
जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है।
Shikshak Diwas Shayari
गुरू में वो शक्ति हैं जो कुछ भी कर सकती हैं,
ज्ञान ही हैं जो बाटने पर बढ़ती हैं.
लक्ष्य प्राप्त कर सकू, आपने मुझे इस योग्य बनाया,
जब महसूस किया मैंने हारा,
आपका दिया ज्ञान बहुत काम आया… गुरु को मेरा नमन.
Shikshak Diwas Shayari
गुरू जो सीखता है उसे सीख लो
वरना वक्त की मार खाओगे,
जो शिक्षा गुरू मुफ्त में देते है,
उसे हाथ जोड़कर मांगने से भी न पाओगे।