गुरू शायरी स्टेटस | Guru Shayari Status Quotes in Hindi

Guru Shayari Status Quotes Thoughts Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में गुरू शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मैसेज इमेज आदि दिए हुए है।

हर व्यक्ति के जीवन में गुरू का महत्व था, है और भविष्य में रहेगा। माँ-बाप हर इंसान के प्रथम गुरू होते है. सीखने की शुरूआत यही से होती है. धीरे-धीरे जब हम बड़े होते है तो जीवन में महान और बड़े कार्यों को करने के लिए एक महान गुरू की आवश्यकता होती है. जिसके ज्ञान के द्वारा जीवन की दिशा और दशा उन्नति, शन्ति, सुख की तरफ मुड़ जाएँ वही सच्चा गुरू होता है. इस पोस्ट में दिए शायरी आप शिक्षक दिवस ( Teachers’ Day ) और गुरू पूर्णिमा ( Guru Purnima ) पर शेयर करके गुरू के प्रति प्रेम को प्रकट कर सकते है.

जीवन में जिससे भी ज्ञान या अनुभव रुपी ज्ञान प्राप्त हो उसे गुरू के समान समझना चाहिए। ज्ञान देने वाले का गुरू की तरह सम्मान करना चाहिए। कई बार हमारे भाई-बहन, मित्र, परिवार के सदस्य, रिश्तेदार हमारा मार्गदर्शक बनकर सफलता के शिखर तक पहुंचाते है. तब ये हमारे लिए गुरू और ईश्वर के सम्मान हो जाते है. गुरूदेव शायरी, शिक्षक दिवस पर शायरी, मोटिवेशनल गुरू शायरी, Guru Motivational Shayari in Hindi, Guru Inspirational Shayari in Hindi, गुरू महिमा पर शायरी जरूर पढ़े.

Guru Shayari in Hindi

गुरू की महिमा का बखान कौन कर पायेगा,
गुरू के दिये ज्ञान का ऋण कौन भर पायेगा,
भगवान से भी बड़ा गुरू को माना जाता है
गुरू बिना जीवन का अंधकार कौन हर पायेगा।
दुनियाहैगोल


जिनके संरक्षण में हम
विद्या अध्ययन करते हैं शुरू
वो हैं जीवन के पथ प्रदर्शक
हमारे परम् पूज्य गुरु ।।
वेदप्रकाश वेदांत


गुरू के लिए शायरी

गुरुवर की महिमा निराली है
उनका मन चंदन की डाली है
हम फूल हैं उनके उपवन के
वो इस उपवन के माली हैं ।।
वेद प्रकाश वेदांत


गुरू शिष्य शायरी

हर युग हर सदी में गुरू के आगे
शिष्य अपना सिर झुकायेगा,
गुरू का सम्मान करने वाला
सफलता का शिखर पायेगा।
दुनियाहैगोल


गुरू की तारीफ़ शायरी

ज्ञान की रोशनी में
नहलाते हैं आप
जीवन जीने की कला
सिखाते हैं आप
जब भी किसी उलझन
में पड़ जायें हम
ईश्वर सदृश राह
दिखाते हैं आप ।।
वेदप्रकाश वेदांत


अज्ञानता ना जाने कितने
मुसीबतों को जिंदगी में लाती है,
गुरू ज्ञान रूपी तलवार उन
मुसीबतों को चीर डालती है।
दुनियाहैगोल


Guru Status in Hindi

गुरू कृपा होती है तो कोई हरा नहीं पाता है,
मुसीबत कितना भी बड़ा हो डरा नहीं पाता है।


गुरू कृपा से ही जीवन में प्रकाश मिलता है,
जिंदगी में सफलता का आकाश मिलता है।


उसके जीवन का अध्याय शुरू नहीं होता है,
जिसके जीवन में एक सच्चा गुरु नहीं होता है।


गुरू के लिए स्टेटस

कुछ इस तरह परम पूज्य गुरू जी का प्यार मिला है,
जिंदगी को जन्नत बनाने वाला ज्ञान का भंडार मिला है.


परम पूज्य गुरू जी आप ही मेरे जीवन के सार है,
मेरे हर सफलता और प्रसिद्धि के आधार है.


गुरू के लिए दो शब्द

पूज्य गुरु जी ने ऐसा ज्ञान दिया,
मानो ईश्वर ने कोई वरदान दिया।


ज्ञान ही जीवन का सबसे बड़ा धन होता है,
जिसे मेरे पूज्य गुरू जी ने मुफ़्त में दे दिया है.


Guru Quotes in Hindi

एक गुरू के लिए सबसे बड़ी गुरु दक्षिणा
यह होती है कि उसका शिष्य ज्ञान ग्रहण
करने में खुद को इस तरह समर्पित कर दे
कि गुरू का मन प्रसन्न हो जाये।


अधिकत्तर लोग अपने जीवन में
गुरु के महत्व को समझ नहीं पाते है,
गुरु का उपहास और मजाक उड़ाते है
ऐसे लोग ही असफ़लता पर असफलता
पाते है।


किसी ज्ञानी व्यक्ति को अपना
सम्मान देने में और गुरु बनाने में जरा
भी संकोच ना करे। क्योंकि वो आपको
कुछ ना कुछ ज्ञान जरूर देगा जो कि
अनमोल होगा।


गुरु शायरी

मुसीबतों का अंधकार छाये
और कुछ भी दिखाई ना दे
तो गुरु की शरण में चले जाना
जब खुद की आवाज सुनाई ना दे।


अज्ञानता इंसान को बड़ा डराता है,
गुरू अपने ज्ञान से डर से हराता है,
गुरू हृदय के अंधकार को मिटाता है,
गुरू ही ईश्वर की अनुभूति कराता है।


गुरू माँ-बाप होते है,
गुरू प्रकृति होता है,
गुरू भगवान होते है,
गुरु स्वयं का हृदय होता है।


गुरू स्टेटस

कुछ इस तरह गुरू ने सिर पर हाथ फेरा,
उत्साह भरा, फिर बदल गया किस्मत मेरा


किस्मत अपने किस्मत पर रोती है,
जब सच्चे गुरु की कृपा नही होती है।


गुरू पर अनमोल विचार

इंसान के अंदर ईश्वर तत्व होता है,
जो उस ईश्वर तत्व को अपना गुरु बना लेता है,
वो फिर इस दुनिया में चमत्कार कर देता है,
इतिहास और सोच को बदल देता है।


अगर गहराई से सोचे तो
हर कोई किसी न किसी का
गुरू होता है और हर कोई
किसी ना किसी का शिष्य
होता है।


राजनीतिक गुरु शायरी

सफल नेतृत्व कैसे करते है सच्चे नेता दिखा देते है,
संदेह और दुविधा की सारी लकीर को मिटा देते है,
राजनीति के इस मुकाम पर पहुंचा हूँ गुरू कृपा से
अज्ञानी शिष्यों को भी अपना हर हुनर सिखा देते है.


राजनीतिक गुरू बड़े ही मुश्किल से मिलते है,
क्योंकि हर नेता पर कुछ दाग लगे मिलते है.


गुरू के सम्मान में दोहे

गुरु बिन ज्ञान न उपजै गुरु बिन मिलै न मोक्ष
गुरु बिन लखै न सत्य को गुरु बिन मिटै न दोष


गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय


सब धरती कागज करूँ, लिखनी सब बनराय
सात समुद्र की मसि करूँ, गुरु गुण लिखा न जाय


2 Line Guru Shayari

गुरू की कृपा का मैं हरदम बखान करूंगा,
गुरू ही ईश्वर है इस सच को स्वीकार करूंगा।


परिश्रम सब करते है सफलता सबके हिस्से में नहीं आई,
जिन्हें गुरू कृपा मिला सफलता उन्हीं के हिस्से में आई.


गुरू शायरी हिंदी

आप ही के सानिध्य में
मेरे बने हैं बिगड़े काम
हे धरती के ईश्वर तुम्हें
है बारम्बार प्रणाम …!!
वेदप्रकाश वेदांत


आचार विचार संस्कार और
सदाचार का पाठ पढ़ाते हैं
वो गुरु हमारे ईश्वर सदृश हैं
जो ज्ञान चक्षु को बढ़ाते हैं ।।
वेदप्रकाश वेदांत


गुरू शायरी हिंदी में

गुरुवर आपने निज धर्मों पर
चलना हमें सिखाया है
संस्कार और नैतिक आचरणों
में ढलना हमें सिखाया है
डांट फटकार लगाकर हमको
पथ भ्रमित होने न दिया
हर परिस्थिति में धैर्य रखना और
संघर्षों से लड़ना हमे सिखाया है.
वेदप्रकाश वेदांत


निश दिन हम शीश झुकायें
गुरुवर आपके चरणों में
ऊँचा मुक़ाम छुआ है हमने
रहकर आपके शरणों में ।।
वेदप्रकाश वेदांत


गुरू बिना ज्ञान नहीं शायरी

इसमें गुरू शायरी, गुरू स्टेटस, अध्यापक शायरी, सर जी शायरी, टीचर शायरी, शिक्षक शायरी, आचार्य शायरी, प्राचार्य शायरी, Teacher Shayari, Adhyapak Shayari, Shikshak Shayari, Aachary Shayari, Prachary Shayari, Guruji Shayari, Teachers Day Shayari, Guru Purnima Shayari आदि दिए हुए है.

ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं,
ज्ञान के बिना कोई सम्मान नहीं,
गुरू ही जीवन के आधार है
गुरू बिना कोई ज्ञान नहीं।


ठोकरों को खाने के बाद भी
इंसान सम्भलता नहीं है,
किताबें चाहे जितनी पढ़ लो पर
गुरू बिना ज्ञान मिलता नहीं है.


Guru Shayari

कितना मैं करूँ बखान
गुरुवर हैं ज्ञान की खान
शिष्यों में जो ऊर्जा भर दें
वो विद्या मंदिर के हैं शान ।।
वेदप्रकाश वेदांत


गुरू पर शायरी

हम कुम्भलाये पौधों को
माली बन आपने सींचा है
विद्यालय का ये प्रांगण
इक हरा भरा बगीचा है
हर धर्म-मज़हब के लिए
बिछाया एक गलीचा है
आपकी नज़रों में गुरुवर
न कोई ऊँचा न नीचा है ।।
वेदप्रकाश वेदांत


Shayari on Guru

हृदय से वंदन करते हैं हम
हे परम् पूज्य गुरुवर ज्ञानी
कोई भूल हुई तो माफ़ करो
हम सब हैं बालक अज्ञानी
जीवन सफल हुआ हमारा
सानिध्य आपका पाकर
अपने श्री चरण हमारे
रख दो मस्तक पर लाकर ।।
वेदप्रकाश वेदांत


विद्या ज्ञान और वैभव में
गुरुवर आप महान हैं
हम अबोध बालकों के
आप ही दुनियाँ ज़हान हैं
निज आदर्शों पर चलकर
हम पाते ऊँचा मुकाम हैं
आपके आशीर्वचनों से ही
हम दुनियाँ में करते नाम हैं ।।
वेद प्रकाश वेदान्त


गुरू पर दोहा

गुरु को सिर रखिये, चलिये आज्ञा माहिं
कहैं कबीर ता दास को, तीन लोकों भय नाहिं


गुरु कुम्हार शिष कुंभ है, गढ़ि – गढ़ि काढ़ै खोट
अन्तर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट


कबीरा ते नर अन्ध है गुरु को कहते और
हरि रूठे गुरु ठौर है गुरु रुठै नहीं ठौर


Guru Thoughts in Hindi

शिष्य एक पत्थर के समान होता है जिसे गुरु रुपी शिल्पकार अपने ज्ञान के हुनर से गढ़ता है. कमजोर पत्थर टूट जाते है और उनकी पहचान खो जाती है. मजबूत पत्थर जो उस चोट का सह लेते है उन्हें हर जगह पूजा जाता है. सम्मान दिया जाता है. अपने परम पूज्य गुरू पर विश्वास रखते हुए. हर व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ना चाहिए.

गुरू की प्रसन्नता ही
शिष्य के लिए वरदान है,
और गुरू का क्रोध ही
शिष्य के लिए अभिशाप है.


Guru Wishes in Hindi

परम पूज्य गुरू जी के श्री चरणों
को छूकर कोटि-कोटि प्रणाम करता हूँ
अपने इस शिष्य को अपना अमूल्य
आशीर्वाद देकर कृतार्थ करें.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


Guru Message in Hindi

मैं अपने गुरूजनो, परिवार, मित्रों, रिश्तेदारों,
से कुछ ना कुछ सीखा है. कोई ना कोई ज्ञान
प्राप्त किया है. मेरे जीवन से जुड़े हर व्यक्ति
को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


गुरू शिष्य स्टेटस

गुरू-शिष्य परम्परा को जब याद किया जाएगा,
वीर एकलव्य का नाम सबसे पहले लिया जाएगा।


जो इंसान किसी का शिष्य नहीं बन पाता है,
वो जीवन में किसी का गुरु भी नहीं बन पाता है.


गुरू सुविचार

गुरू का आशीर्वाद से ही
शिष्य सफलता की कहानी गढ़ता है,
जिसे अब तक कोई नहीं जानता था
उसे अब पूरा विश्व पढ़ता है.


माँ-बाप का ज्ञान अनुभव पर
आधारित होता है, लेकिन ये ज्ञान
जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
माँ-बाप को गुरू की तरह माने और
उनके अनुभव से ज्ञान प्राप्त करें।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles